16 साल बाद फिर छिड़ी कोमोलिका और प्रेरणा में जंग, लोगों ने पूछा मिस्टर बजाज का हाल

Kasautii Zindagii Kay: यूट्यूब इंडिया के एक ऐड ने 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल की पुरानी यादों को फिर से जिंदा कर दिया है। हाल ही में उनके एक ऐड में कोमोलिका और प्रेरणा फिर से साथ में नजर आईं। वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आइए देखें...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-16, 17:57 IST
kasautii zindagii kay shweta tiwari urvashi dholakia reunite as komolika prerna advertisement for youtube gone viral

Kasautii Zindagii Kay Shweta Tiwari Urvashi Dholakia Reunite: 'कसौटी जिंदगी की' टीवी सीरियल अपने समय का सबसे हिट शोज हुआ करता था। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि आज ही बच्चे-बच्चे की जुबान पर इसके सभी करेक्टर्स का नाम है। इस सीरियल में आपको प्रेरणा और कोमोलिका के बीच की लड़ाई तो अच्छे से याद होगी।

श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया ने अपने 16 साल पुराने किरदारों को फिर से जिंदा करके अपने फैंस को वही पुरानी वाइब दी है। हाल ही में उन्होंने एक एड शूट किया है, जिसके लिए उन्होंने अपने पुराने फेमस कैरेक्टर्स का मजाक उड़ाया। वीडियो में कोमोलिका प्रेरणा से स्टाइलिंग टिप्स मांग रही है। श्वेता और उर्वशी का ये अंदाज फैंस को खूब लुभा रहा है। उनका ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

कोमोलिका ने की प्रेरणा के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ

वीडियो क्लिप में, कोमोलिका प्रेरणा के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करती नजर आ रही हैं। साथ ही कोमोलिका कहती हैं, "कैटफाइट्स तो बस महिलाओं का एक ढोंग है, जिसे मेल इगो को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है।" इस पर प्रेरणा यानी श्वेता कहती हैं, "सभी ये बात जानते हैं कि एक क्लियर लेडी और संकोच करने वाली महिला के बीच कभी दोस्ती नहीं हो सकती।" इसके बाद प्रेरणा कोमोलिका से पूछती हैं, "क्या काम है तुम्हें मुझसे।" इस पर कोमोलिका उनसे साड़ी में जलवा बिखरने के टिप्स मांगने लगती है।

यूट्यूब इंडिया के ऐड ने खींचा ध्यान

बता दें कि कोमोलिका और प्रेरणा का ये मिलन यूट्यूब इंडिया के ऐड के लिए करवाया गया था। यूट्यूब इंडिया के ऐड की हर तरफ तारीफ हो रही है। ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 16 साल पुराने इस शो की मेकर एकता कपूर ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत अच्छा।"

फैंस ने ली जमकर मौज

YouTube इंडिया का ये ऐड फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। वीडियो पर फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह यूट्यूब द्वारा अपने विज्ञापन अभियानों में किया गया अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।" वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "कोमोलिका को किसी फैशन टिप्स की जरूरत नहीं है, वह हर समय शो स्टॉपर होती है।"

यह भी देखें-कसौटी जिंदगी के बाद उर्वशी ढोलकिया को नहीं मिला काम, जानें कारण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP