टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन -15 ख़त्म हो गया है और इसके साथ ही विनर और रनरअप की घोषणा भी हो चुकी है। इस बार शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया और बिग बॉस ओटोटी में नजर आ चुके प्रतीक सहजपाल भी शो का हिस्सा रहे। जहां एक ओर शो में आते ही प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली वहीं बिग बॉस के घर के अंदर प्रतीक हर दिन कुछ अलग करते नजर आए। शो के दौरान प्रतीक एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट बनकर सामने आए और विनर के प्रबल दावेदार बनते हुए ये फर्स्ट रनर अप बनकर सामने आए।
आपको बता दें कि प्रतीक सहजपाल टीवी का जाना माना नाम हैं। वह कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं। प्रतीक अपने काम के अलावा लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। प्रतीक टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया को डेट कर चुके हैं। तो आइए जानें प्रतीक सहजपाल की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
प्रतीक सहजपाल की फैमिली
View this post on InstagramRecommended Video
प्रतीक सहजपाल की लव लाइफ

प्रतीक सहजपाल पवित्रा पुनिया को डेट कर चुके हैं। ब्रेकअप के बाद प्रतीक ने पवित्रा पुनिया पर उन्होंने कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि रिलेशनशिप में पवित्रा पुनिया काफी पजेसिव हो गई थी और उन्हें बोल्ड सीन करने के लिए मना करती थी। प्रतीक ने बताया कि प्रवित्रा उनके घर आकर तोड़फोड़ भी कर चुकी हैं। उन्होंने आगे बताया कि हम दोनों एग्रेसिव नेचर के हैं और दोनों के बीच खूब लड़ाई होती थी। हमारा रिलेशनशिप काफी टॉक्सिक था। वहीं पवित्रा पुनिया ने भी प्रतीक पर कई आरोप लगाए थे। पवित्रा पुनिया के अलावा प्रतीक सहजपाल का नाम बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट मायशा अय्यर भी जोड़ा रहा रहा है। हालांकि, मायशा ने क्लीयर कर दिया था कि हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है।
मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत

प्रतीक सहजपाल बॉडी बिल्डिंग करने के बाद मॉडलिंग की तरफ रुख कर लिया था। पहली बार वह रियलिटी शो लव स्कूल 3 में नजर आए थे। इसके बाद वह ऐस ऑफ स्पेस दिखाई दिए, प्रतीक सहजपाल एकता कपूर की वेब सीरीज बेबाक में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो बॉक्स क्रिकेट लीग को भी होस्ट कर चुके हैं। बिग बॉस 15 में आने के बाद से ही प्रतीक लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उनकी आए दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट लड़ाई होती दिख रही है। फिलहाल शो में वह कैसा करते हैं आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों