टीवी पर दर्जनों टीवी सीरियल्स आते हैं, जिनमें से कुछ दर्शकों के दिल के बेहद करीब हो जाते हैं। इन टीवी सीरियल्स के मुख्य किरदार भी दर्शकों के जीवन का एक अटूट हिस्सा बन जाते हैं, ऐसे में जब कभी सीरियल के मुख्य किरदार बदले जाते हैं तो दर्शकों की भी भावनाएं भी नए कलाकारों के लिए बदल जाती हैं, जिसका सीरियल पर कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
आज हम आपको टीवी के कुछ ऐसे ही टॉप सीरियल्स के बारे में बताएंगे, जिनके मुख्य किरदारों को बदला गया और फिर उन पर क्या असर पड़ा।
इसे जरूर पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री की टॉप 10 एक्ट्रेस के बारे में जानें
कसम से
वर्ष 2006 में आया यह टीवी सीरियल 3 वर्ष यानि कि साल 2009 तक ऑन एयर रहा। इस टीवी सीरियल की मुख्य किरदार 'बानी' थी और इस किरदार को निभा रही थीं एक्ट्रेस प्राची देसाई। मगर वर्ष 2008 में फिल्म 'रॉक ऑन' के आने के बाद प्राची देसाई ने इस सीरियल को गुड बाय कह दिया और बॉलीवुड की ओर अपने करियर का रुख मोड़ लिया। प्राची की जगह फिर इस किरदार को निभाने के लिए एक्ट्रेस गुरदीप कोहली को लिया गया। मगर इस भूमिका में लोगों ने उन्हें ज्यादा पसंद नहीं किया।
इसे जरूर पढ़ें: जानें कौन हैं ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स
क्योंकि सास भी कभी बहू थी
आज भी जब इंडियन टेलीविजन के ऐतिहासिक टीवी सीरीयल्स की बात की जाती है, तो उसमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का जिक्र जरूर मिल जाता है। इस टीवी सीरियल की मुख्य किरदार तुलसी विरानी थीं। तुलसी के किरदार में जान फूंकी थी पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने। 8 वर्ष तक प्रसारित किए गए इस टीवी सीरियल में स्मृति ईरानी ने वर्ष 2007 तक काम किया, मगर फिर स्मृति की जगह गौतमी कपूर को इस किरदार के लिए लिया गया। बताया जाता है कि स्मृति ने इस टीवी सीरियल को इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर से उनका मनमुटाव हो गया था। हालांकि, दोनों ही अब एक दूसरे की अच्छी दोस्त हैं। स्मृति के जाने के बाद यह शो भी बहुत दिन तक नहीं चल पाया।
बालिका वधू
चर्चित टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में मुख्य किरदार आनंदी का था। इस टीवी सीरियल में छोटी आनंदी का किरदार एक्ट्रेस अविका गौड़ ने निभाया था। वहीं बड़ी आनंदी का किरदार एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने निभाया था। प्रत्युषा ने बिग बॉस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए इस टीवी सीरियल को अलविदा कह दिया था। तब आनंदी की भूमिका के लिए तोरल रासपुत्रा को लिया गया था। तोरल को भी आनंदी के किरदार में बहुत अधिक पसंद किया गया था। यह टीवी सीरियल एक बार फिर से नई स्टार कास्ट के साथ टेलीकास्ट किया जा रहा है।
भाभी जी घर पर हैं
'भाभी जी घर पर हैं' एक कॉमेडी टीवी सीरियल है। इस सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार पहले एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने निभाया था, मगर बाद में में शिल्पा शिंदे और शो के प्रोड्यूसर के बीच मनमुटाव होने की वजह से शिल्पा को शो से बाहर कर दिया गया था। शिल्पा के जाने के बाद इस शो में अंगूरी भाभी का किरदार एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे की झोली में आ गिरा। इस किरदार को शुभांगी बहुत ही खूबसूरती से निभा रही हैं। आपको बता दें कि अब इस शो में अनीता भाभी की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी शो को अलविदा कह दिया है। अब अनीता भाभी का किरदार सौम्या की जगह नेहा पेंडसे निभा रही हैं। इस टीवी सीरियल को दर्शकों का आज भी उतना ही प्यार मिल रहा है।
साथ निभाना साथिया
इस टीवी सीरियल को भी बहुत पसंद किया था। टीवी सीरियल में गोपी बहू का मुख्य किरदार एक्ट्रेस जिया मानेक ने निभाया था। कुछ वक्त बाद जिया को इस शो से यह कह कर बाहर कर दिया गया था कि उनका व्यवहार अच्छा नहीं है। फिर जिया की जगह पर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य को लाया गया। हालांकि, गोपी बहू के बदलने के बाद भी यह सीरियल काफी पसंद किया गया। यह टीवी सीरियल एक बार दोबारा भी शुरू हुआ है, मगर इसके लगभग सभी किरदार बदल चुके हैं।
उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों