रियालिटी शो नच बलिए 9 इस वक्त का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रियालिटी शो है। इस रियालिटी शो में बहुत सारी सेलिब्रिटीज की जोडि़यों ने अपने बलियों के साथ हिस्सा लिया है। मगर, इस बार की थीम कुछ हट कर है। इस बार कुद जोडि़यां ऐसी भी हैं जो वर्तमान में भले ही अलग हो चुकी हों मगर, कभी वह कपल हुआ करते थे। ऐसे ही कपल्स में एक जोड़ी उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की है। उर्वशी ढोलकिया को ज्यादातर लोग कोमोलिका के नाम से भी जानते हैं। वहीं अनुज सचदेवा एक फेमस मॉडल और टीवी स्टार हैं। आपको बता दें कि एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के पुराने सीजन में उर्वशी को कोमोलिका के आईकॉनिक रोल में देखा गया था। यह जोड़ी नच बलिए 9 से एलिमिनेट हो चुकी है। एलिमिनेट होने के बाद उर्वशी ढोलकिया ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा को एक बेहद इमोशनल कर देने वाला लेटर लिया है।
इसे जरूर पढ़ें: nach baliye season 9: जानिए उर्वशी ढोलकिया के बेटे क्या सोचते हैं अनुज संग अपनी माँ की शादी के बारे में
गौरतलब है कि जब उर्वशी और अनुज शो का हिस्सा थे तब शो की जज रवीना टंडन कई बार दोनों से यह पूछ चुकी हैं कि वह शादी कब कर रहे हैं। मगर, दोनों ने ही शादी करने की बात पर हामी नहीं भरी। एक एपिसोड में अर्वशी ढोलकिया के दोनों बेटे आए थे। तब उन्होंने अपनी अनुज के साथ बॉडिंग पर बात की थी।इन 3 वीडियो को देख आप भी यही कहेंगी थोड़ा हटकर हैं कोमोलिका
इसे जरूर पढ़ें: nach baliye season 9: 17 साल की उम्र में ही उर्वशी ढोलकिया बन गई थीं 2 बच्चों की मां, बेहद स्ट्रगल भरी बिताई है जिंदगी
उर्वशी के बेटे सागर ने बताया, ‘अनुज, हमारे लिए फैमिली जैसे हैं। उन्होंने जब भी मम्मी को कोई गिफ्ट दिया तब हमे ध्यान में रख कर दिया ताकि हम भी उसे यूज कर सकें। मेरी मम्मी को जब भी जरूरत पड़ी अनुज हमेशा उनके साथ खड़े थे। अगर मम्मी और अनुज आगे चल कर किसी रिश्ते में बंधना चाहते हैं तो हम दोनों को कोई एतराज नहीं है बल्कि हमें बहुत ज्यादा खुशी होगी। अनुज बहुत ही अच्छे इंसान हैं।’ पुरानी कोमोलिका ने ये कहा नई कोमोलिका के बारे में...
वहीं उर्वशी ने बोला, ‘एक समय था कि जब मुझे कमिटमेंट की जरूरत थी तब अनुज कमिटमेंट देने के लिए तैयार नहीं थे। 5 साल हमने केवल ऐसे ही निकाल दिए मगर, हमारा रिश्ता आज भी उसी मोड़ पर खड़ा है।’
अनुज से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘तब मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं था। अब हूं मगर, अब वक्त निकल चुका है। हमारे बीच में जो आज रिश्ता है वह शायद शादी करने के बाद नहीं हो सकता। हम दोनों आज जो बॉन्डिंग शेयर करते हैं वह बहुत खूबसूरत और सकून देने वाली है।’
फिलहाल, उर्वशी ने शो से एलिमिनेट होने के बाद अनुज को एक बहुत ही इमोशनल लेटर लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘अनुज आज हम एक क्लासिक नंबर पर डांस करने वाले हैं। यह हमारी लास्ट परफॉर्मेंस है मगर, मुझे यह गाना हमेशा से ही बहुत पसंद था। अब हमारी यह परफॉर्मेंस हमेशा मेरी यादों में रहेगी।’
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों