herzindagi
bigg boss most popular love triangles name

केवल बिग बॉस 16 में ही नहीं, शो में पहले भी बन चुके हैं कई लव ट्रायंगल

क्या आपने बॉलीवुड के लव ट्रायंगल्स के बारे में सुना है? बिग बॉस में भी कुछ ऐसा ही होता है।
Editorial
Updated:- 2022-11-10, 19:17 IST

बिग बॉस के शो की बात की जाए और प्यार बीच में न आए ऐसा हो ही नहीं सकता है। बिग बॉस के घर में रोमांस का तड़का जरूर लगता है। घर में अगर कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे से प्यार न हो तो शो का मजा कम हो जाता है। हालांकि, इस शो में ऐसे कई कपल्स बने हैं जिनका रिश्ता शादी के बंधन में तब्दील हुआ है और अन्य लोगों को रिलेशनशिप टूट गया।

प्यार दो लोगों के बीच में होता है, लेकिन क्या हो जब इसमें एक तीसरा इंसान आ जाए? इस पूरी स्थिती को अंग्रेजी में लव ट्रायएगल कहा जाता है। बिग बॉस के घर में एक नहीं बल्कि कई लव ट्रायंगल बने हैं, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

शालीन-टीना-सुंबुल

View this post on Instagram

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

बिग बॉस के 16वें सीजन को शुरू हुए 1 महीना हो गया है। अब तक कई रिश्ते बने और बिगड़े। रोजाना गेम में कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है। चाहे प्यार हो या तकरार शो में किसी भी चीज की कमी नहीं छोड़ी जा रही है।

बिग बॉस के 16वें सीजन में कुछ ही दिनों के भीतर शालीन और सुंबुल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। जिसके बाद सभी घरवालों ने यह कहा था कि सुंबुल के दिल में शालीन के लिए फीलिंग्स हैं, लेकिन इस पर सुंबुल ने साफ शब्दों में कह दिया था कि वह शालीन को सिर्फ एक अच्छा दोस्त मानती हैं।

कुछ समय बाद शालीन और टीना का बॉन्ड देखने को मिला। इसके बाद शालीन ने टीना को अपने दिल का हाल बताया था। वह टीना को आई लव यू तक कह चुके हैं। शो में कई बार इन तीनों के बीच की खटपट देखने को मिली है, जिसमें एक तरफ शालीन टीना को ज्यादा तवज्जो देते हैं तो इस बात पर सुंबुल नाराज हो जाती हैं। हालांकि, अब टीना और शालीन के बीच मिस अंडरस्टैंडिंग होने लगी है। अब देखना यह होगा कि इन तीनों का बॉन्ड कब तक बना रहेगा।

कुशाल टंडन-गौहर खान-एजाज खान

know about bigg boss love trainglesबिग बॉस सीजन 7 में गौहर खान ने भी एंट्री ली थी। उनके गेम खेलने के अंदाज ने उन्हें शो का विनर भी बनाया था। शो के दौरान उन्हें कुशाल टंडन से प्यार हो गया था, लेकिन कोई और था जो उन्हें पसंद करता था। इस सीजन में एजाज खान भी कंटेस्टेंट थे।

एजाज ने गौहर को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन वह अपना दिल पहले से ही कुशाल को दे चुकी थीं। दोनों ने नेशनल टेलिविजन पर अपने प्यार का इजहार किया। यह जोड़ी शो के बाद कुछ टाइम तक बनी रही, लेकिन फिर दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था।

इसे भी पढ़ें:Bigg Boss: बिग बॉस हाउस के इन 3 लव ट्रायंगल के बारे में जानें रोचक बातें

सोनाली-उपेन-करिश्मा

all about bigg boss love trainglesबिग बॉस के सीजन 8 में प्यार की हवा खूब चली थी। सीजन में कई बार सदस्यों ने अपने प्यार का इजहार किया था। इस लिस्ट में गौतम-डायेंड्रा और उपेन करिश्मा तन्ना शामिल हैं। हालांकि, शो के दौरान एक लव ट्रायंगल भी बना था यह ट्रायंगल सोनाली राउत, उपेन और करिश्मा तन्ना के बीच था।

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस में आने के बाद इन कंटेस्टेंट्स ने अपने पार्टनर को छोड़ शो में शुरू की नई लव स्टोरी

शुरुआती दिनों में उपेन ने सोनाली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड किया। वह सोनाली को काफी अटेंशन दिया करते थे, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चला। इसके बाद धीरे धीरे करके उपेन करिश्मा के प्यार में पड़ गए थे।इसके बाद दोनों का रिश्ता काफी लंबे समय तक चला। करिश्मा और उपेन ने 'नच बलिए 7' में कपल के रूप में एंट्री ली थी। इसी शो में उपेन ने करिश्मा को रिंग देकर शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि, इसके दो साल बाद यह रिलेशनशिप टूट गया।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instgram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।