'Kyunki Saas...' Actors Then and Now: 25 साल बाद इतने बदल चुके हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के ये 10 एक्टर्स, कोई हुआ बूढ़ा तो किसी का बदला हुलिया...पहचानना भी हुआ मुश्किल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Old and New Photos: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 फिर से टीवी पर लौटने वाला है। इस शो के एक्टर्स अब पूरी तरह से बदल चुके हैं। 25 सालों में कई स्टार्स तो बूढ़ हो चुके हैं और कुछ का तो हुलिया इतना बदल चुका है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो चुका है। आइए देखें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी की स्टारकास्ट का बदला लुक...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-25, 15:07 IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Old and New Photos

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Then and Now Photos: टीवी का पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने दौर में पूरे 8 साल तक चला। बालाजी टेलीफिल्म्स का यह टॉप सीरियल एक बार फिर टीवी पर 25 सालों के बाद वापसी करने जा रहा है। 25 सालों में क्योंकि सास भी कभी बहू थी के एक्टर्स पूरी तरह से बदल चुके हैं। कोई बहुत बूढ़ा हो चुका है, तो कोई जवान। कितने एक्टर्स को तो अब पहचानना भी मुश्किल हो चुका है। आइए देखें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी के स्टार की पुरानी और लेटेस्ट फोटोज...

स्मृति ईरानी (Smriti Irani)

Smriti Irani

'क्योंकि...' में तुलसी का लीड रोल निभाने वाली स्मृति ईरानी काफी बदल चुकी हैं, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में उनके लिए उतना ही प्यार है। उनके लुक में ज्यादा फर्क नहीं आया है।

अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay)

Amar Upadhyay

अमर उपाध्याय को क्योंकि...' से काफी फेम मिला। अब वह पार्ट 2 में भी मिहिर विरानी के आईकॉनिक किरदार में फिर से नजर आने वाले हैं। खास बात है कि अमर पहले से और भी ज्यादा यंग दिखने लगे हैं।

रोनित रॉय (Ronit Roy)

Ronit Roy

'कसौटी जिंदगी की' में मिस्टर बजाज और 'क्योंकि..' में मिहिर विरानी का किरदार निभा चुके रोनित रॉय अब एक बड़ा नाम बन चुके हैं। रोनित रॉय पहले से भी ज्यादा हैंडसम दिखने लगे हैं। उम्र का उन पर कोई असर ही नहीं दिखता।

जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya)

Jaya Bhattachary

जया भट्टाचार्य ने इस आइकॉनिक सीरियल में पायल मेहरा का निगेटिव रोल निभाया था। इनकी शादी मिहिर से होने थी, लेकिन हो नहीं पाई। जया अब काफी अलग दिखने लगी हैं। उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)

Karishma Tanna

करिश्मा ने 'क्योंकि...' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले। हालांकि, करिश्मा तन्ना का लुक इतना बदल चुका है कि बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने कभी इस शो में भी काम किया था।

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

Mandira Bedi

मंदिरा बेदी ने इस सीरियल में नेगेटिव रोल प्ले किया था। मंदिरा के किरदार को शादीशुदा मिहिर से ही प्यार हो गया था। आज मंदिरा अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, उनका लुक पूरा बदल गया है।

मौनी रॉय (Mouni Roy)

Mouni Roy

बहुत कम लोगों को ही याद होगा कि 'क्योंकि..' में मौनी भी थीं। मौनी रॉय के फैंस भी उनके पुराने फोटोज देखकर हैरान रह जाएंगे। एक्ट्रेस ने इतने सालों में खुद को काफी ग्रूम कर लिया है।

अपरा मेहता (Apara Mehta)

Apara Mehta

अपरा मेहता ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर की मां और तुलसी का सास का किरदार निभाया था। उस वक्त अपरा मेहता काफी जवान हुआ करती थी। अब उनकी उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है।

केतकी दवे (Ketki Dave)

Ketki Dave

केतकी दवे ने इस सीरियल में दक्षा बेन का किरदार निभाया था। ये मिहिर की बहन थीं। केतकी दवे अब काफी अलग दिखती हैं।

गौरी प्रधान (Gauri Pradhan)

Gauri Pradhan

गौरी प्रधान को इस सीरियल से काफी फेम मिला था। एक्ट्रेस उस वक्त काफी छोटी थीं। अब गौरी प्रधान पहले से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं।

यह भी देखें-क्या कर रही हैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल की ये बहुएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP