Kele Ke Ped Mein Doodh Chadhane Ke Labh: हिन्दू धर्म में कई पेड़ और पौधों को पूजनीय माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इन पेड़ और पौधों की पूजा से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। ठीक ऐसे ही इन्हीं पेड़ों में से एक है केले का पेड़ जिसकी पूजा का बहुत महत्व है। साथ ही, केले के पेड़ को ज्योतिष शास्त्र में भी विशेष स्थान प्राप्त है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि केले के पेड़ की पूजा करने के साथ ही उसमें दूध डालने से भी कई लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं उन लाभों के बारे में विस्तार से।
केले के पेड़ में दूध डालने से धन बाधित करने वाले दोष दूर हो जाते हैं। घर की आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है। तंगी, अधिक खर्च, कर्ज, धन हानि, अटका हुआ पैसा आदि समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें- क्या चप्पल पहनकर नहाना सही है?
केले के पेड़ में गुरु ग्रह का वास माना गया है। ऐसे में केले के पेड़ की पूजा के दौरान अगर उसमें दूध डाला जाए तो इससे गुरु ग्रह की पूजा स्वतः ही हो जाती है और कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत बनती है।
केले के पेड़ में भगवान विष्णु स्थापित हैं। ऐसे में केले के पेड़ की पूजा के दौरान अगर उसमें दूध चढ़ाया जाए तो इससे भगवान विष्णु की कृपा घर पर बनी रहती है और घर में भगवान विष्णु का वास स्थापित होता है।
केले के पेड़ में दूध डालने से नौकरी में तरक्की मिलती है। व्यापार में तेजी आती है और व्यापार फलने-फूलने लगता है। इसके अलावा, वैवाहिक जीवन में भी मधुरता का वास होता है। खुशहाली का आगमन होता है।
इसे भी पढ़ें-क्या घर में मकड़ी का जाला होना होता है अशुभ?
आप भी सी लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान कते हैं कि आखिर केले के पेड़ में दूध चढ़ाने से क्या होता है और क्या हैं इससे मिलने वाए लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।