बिग बॉस के वो सदस्‍य जिन्होंने प्‍यार में की सारी हदें पार

बिग बॉस में प्यार न हो, ऐसा होना नामुमकिन है। जहां प्यार होता है वहां हदें तो पार हो ही जाती हैं।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-11-24, 15:37 IST
couples list who got intimate in bigg boss house

जब दो से ज्यादा सदस्य 3-4 महीने तक एक घर में बंद हो तो ऐसे में प्यार होना तो लाजमी है। शायद आप समझ गए होंगे कि हम किस चीज की बात कर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस का शो प्यार के बगैर अधूरा है। इसलिए हर साल शो में किसी न किसी को प्यार जरूर हो जाता है। हालांकि, प्यार न शर्म देखता है न ही धर्म। प्यार का इजहार करने के कई तरीके होते हैं।

बिग बॉस के शो में भी जमकर अपने दिल की बात को कई तरह से एक्सप्रेस किया जा चुका है। शो में अक्सर कपल्स जाने-अनजाने में ऐसी हरकते कर देते हैं, जिसे शायद दर्शक देख न पाएं। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने शो में प्‍यार में की सारी हदें पार की हैं।

वीना मलिक और अश्मित पटेल

who is veena malikबिग बॉस के सीजन 4 में अश्मित पटेल और वीना मलिक एक-दूसरे के लिए फील करने लगे थे। धीरे-धीरे उनकी बॉन्डिग बढ़ती गई। शो के अंदर वह कई बार कोजी होते नजर आएं। वीना द्वारा अश्मित को दिया गया मसाज आजतक लोगों को याद है। वीना और अश्मित को अन्य लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता था। वह दोनों एक-दूसरे में खोए रहते थे। यह दोनों प्यार में कुछ ज्यादा ही आगे बड़ गए थे, जिसके चलते शो को भी खूब टीआरपी मिली।

अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी

बिग बॉस के 7वें सीजन में जमकर प्यार की हवाएं चली थी। इसलिए उस दौरान शो में एक नहीं बल्कि कई कपल्स बने थे। अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। दोनों के प्यार ने उस साल खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अरमान और तनीषा अक्सर नेशनल टेलीविजन पर किस करते हुए दिखे। यही नहीं कई बार रात को भी वह एक-दूसरे के काफी करीब आ जाते थे।

दोनों के अफेयर पर सभी ने उंगलियां उठाई थी। यहां तक कि बात इतनी आगे बढ़ गई थी कि खुद सलमान खान को इस विषय पर बोलना पड़ा। सलमान ने अरमान और तनीषा को नेशनल टेलीविजन पर चेतावनी दी थी।

इसे भी पढ़ें:ये हैं बिग बॉस की कुछ Most Lovable जोड़ियां, जिन्हें दर्शकों ने किया पसंद

ईशान और मायशा

View this post on Instagram

A post shared by Miesha⭐ (@mieshaiyer)

बिग बॉस 15 में कपल ईशान और मायशा के लव रोमांस के बारे में पूरी दुनिया जानती हैं। घर में एंट्री लेने के 4-5 दिन के भीतर ही ईशान को मायशा से प्यार हो गया था। यहां तक कि ईशान ने मायशा से शादी तक करने का फैसला ले लिया था। इस सीजन में अक्सर इस कपल को इंटिमेट होते हुए देखा जा चुका है। वह अक्सर एक-दूसरे के प्यार में खोए रहते थे। हालांकि, शो से बाहर निकलने के कुछ समय बाद दोनों की राहें जुदा हो गई।

इसे भी पढ़ें:केवल बिग बॉस 16 में ही नहीं, शो में पहले भी बन चुके हैं कई लव ट्रायंगल

गौतम गुलाटी और डियांड्रा

who is gautam gulati ()बिग बॉस सीजन 7 के विनर गौतम गुलाटी भी अपनी को-कंटेस्टेंट के डियांड्रा के करीब आ गए थे। शो में उनका रोमांस सिर चढ़कर बोला था। वह कई बार एक-साथ बाथरूम में भी प्राइवेट टाइम स्पेंड करने जाते थे। प्यार की हदें तब पार हुईं जब गौतम और डियांड्रा ने ऑन कैमरा एक-दूसरे को किस कर दिया था।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP