herzindagi
most asked questions about bigg boss in hindi

ये हैं बिग बॉस शो के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कुछ सवाल

बिग बॉस टीवी जगत का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो है। हालांकि, इस शो पर कई इल्जाम भी लग चुके हैं।
Editorial
Updated:- 2022-12-01, 13:27 IST

कलर्स चैनल का सबसे हिट शो बिग बॉस हर साल कुछ नया लेकर आता है। कॉन्सेप्ट एक ही होता है लेकिन कंटेस्टेंट और टास्क में नए ट्विस्ट होते हैं। बिग बॉस के शो, होस्ट और मेकर्स पर कई बार इल्जाम लगाए जा चुके हैं। बिग बॉस शो को लेकर दर्शकों के दिमाग में कई सवाल होते हैं, जिनके जवाब शायद ही उन्हें मिले हों। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन प्रश्नों के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं और कोशिश करेंगे की उन सवालों के जवाब दे सकें।

क्या बिग बॉस शो स्क्रिप्टेड होता है?

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस शो स्क्रिप्टेड है या नहीं, यह बेहद ही सामान्य सवाल है। कई लोग कहते हैं कि यह शो स्क्रिप्टेड होता है और यह पहले से फिक्स कर दिया जाता है कि शो की ट्रॉफी कौन जीतेगा। इसलिए जब कोई कंटेस्टेंट घर से एलिमिनेट होता है तो उससे सबसे पहले यही पूछा जाता है कि क्या वहां आपको कोई स्क्रिप्ट मिलती है? इसके जवाब में ज्यादातर सदस्यों ने यही कहा कि शो एकदम रियल है। यहां तक कि सीजन 16 में अर्चना गौतम भी यह कह चुकी हैं कि उन्होंने यह सुना था कि शो में स्क्रिप्ट दी जाती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

क्या सदस्य खाना खुद बनाते हैं?

बिग बॉस के घर में खाने को लेकर जमकर मुद्दे बनाएं जाते हैं। ऐसे में जनता के दिमाग में यह सवाल आता है कि 16 लोगों के 3 टाइम का खाना क्या घरवाले खुद ही बनाते हैं। अगर हां तो वह टास्क कब करेंगे, वह तैयार कब होंगे और रिलैक्स कब करेंगे? ऐसे में सभी लोगों के लिए खाना बनाना संभव नहीं है। हालांकि, अक्सर कंटेस्टेंट खाना बनाते हुए नजर जरूर आते हैं, लेकिन दर्शकों को खाना बनाने के केवल कुछ ही शॉट्स दिखाए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:जानें उन कपल्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस शो में की शादी

घर की सफाई कौन करता है?

बिग बॉस के घर को बेहद अच्छे से डिजाइन किया जाता है। हर साल घर की तस्वीर बदल दी जाती है। सुंदर घर को साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में जनता के दिमाग में एक सवाल आता है कि घर की सफाई कौन करता है? क्या बाहर से लोग भेजे जाते हैं? या फिर घरवाले खुद ही घर साफ करते हैं?

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस के ये सदस्य हैं करोड़पति, जानें कौन है इस लिस्ट में शामिल

कंटेस्टेंट्स के कपड़े कहां से आते हैं?

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस के शो में अच्छा दिखना भी जरुरी है। इसके लिए अच्छे और डिजाइनर कपड़े होने जरूरी हैं, लेकिन क्या सदस्य घर में 3 महीने के कपड़े एक ही बार में ले आते हैं? ऐसा करना पॉसिबल तो है नहीं। इसके बावजूद घरवाले इतने सुंदर-सुंदर आउटफिट्स पहनते हैं। हम आपके इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं। होता कुछ यूं है कि कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर या डिजाइनर उनके लिए हर हफ्ते कपड़े भेजते हैं। इसके अलावा कंटेस्टेंट अपनी जरूरत अनुसार भी कैमरा पर कपड़ो की मांग करते हैं, जिसके बाद उनके लिए आउटफिट्स भेजे जाते हैं। (बिग बॉस के लव ट्रायएंगल)

क्या वीकेंड पर सलमान के घर से आता है खाना?

हर हफ्ते वीकेंड का वार होता है। इसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं। ऐसे में सदस्य काफी बिजी रहते हैं। दर्शकों का कहना है कि इस दौरान खाने का क्या होता है। क्या कंटेस्टेंट्स के लिए सलमान खानके घर से खाना आता है? हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है यह हम नहीं जानते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram- colors tv

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।