उर्वशी ढोलकिया उर्फ कोमोलिका ने 'कोरोनिका' बनकर ढाया कहर, देखें वीडियो

एक्‍ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में अपने किरदार कोमोलिका को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक मीम शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है 'कहानी कोरोनिका की'।

urvashi dholakia aka komolika turns coronikaaa main

'कोमोलिका' यानि उर्वशी ढोलकिया ने अपने किरदार से 'कसौटी जिंदगी की' में जबरदस्त पहचान बनाई थी। टीवी की इस फेमस एक्ट्रेस की एक्टिंग और उनका अंदाज लोगों को इतना पसंद आया था कि आज भी लोगों के दिलों-दिमाग में आज भी वह अंदाज छाया हुआ है। अपनी इसी अंदाज से उर्वशी ढोलकिया ने एक बार फिर लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। जी हां हाल ही में उर्वशी ने सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में अपने किरदार कोमोलिका को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक मीम शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है 'कहानी कोरोनिका की'।

इस बार उर्वशी ढोलकिया कोमोलिका से कोरोनिका बन गई हैं और उन्होंने कहा कि कितने बेवकूफ हैं ये लोग, इन्हें क्या लगा कि मैं इतनी आसानी से इन्हें छोड़कर चली जाऊंगी। उर्वशी ने अपने वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर कहानी कोरोनिका की शेयर की।

इसे जरूर पढ़ें: इन 3 वीडियो को देख आप भी यही कहेंगी थोड़ा हटकर हैं कोमोलिका

जी हां उर्वशी ढोलकिया हर बार साबित करती हैं कि वह एक अच्छी एक्‍ट्रेस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने के बाद, नेटिज़ेंस ने कोरोनोवायरस के बारे में उल्लसित लॉकडेस मीम्‍स को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। बॉलीवुड के अलावा, फैंस को भी थोड़ा मज़ा कराने के लिए कसौटी ज़िन्दगी की से अपने कोमोलिका अवतार का उर्वशी ने इस्तेमाल किया। उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर चरित्र के पसंदीदा मेमे को कैप्शन के साथ शेयर किया: "कहानी कोरोनिका की"।

उर्वशी ढोलकिया ने कोरोनिका बनकर बताया कि ''लॉकडाउन बढ़ने के बाद भी कोरोना वायरस खत्म नहीं होने वाला है। उन्होंने कोरोनिका बनकर कहा, "कितने बेवकूफ हैं ये लोग, इन्हें क्या लगा कि मैं इतनी आसानी से इन्हें छोड़कर चली जाऊंगी। नहीं, उम्र भर मैं कुंडली मारकर यहीं पर ही बैठी रहूंगी। मैं छोड़ने से रही, मैं बिल्कुल नहीं छोडूंगी, बिल्कुल भी नहीं।" उर्वशी ढोलकिया के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: 17 साल की उम्र में ही उर्वशी ढोलकिया बन गई थीं 2 बच्चों की मां, बेहद स्ट्रगल भरी बिताई है जिंदगी

View this post on Instagram

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) onApr 14, 2020 at 5:35am PDT

उर्वशी ढोलकिया ने 'देख भाई देख' सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह 'वक्त की रफ्तार', 'शक्तिमान', 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली' और 'मेहंदी तेरे नाम की' में भी नजर आई थीं। लेकिन पहचान उन्‍हें कसौटी जिंदगी में 'कोमोलिका' के किरदार से ही मिली थी। कोमोलिका किरदार ने लोगों के दिलों पर राज कर उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए थे। टीवी सीरियल्स के अलावा उर्वशी ढोलकिया ने कई रिएलिटी शो भी किए हैं, जिसमें बिग बॉस, कॉमेडी सर्कस और नच बलिए शामिल है। आजकल उर्वशी लॉकडाउन में घर में ही हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP