Style DIY: एथनिक को-ऑर्ड सेट के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

 एथनिक को-ऑर्ड सेट को भी आप स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी को वियर कर सकी हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। 

jewellery with your co ords set outfits

एथनिक को-ऑर्ड सेट पहनने के बाद अच्छा लगता है। आप भी इस तरह के सेट को वियर कर सकती हैं। इसकी खास बात यह होती है कि यह पूरा आउटफिट एक ही प्रिंट के साथ तैयार किया जाता है, जिसके साथ आप अलग-अलग ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप भी को-ऑर्ड सेट को स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं, तो लुक को चेंज करने के लिए साथ में ज्वेलरी वियर करें। इससे आप सुंदर दिखाई देंगी।

पर्ल इयररिंग्स को करें स्टाइल

Pearl earrings

आप अपने एथनिक को-ऑर्ड सेट के साथ पर्ल इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स डिजाइन देखने में ही नहीं, बल्कि पहनने में भी अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसमें छोटे से लेकर बड़े इयररिंग्स के डिजाइन आसानी से मिल जाते हैं। इसके साथ आपको साथ में पहने के लिए पर्ल सेट और ब्रेसलेट भी मिलता है। इससे भी लुक अच्छा लगता है। आप इस तरह की ज्वेलरी को वियर करने के बाद अच्छी लगेंगी। इसलिए आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए।

चेन सेट करें स्टाइल

Chain set style

एथनिक को-ऑर्ड सेट के साथ आप चेन सेट को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको चेन के साथ पेंडेट का डिजाइन मिलेगा। इसमें आप स्टोन वर्क पेंडेट ले सकती हैं, या सिंपल वर्क वाले सेट खरीद सकती हैं, दोनों ही सेट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इस तरह के चेन सेट आपके आउटफिट के ऊपर अच्छे लगेंगे। साथ ही, इसमें आपका लुक पहले से सुंदर लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Pearl Choker Set Designs: लुक को रॉयल बनाने के लिए आउटफिट के साथ पहनें पर्ल चोकर सेट

चोकर सेट करें वियर

Choker set style

आप अपने आउटफिट के साथ चोकर सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के चोकर सेट में आपको आगे की तरफ फूल का डिजाइन मिलेगा। आसपास बड़े से लेकर छोटे हर तरह के स्टोन मिलेंगे। इससे यह सेट अच्छा लगेगा। इसके साथ पहनने के लिए स्टड इयररिंग्स मिलेंगे, जो आउटफिट के साथ काफी सुंदर दिखाई देंगे। आप इस तरह के सेट को डीप नेकलाइन वाले एथनिक को-ऑर्ड सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Fashion Trend: को-ऑर्ड सेट में लहरिया डिजाइन ट्राई करें, लगेंगी खूबसूरत

इस बार एथनिक को-ऑर्ड सेट के साथ इन ज्वेलरी को स्टाइल करके देंगे। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। यह सारी ज्वेलरी आपको आसानी से मार्केट में भी मिल जाएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP