herzindagi
feng shui tips for love marriage hindi

वैवाहिक जीवन में बहार ले आएंगे ये फेंगशुई टिप्स

आपकी शादीशुदा जिंदगी में अगर कोई समस्या चल रही है, तो आपको भी इन फेंगशुई टिप्स को जरूर आजमा कर देखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-11-17, 17:31 IST

जीवन में सुख-समृद्धि तब ही आ सकती है, जब कपल्‍स के बीच में प्रेम हो। यदि घर में क्लेश होगा और आपसी संबंध खराब होंगे, तो इस बात का संकेत होता है कि आपके जीवन को नकारात्‍मक ऊर्जा ने घेर रखा है। ऐसे में आपको फेंगशुई के कुछ बेहद आसान टिप्‍स को अपना कर देखना चाहिए, जो आपके वैवाहिक जीवन को खुशियों से भर देंगी।

हमें यह टिप्स फेंगशुई एक्सपर्ट डॉक्टर शेफाली गर्ग बता रही हैं। अगर आपके वैवाहिक जीवन में भी कोई समस्या है तो आपको भी इन टिप्‍स को एक बार जरूर आजमा कर देखना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- घर में चाहिए खुशहाली तो फौरन अपनाएं ये फेंगशुई टिप्स

lucky feng shui tips for love marriage and prosperity

  • शादी में अगर प्रॉब्लम आ रही है तो आपको सबसे पहले अपने बेडरूम में बेड की पोजीशन देखनी चाहिए। आपको न तो बेड को एकदम कमरे के किनारे पर रखना चाहिए और न ही दीवार से सटा कर रखना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार एक शादीशुदा कपल के रूम में बेड को इस तरह से रखें कि आप चारों दिशा से उस पर बैठ सके। यह संकेत देता है कि पति-पत्‍नी दोनों ही रिश्ते में एक बराबर हैं।
  • फेंगशुई के हिसाब से बेड में हेडबोर्ड नहीं होना चाहिए। अगर आप बेड में हेडबोर्ड चाहती भी हैं, तो वह सॉलिड लकड़ी का होना चाहिए। दरअसल, लकड़ी एक प्राकृतिक तत्व होता है, जो बेड में सोने वाले को पॉजिटिव एनर्जी देता है।
  • फेंगशुई के हिसाब से आपको कभी भी अपने बेडरूम में फिश एक्वेरियम( फिश एक्वेरियम वास्‍तु टिप्‍स) नहीं रखना चाहिए। ऐसी मान्‍यता है कि बेडरूम में पानी से जुड़ी कोई भी चीज आपके आपसी प्रेम को कम करती हैं क्योंकि पानी में चीजें घुल जाती हैं।
  • फूल और पेड़ दोनों को ही फेंगशुई में प्रेम का प्रतीक माना गया है। अगर आप अपने बेडरूम में फूल और इंडोर प्लांट्स रखती हैं, तो यह आपके प्रेम को बढ़ाते हैं। वहीं मुरझाए हुए फूल और पेड़ आपके प्‍यार को खत्म कर देते हैं।
  • फेंगशुई के आधार पर कभी बेडरूम में 2 शीशे नहीं लगाने चाहिए। और शीशा ऐसे स्थान पर नहीं लगा होना चाहिए जहां, पर आपका प्रतिबिंब उसमें नजर आए। यह आपके अंदर निगेटिव एनर्जी भरता है।
  • आपको अपने पार्टनर के साथ आपसी प्यार बढ़ाने के लिए घर पर हर चीज दो के जोड़े में रखने चाहिए। जैसे अगर आप घर में कोई प्लांट लगा रही हैं, तो 2 के जोड़े में ही रखें। ऐसा करने से कपल्स के बीच में प्यार बढ़ता है।

इसे जरूर पढ़ें- धन के लिए फेंगशुई टिप्स

lucky feng shui tips

  • फेंगशुई के अनुसार आपको बेडरूम के अंदर टीवी, रेडियो और लैपटॉप नहीं रखना चाहिए। यदि आप ऐसा करती हैं, तो पार्टन को आप एटेंशन नहीं दे पाएंगी। यहां तक कि आपको बेडरूम के अंदर बहुत ज्यादा मोबाइल का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए।
  • कई लोग बेडरूम के साथ ही अटैच्ड ड्रेसिंग रूम भी बनवाते हैं, मगर फेंगशुई के हिसाब से आपका बेडरूम से किसी दूसरे रूम को कभी भी अटैच नहीं करवाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जिनके बेडरूम से कोई रूम अटैच होता है उन्हें संतान सुख प्राप्त करने में मुश्किलें आती हैं।
  • कभी भी घर के बाथरूम को साउथ वेस्ट एरिया में नहीं बनवाएं क्योंकि यह कॉर्नर प्रेम का प्रतिनिधित्व करता है। यदि इस कॉर्नर पर बाथरूम होता है, तो इससे आपकी लव लाइफ ( लव लाइफ वास्‍तु टिप्‍स) खराब होती है।
  • अगर आप विवाह से पूर्व किसी और से प्रेम करती थीं, तो अपने पास से या फिर बेडरूम से उस व्यक्ति से जुड़ी कोई भी चीज न रखें। इससे भी पार्टनर के साथ पूरी तरह से ईमानदार होने में आपको दिक्कत महसूस हो सकती है।
  • आपको अपने बेडरूम में रेड, पिंक या फिर मल्टी कलर की मोमबत्तियां जरूर रखनी चाहिए क्योंकि इससे आपके अंदर प्रेम भावना का विस्तार होता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।