कलर्स टीवी पर आने वाला सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 खत्म हो चुका है। बीती रात बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में हमने कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देखीं। इसके साथ ही शो की विजेता तेजस्वी प्रकाश रही, तो फर्स्ट रनर- अप प्रतीक सहजपाल रहे। अभिनेता करण कुंद्रा को सेकंड रनर-अप बनकर ही संतुष्टि करनी पड़ी। इसके बाद करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया। करण के शो में शामिल होने के कुछ समय बाद ही उन्हें मास्टर माइट का खिताब दे दिया गया था। सभी को उम्मीदें थी कि वह शो जीतेंगे, मगर उनकी हार ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया। हालांकि लोग खुश हैं कि वह टॉप थ्री में रहे।
टीवी के हैंडसम हंक करण कुंद्रा जितने भी समय बिग बॉस में रहे उन्होंने अपने गेम से सभी को प्रभावित किया। शुरू से ही वह गेम शो में अपने अलग रंग और रूप दिखाते नजर आए। हमने बिग बॉस के घर में उनके कई रूप देखे। कुंद्रा इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं और वह कई टीवी शोज, रियलिटी शोज और एल्बम और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
करण हमेशा से सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं। वह अपनी लव लाइफ को लेकर और फिर अपनी गर्लफ्रेंड अनुषा डांडेकर के साथ ब्रेकअप को लेकर भी चर्चित रहे। करण कुंद्रा के बारे में ऐसा और भी बहुत कुछ है, जो हम आपको आज इस आर्टिकल में बताएंगे। चलिए तो फिर जानते हैं, करण कुंद्रा से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।
जालंधर से हैं करण कुंद्रा
करण का जन्म 1 अक्टूबर 1984 को पंजाब के जालंधर शहर में हुआ था। वह अपने घर में तीन बहनों में सबसे छोटे भाई हैं। मेयो कॉलेज, अजमेर राजस्थान में अपनी पढ़ाई पूरी करने और अमेरिका में एमबीए करने के बाद, उन्होंने वर्ष 2008 में बालाजी टेलीफिल्म्स के टीवी शो 'कितनी मोहब्बत है' के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी।
इस तरह की करियर की शुरुआत
साल 2008 में 'कितनी मोहब्बत है' के बाद, उन्होंने 'बेताब दिल की तमन्ना है' में मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने 'आहट', 'कितनी मोहब्बत है -2', 'तेरी मेरी लव स्टोरी', 'गुमराह -एन्ड ऑफ़ इनोसंस (होस्ट)', 'गुमराह- एंड ऑफ़ इनोसेंस-2 (होस्ट), 'वी द सीरियल', जैसे डेली सोप में काम किया। 2012 से 2014 तक उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रणवीर की भूमिका निभाते हुए देखा गया था।
करण ने रियलिटी शोज भी किए हैं । वह 'जरा नचके दिखा', 'लव स्कूल (होस्ट)' और 'रोडीज़ राइजिंग (गैंग लीडर)', जैसे शो का हिस्सा रहे हैं। वहीं अब बिग बॉस 15 का हिस्सा बने हैं।
करण ने कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 'शुद्ध पंजाबी प्रेम', 'हॉरर स्टोरी', 'जट्ट रोमांटिक', 'मेरे यार कमीने', 'कंट्रोल भाजी कंट्रोल', 'मुबारकां', '1921', 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे जैसी फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं, करण के म्यूजिक एल्बम भी कर चुके हैं।
करण कुंद्रा की लव लाइफ
अपने पहले सीरियल में अपनी को-स्टार एक्ट्रेस कृतिका कामरा को करण कुंद्रा डेट कर चुके हैं। दोनों की मुलाकात पहली बार अपने शो 'कितनी मोहब्बत है' की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसमें उन्होंने ऑन और ऑफ स्क्रीन शानदार केमिस्ट्री शेयर की थी। काफी समय तक साथ रहने के बाद हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो गया।
करण ने कभी इस बारे में बात नहीं की, लेकिन कृतिका ने एक साक्षात्कार में बात की थी और कहा था, 'करण के साथ मेरे अलग होने का कोई निश्चित कारण नहीं है। कोई लड़ाई नहीं थी। हम दोनों अपने नए शो में बहुत व्यस्त हो गए और उसने हमारे रिश्ते पर भारी असर डाला। दुख की बात है कि हम अपने रिश्ते संभाल नहीं सके। एक इमोशनल अटैचमेंट था, क्योंकि हम 24/7 साथ थे, लेकिन उन्होंने मुझे कभी प्रपोज नहीं किया और मुझे खुशी है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया।'
इसके बाद में, उन्होंने मॉडल-वीजे अनुषा दांडेकर को डेट किया। दोनों एक मजबूत जोड़ी के रूप में जाने जाते थे, मगर कुछ समय बाद उनके ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। अनुषा ने भी इस बात की पुष्टि की थी, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने ब्रेकअप के बारे में बताया था। अनुषा ने करण पर आरोप भी लगाए थे और हाल में इंस्टाग्राम पर उन्होंने करण को उनके ब्रेकअप के लिए दोषी ठहराया था और लिखा, 'हम इससे ज्यादा डिजर्व करते हैं ... ईमानदारी, प्यार और खुशी ... और यहां खुद से प्यार करने की बात है ... इसलिए मैंने खुद को चुना, बस।'
इसे भी पढ़ें :Bigg Boss 15: जानें कौन हैं प्रतीक सेजपाल जिसने बिग बॉस हाउस में आते ही मचाया हंगामा
करण कुंद्रा और कॉन्ट्रोवर्सी
करण कुंद्रा का नाता कॉन्ट्रोवर्सी से भी रहा। टीवी शो 'ये कहां आ गए हम' के दौरान करण कुंद्रा उस शो में टीवी एक्ट्रेस सानवी तलवार के साथ काम कर रहे थे। एक सीन की शूटिंग के दौरान करण कुंद्रा को सानवी तलवार को किस करना था। जवाब में सानवी को उन्हें थप्पड़ मारना पड़ा। बताया जाता है कि शूटिंग के दौरान सानवी ने करण कुंद्रा को और जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इससे करण कुंद्रा नाराज हो गए। सीन की शूटिंग खत्म होने के बाद करण कुंद्रा सानवी के पास गए और न सिर्फ उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा बल्कि गाली भी दी।
दूसरा थप्पड़ कांड रियलिटी शो 'रोडीज' के एक सीजन के दौरान हुआ। ये बात 2017 की है. उस वक्त 'रोडीज राइजिंग' के ऑडिशन के दौरान करण कुंद्रा ने एक कंटेस्टेंट को थप्पड़ जड़ दिया था। जब ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने अपनी बहन की हत्या सिर्फ इसलिए की थी क्योंकि उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ अपने ही दोस्त से शादी की थी। यह सुनकर करण कुंद्रा ने आपा खो दिया और कंटेस्टेंट को जोरदार थप्पड़ मार दिया।
इसे भी पढ़ें :बिग बॉस की ये 5 फीमेल विनर्स की ऐसी हो गई है लाइफ
वहीं, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के पोर्न केस में लोगों ने करण कुंद्रा को गाली देनी शुरू कर दी थी। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में करण ने बताया था कि कैसे लोग उन्हें राज समझ बैठे और कुछ को लगा कि वह राज से कनेक्टेड हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें टैग करना शुरू कर दिया था और गालियां देना शुरू कर दिया था। इस बीच उनके फैंस ने ऐसे लोगों को करेक्ट किया कि करण और राज एक नहीं हैं।
बिग बॉस में मिला मास्टर माइंड का खिताब
View this post on Instagram
करण कुंद्रा ने जिस तरह से गेम खेला, वो लोगों को बड़ा पसंद आया। शुरुआती दिनों में करण कुंद्रा को विकास गुप्ता के बाद नया मास्टर माइंड तक बताया गया था। उनके बेहतरीन गेम को देखकर ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें मास्टर माइंड बताया। हालांकि इसके बाद बीच में उनका खेल थोड़ा ढीला पड़ता भी नजर आया। तेजस्वी और उनकी नजदीकी को मीडिया में सबसे ज्यादा भुनाया गया। दोनों के प्यार से लेकर तकरार को सभी ने देखा। इतना ही नहीं, तेजस्वी के साथ उनके रिलेशनशिप को फेक तक कहा गया था।
ट्वीट कर बताया हार का दर्द
बिग बॉस 15 की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश को वहीं प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर-अप रहे, जबकि करण कुंद्रा टॉप 3 में शामिल रहे। करण के फैंस और खुद करण को पूरी उम्मीद थी कि वह बिग बॉस की ट्रॉफी जीत जाएंगे लेकिन वोटों की कमी के कारण उन्हें टॉप 2 से बाहर होना पड़ा।
A big big biggggg thank you to each and everyone of you for all the love and support and kindness that you showered on me throughout my journey.. sorry for the late tweet.. Lost faith in a lot of things today but hopefully not in myself.. you’ve stood by me like a rock
— Karan Kundrra (@kkundrra) January 31, 2022
आज सुबह करण ने ट्विटर पर अपना गम जाहिर करने के साथ ही अपने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया। उन्होंने लिखा, 'मेरी जर्नी के दौरान आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। देर से ट्वीट करने के लिए खेद है। आज बहुत-सी चीजों से विश्वास उठ गया है, लेकिन खुद पर से नहीं। आप सब चट्टान बनकर मेरे साथ खड़े रहे हैं। जो हुआ उससे उबरने में मुझे समय लग सकता है, लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं यह जरूर करूंगा और मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपको निराश नहीं करूंगा। अब फिर कभी नहीं, आप सभी का बहुत धन्यवाद!'
बिग बॉस 15 में आपका फेवरेट सदस्य कौन था, हमें फेसबुक पर कमेंट कर जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इसी तरह अन्य अपडेट्स पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: instagram@karankundra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों