बिग बॉस के 16 सीजन पूरे हो चुके हैं। हर सीजन में कुछ न कुछ ऐसा नया जरूर होता है, जो दर्शकों को यह शो देखने पर मजूबर कर देता है। बिग बॉस के घर में टास्क खेले जाते हैं, जिन्हें जीतना जरूरी होता है। अब जहां बात जीत की हो, वहां दिमाग तो लगाना बनता है। जो गेम की काया पलट दे, उसे मास्टरमाइंड कहा जाता है। बिग बॉस के शो में कई कंटेस्टेंट को मास्टर माइंड का टैग मिला। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
विकास गुप्ता को भला कौन भूल सकता है। विकास को भी मास्टर माइंड कहा गया था। वह ऐसे गेम खेलते थे, जिनके बारे में सोचना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता था। शो में रहते हुए विकास ने अपना एक नया साइड दिखाया, जो बेहद ही चालाक और चतुर था।
उनकी इस पर्सनेलिटी को लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन वह भी बिग बॉस के सीजन 11 को अपने नाम करने में नाकामयाब रहे। इसके बावजूद भी विकास को बिग बॉस के अन्य सीजन में बुलाया गया। यह बात साबित करती है कि विकास हकीकत में मास्टर माइंड हैं।
पेशे से वकील रोमिल चौधरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वह बिग बॉस के सीजन 12 के मास्टरमाइंड थे। इस सीजन में टीवी और क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े सितारों ने हिस्सा लिया था। इसके बावजूद भी रोमिल भीड़ से अलग अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे।
रोमिल ने बिग बॉस में रहते हुए खूब सुर्खियां बटोरीं। रोमिल को गेम की काफी अच्छी समझ थी, लेकिन आखिर में आते-आते घरवाले उनके खिलाफ हो गए और गेम पलट दिया था।
इसे भी पढ़ें:ये हैं बिग बॉस शो के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कुछ सवाल
करण कुंद्रा टीवी का जाना माना नाम हैं। उन्होंने कई शो जज किए हैं। बिग बॉस के सीजन 15 में करण की एंट्री के बाद जनता को भी यह लगा था कि कुछ नया देखने को मिलेगा। घर में घुसते ही करण ने अपनी एक गैंग बना ली थी, जो उनके कहे मुताबिक गेम खेलती थी।
शुरुआती हफ्तों में करण ने यह साबित कर दिया था कि उनमें लीडरशिप क्वालिटी है और वह इस सीजन के मास्टर माइंड हैं। शो में रहते हुए उन्होंने जमकर लड़ाई-झगड़े और प्यार भी किया। इस शो में करण को उनकी लेडी लव मिली, जो अभी भी उनके साथ है।
इसे भी पढ़ें:जब बिग बॉस ने खुद ही तोड़े अपने बनाए हुए नियम
View this post on Instagram
बिग बॉस के शो में जाने से पहले हिना खान को जनता अक्षरा के नाम से जानती थी। यह शो उनके लिए लाइफ चेंजिंग था। इस शो को करने के बाद उन्हें बहुत कुछ मिला। चाहे फिर वह फैशन डीवा या मास्टर माइंड का टैग हो।
हिना खान बिग बॉस के सीजन 11 का हिस्सा थीं। उन्होंने बिग बॉस के गेम को काफी अच्छे से समझा था, यही कारण है कि वह इस सीजन की रनर अप बनी थीं। साथ ही यह जरूरी नहीं कि जो मास्टर माइंड हो वह शो की ट्रॉफी जीते, बल्कि बिग बॉस में हमेशा इसके विपरित हुआ है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।