इन 3 वीडियो को देख आप भी यही कहेंगी थोड़ा हटकर हैं कोमोलिका

ये ऐसी वीडियो हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी यही कहेंगी कि कोमोलिका मतलब उवर्शी ढॉलकिया थोड़ा हटकर हैं। 

urvashi dholakia life

ये ऐसी वीडियो हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी यही कहेंगी कि कोमोलिका मतलब उर्वशी ढोलकिया हटकर हैं। कोमोलिका नाम से पॉपुलर होने वाली उर्वशी ढोलकिया का बोल्ड अंदाज उनके फैंस को हैरत में डाल देता है। उर्वशी ने अपने फैंस के दिलों में इस कदर जगह बनाई हुई है कि भले वो आज टीवी की दुनिया से काफी दूर हों लेकिन उनके फैंस आज भी उनके द्वारा निभाए गए किरदारों के नाम जानते हैं।

तो चलिए आपको दिखाते हैं उर्वशी ढोलकिया के ऐसे वीडियो जिन्हें देखने के बाद आपको यही लगेगा कि वो अपनी लाइफ को कितना मस्ती से जीती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) onMay 16, 2018 at 2:46am PDT

बिंदास है उर्वशी

‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में कोमोलिका हर किसी पर अपनी नजर रखती हैं, इस किरदार को उर्वशी ने बखूबी निभाया लेकिन अपनी निजी जिंदगी में वो बिल्कुल भी ऐसी नहीं हैं। बिंदास तरीके से जिंदगी जीने वाली उवर्शी अपनी निजी जिंदगी में बहुत ज्यादा बिजी रहती हैं। उनकी इस वीडियो को देख नहीं लगता है कि वो अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) onMay 16, 2018 at 2:48am PDT

हमेशा होंठों पर रखती हैं स्माइल उर्वशी

उर्वशी ढोलकिया हमेशा अपने होंठों पर स्माइल रखती हैं। टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम और बिग बॉस सीजन 6 की विनर रहीं उर्वशी ढोलकिया 16 साल की उम्र में मां बनी थीं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिन्हें देख उनके फैंस को हैरानी हो रही थीं क्योंकि उवर्शी को देखने के बाद कोई भी ये नहीं कहेगा कि वो दो बेटों की मां हैं।

Read more: उर्वशी के इस बोल्ड अंदाज को देखिए जिसे देख कौन कहेंगा ये हैं 23 साल के दो बेटों की मां

उर्वशी ढोलकिया के ट्विन्स सागर और क्षितिज 23 साल के हैं। अगर खबरों की मानें तो 15 साल की उम्र में उर्वशी की शादी हो गई थी। 16 की उम्र में वे जुड़वां बच्चों की मां बन गई थीं लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद ही वे पति से अलग हो गई थीं। हालांकि उर्वशी ने किस शख्स से शादी नहीं की।

Read more: कुछ प्रेम कहानियां अधूरी रह जाती हैं, इसके पीछे होती हैं ये 3 वजहउर्वशी ढोलकिया ने अपने पति से अलग होने के बाद सिंगल मदर बनकर अपने दोनों बेटों की परवरिश की। इस बीच कई उतार-चढ़ाव उर्वशी ने अपनी निजी जिंदगी में देखें लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनने के साथ-साथ वो अपनी फैमली के लिए बेस्ट मॉम और एक परफेक्ट बेटी भी हैं। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जब उर्वशी से दोबारा शादी करने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, “मैं सिंगल मदर हूं और मेरे ऊपर कई सारी जिम्मेदारियां हैं। मेरे पास अपने बारे में सोचने के लिए समय नहीं है।“

उर्वशी ने 6 साल की उम्र में अपना पहला ऐड किया था और इसके बाद वो टीवी सीरियल 'देख भाई देख' में नजर आई थीं। उर्वशी ने कई टीवी सीरियलों में काम किया है लेकिन उनकी पहचान 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में कौमोलिका का रोल प्ले करने से बनी थी।

उन्होंने 'कहानी तेरी मेरी', 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कहीं तो होगा', 'बेताब दिल की तमन्ना है' जैसे कई टीवी शोज में काम किया है फिलहाल वे कलर्स के शो 'चंद्रकांता' में नजर आ रही हैं।

उर्वशी ढोलकिया की लाइफ को देख यही लगता है कि एक सिंगल मदर को कुछ इसी तरीके से अपनी जिंदगी जीनी चाहिए।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP