Style DIY: साड़ी में हैवी लुक पाने के लिए एक्ट्रेसेस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

Style DIY: साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आता हैं लेकिन अगर आप साड़ी में हैवी लुक पाना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेसेस के इन साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं और ये साड़ी लुक आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगी ।
actresses inspired saree look
साड़ी में एवरग्रीन फैशन है और कई सारे खास मौकों पर महिलाएं इसे स्टाइल करना पसंद करती हैं। साड़ी आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगी लेकिन, अगर आप साड़ी में हैवी लुक पाना चाहती हैं तो आप बॉलीवुड इन एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक आपके लुक को रॉयल और स्टाइलिश बनाने में मदद करेगी और अगर आप इस तरह साड़ी स्टाइल करेंगी तो आप ब्यूटीफुल भी नजर आएंगी।

एक्ट्रेस की तरह स्टाइल करें ज्वेलरी

साड़ी में हैवी लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की तरह साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने हाल्टर नेक डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी साड़ी स्टाइल की है। इस ब्लाउज में बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ है। वहीं इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ज्वेलरी में रिंग और हैवी झुमके स्टाइल किए हैं साथ ही हाथों में कंगन वियर किए हैं। साड़ी में हैवी लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं और इस तरह आपका लुक भी खूबसूरत नजर आएगा।

साड़ी में हैवी लुक पाने के लिए एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के लुक से भी आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने येलो कलर की फ्लोरल साड़ी स्टाइल की है और इस साड़ी को एक्ट्रेस ने स्लीवलेस स्ट्रेप वाले ब्लाउज स्टाइल किया है साथ ही एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ झुमके स्टाइल किए हैंऔर हाथों में कंगन स्टाइल किए हैं। अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए एक्ट्रेस ने बन हेयर स्टाइल बनाया हुआ है और बालोंपर फ्लावर्स लगाएं हैं जो एक्ट्रेस के लुक को रॉयल टच दे रहा है। आप इस तरह साड़ी में हैवी लुक पाने के लिए एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Saree Styling For Winter Season: ठंड में साड़ी पहनने के ये 3 परफेक्ट तरीके, आपको रखेंगे कम्फर्टेबल और लुक बनाएंगे स्टाइलिश

एक्ट्रेस की तरह स्टाइल करें साड़ी

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एम्ब्रॉयडरी वर्क वली साड़ी स्टाइल की है और साड़ी को बिना स्ट्रेप वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। एक्ट्रेस ने जो साड़ी स्टाइल की है वो पोनी टेल पल्लू के साथ है और इस साड़ी में अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए एक्ट्रेस ने चोकर स्टाइल किया है साथ ही बालों को खुला करके स्टाइल किया है।

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की तरह आप साड़ी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह की ब्लैक साड़ी पहन सकती हैं साथ में आप कंगन और मराठी स्टाइल वाले इयरिंग्स वियर कर सकती हैं।

साड़ी में हैवी लुक पाने के लिए आप इस तरह की नेट साड़ी का चुनाव कर सकती हैं और इस साड़ी को आप एक्ट्रेस की डीप नेक डिजाइन वाले मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। वहीं एक्ट्रेस ने लिंग इयरिंगस साथ ही कंगन वियर किए हैं।

साड़ी में हैवी लुक पाने के लिए आप इस तरह साड़ी स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह आप साड़ी में हैवी लुक पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Style DIY: एथनिक को-ऑर्ड सेट के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram/madhuri dixit, tripti dimri, shilpa shetty
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP