देश के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस' को चाहने वाले कम नहीं हैं। यह गेम शो जितना दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरा होता है, उससे कहीं ज्यादा इस गेम शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स के लिए यह स्ट्रेसफुल होता है। जाहिर है, दर्शकों का मनोरंजन करना हर कलाकार के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम होता है, फिर बिग बॉस हाउस के अंदर तो हर टास्क में कुछ ऐसा होता है, जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर सके। मगर कई बार केवल गेम शो ही नहीं बल्कि बिग बॉस हाउस में रह रहे कंटेस्टेंट की रोचक केमिस्ट्री भी दर्शकों का मन लुभाती है।
बिग बॉस सीजन 15 में दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और एक्टर करण कुंद्रा की लव स्टोरी ने अपनी ओर आकर्षित किया है। देखा जाए तो बिग बॉस के हर सीजन में आपको एक या एक से अधिक प्रेमी जोड़ियां बनती और बिगड़ती नजर आजाएंगी। मगर सीजन 15 ने इस लिहाज से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस सीजन में 4 से 5 लव कपल्स बने। इनमें से सबसे ज्यादा शमिता शेट्टी-राकेश बापट और तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को साथ में पसंद किया गया।
हम शमिता शेट्टी-राकेश बापट के रिश्तों को लेकर ऐस्ट्रॉलॉजिकल प्रिडिक्शन पहले ही आप से शेयर कर चुके हैं। आज हम आपको बताएंगे कि तेजस्वी प्रकाश और करुण सुंदर के रिश्ते का भविष्य क्या है। इसके लिए हमने सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर, फेस रीडर एवं पंडित जगन्नाथ गुरु जी से बातचीती की है।
पंडित जी कहते हैं, 'तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा दोनों ही आपस में एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं, मगर रिलेशनशिप के लिहाज से भविष्य में कुछ भी हो दोनों अपने करियर में आगे बढ़ेंगे।'
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस 15 की सदस्य तेजस्वी प्रकाश की लाइफ से जुड़ी रोचक बातें जानें
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लव स्टोरी
तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। तेजस्वी पहले भी कई रियलिटी शो में भाग ले चुकी हैं। वहीं करण कुंद्रा भी टीवी इंडस्ट्री से काफी समय से जुड़े हैं और कई हिट टीवी सीरियलों का भाग रह चुके हैं। अपने-अपने करियर में दोनों ही एक अच्छे मुकाम पर हैं। ऐसा नहीं है कि बिग बॉस सीजन 15 से पहले तेजस्वी और करण एक-दूसरे को नहीं जानते थे, दोनों ने साथ में काम बेशक नहीं किया था, मगर जान पहचान पहले से थी। यह जान पहचान बिग बॉस हाउस के अंदर काम आई। दोनों पहले अच्छे दोस्त बने और फिर दोनों को ही एक-दूसरे के प्रति आकर्षण महसूस हुआ।
हालांकि, दोनों की लव स्टोरी में प्यार और तकरार दोनों ही देखा गया, मगर एक-दूसरे के साथ दोनों कितना स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं, यह भी साफ नजर आया। तेजस्वी अपनी फीलिंग्स और करण के साथ अपने रिश्ते को लेकर कितनी ज्यादा पॉजेसिव हैं, इसकी झलक भी दर्शकों को कई बार देखने को मिली। कभी रश्मि देसाई तो कभी शमिता शेट्टी पर तेजस्वी ने अपने बॉयफ्रेंड करण के नजदीक आने का इल्जाम लगाया। इतना ही नहीं, घरवालों सहित शो के होस्ट सलमान खान ने भी तेजस्वी को छेड़ते हुए कहा 'करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी साथ में अच्छे लगते हैं और यदि दोनों की शादी हो जाएगी तो शमिता भी अपनी बहन शिल्पा की तरह अपने नाम के पीछे कुंद्रा लगाना शुरू कर देंगी।'
सलमान खान की इस बात से बेशक घरवालों और दर्शकों को बहुत हंसी आई होगी मगर तेजस्वी को इस बात पर भी काफी गंभीर देखा गया और उन्होंने साफ कह दिया है कि वह इस मजाक का हिस्सा नहीं बन सकती हैं क्योंकि वह सच में करण से बहुत प्यार करती हैं।
पंडित जी कहते हैं, 'दोनों का बॉन्ड बहुत स्ट्रॉन्ग है और फीलिंग्स सच्ची हैं। बिग बॉस हाउस के अंदर बेशक दोनों का रिश्ता थोड़ी कठिनाइयों के साथ आगे बढ़ रहा है। मगर यदि बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी दोनों एक दूसरे से कमिटेड रहते हैं, तो यह रिश्ता काफी आगे जा सकता है। यही नहीं, दोनों की शादी भी हो सकती है। '
इसे जरूर पढ़ें: एस्ट्रोलॉजर के मुताबिक ये सदस्य बन सकता है 'बिग बॉस 15 ' का विनर
तेजस्वी प्रकाश लव लाइफ
तेजस्वी प्रकाश ने जब रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन-10 में हिस्सा लिया था, तब एक्टर शिविन नारंग के साथ उनकी केमिस्ट्री को देखते हुए यह कहा जाने लगा था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मगर दोनों ने ही बाद में इस बात से इंकार कर दिया था।
हाल ही में तेजस्वी का नाम क्रिश खेडेकर नाम के एक लड़के के साथ जोड़ा गया। दोनों की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, मगर तेजस्वी के भाई ने इस मामले को यह कह कर फिलहाल के लिए दबा दिया है कि क्रिश उनके और तेजस्वी के भाई हैं।
फिलहाल आपको बता दें कि बिग बॉस हाउस में सभी प्रतिभागियों को सरप्राइज देते हुए उनके परिवार से मिलवाया गया। जब करण कुंद्रा को उनके माता-पिता से मिलवाया गया, तब उन्होंने ने तेजस्वी को भी इंट्रोड्यूस करवाया, जिस पर करण के पिता ने कहा, 'अब तेजस्वी हमारे परिवार का दिल है।' करण और तेजस्वी दोनों ही इस बात को सुनकर शर्मा जाते हैं। इससे एक बात जाहिर होती है कि करण के परिवार को तेजस्वी को स्वीकार करने में कोई भी परेशानी नहीं है।
करण कुंद्रा की लव लाइफ
टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' की शूटिंग के दौरान करण कुंद्रा को अपनी को-स्टार कृतिका कामरा से मोहब्बत हो गई थी। दोनों ही एक दूसरे को पसंद करते थे, मगर टीवी सीरियल के ऑफ एयर होते ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद करण और मॉडल-वीजे अनुषा दांडेकर रिलेशनशिप में आए। दोनों एक आइडियल कपल के रूप में दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी बन गए। मगर लंबा वक्त साथ में गुजारने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस ब्रेकअप का जिम्मेदार अनुषा दांडेकर ने करण कुंद्रा को ठहराया था। अब करण को एक बार फिर से प्यार हुआ है और वह अपनी फीलिंग्स को लेकर काफी गंभीर भी नजर आ रहे हैं।
तो अब देखना यह है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता कितना आगे जाता है। बिग बॉस के बाद दोनों साथ में नजर आएंगे या नहीं ज्योतिष गणना के मुताबिक यह दोनों के कमिटमेंट पर निर्भर करता है। आपको क्या लगता है? हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स पर लिख कर जरूर बताएं।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों