उर्वशी ढोलकिया को पहचान सीरियल कसौटी जिंदगी से मिली थी। साल 2001 में एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी 2 में कोमोलिका का किरदार निभाते हुए देखा गया था। इस सीरियल के बाद अभिनेत्री को कुछ खास पहचान हासिल नहीं हुई। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उर्वशी ढोलकिया से जुड़े कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
कोमोलिका का किरदार निभाने के बाद नहीं मिला काम
कोमोलिका का किरदार निभाकर अभिनेत्री को हर घर में एक अलग पहचान हासिल हुई थी। अब एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्हें कोमोलिका के बाद काम नहीं मिल रहा हैं। चलिए जानते हैं उर्वशी ढोलकिया ने क्या कहा हैं।
उर्वशी ढोलकिया ने जाने क्या कहा
दिए गए इंटरव्यू में उर्वशी ढोलकिया ने कहा है कि- 17 साल की उम्र में मैनें दो जुड़वे बच्चों को जन्म दिया था। इसके बाद जब मैं इंडस्ट्री में वापसी की तो मुझे कोई अपने लिए सही रोल ऑफर ही नहीं हो रहा था। जिसके कारण हमें काफी हर कोई मुझे उसी किरदार (कोमोलिका) से जोड़कर देखता था लेकिन, मुझे कोई दिक्कत नहीं थी।
इसे भी पढ़ेंःउर्वशी ढोलकिया समेत इन एक्ट्रेस को पहले सीरियल से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी
सीरियल 'देख भाई देख' से मिली थीलोकप्रियता
आपको बता दें कि मशहूर सीरियल 'देख भाई देख' से अभिनेत्री को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। इसके अलावा वह बिग बॉस की भी विनर रह चुकी हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने नच बलिए में भी हिस्सा लिया था। टीवी सीरियल के अलावा साल 1986 में उर्वशी ढोलकिया ने बाबुल फिल्म से अपना डेब्यू किया था।
इसे भी पढ़ेंःजानें उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो फेमस होने के बाद बड़े पर्दे से हो गईं गायब
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों