सेलेब्स की शादी का कुछ तो क्रेज होता है जो सभी के सिर चढ़कर बोलता है। यही कारण है कि फैन्स अपने पसंदीदा स्टार्स की शादी की एक झलक देखने के लिए भी दीवाने रहते हैं। अभी बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक सेलेब्स की शादी का ट्रेंड देखा जा सकता है। एक के बाद एक सेलेब्स शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। कैटरीना-विक्की, अंकिता-विक्की, मौनी और सूरज की शादी के बाद अब करिश्मा की शादी की खूब चर्चा हो रही है। क्योंकि आज करिश्मा ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर वरुण से गोवा में शादी कर ली है।
बता दें कि करिश्मा की कई दिनों से शादी की तैयारियां चल रही थीं। 3 फरवरी को हल्दी फंक्शन और 4 फरवरी को मेहंदी फंक्शन की कुछ बहुत शानदार तस्वीरें करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। उन तस्वीरों में 'नागिन' फेम एक्ट्रेस अपने बीयू वरुण के साथ काफी खुश नजर आ रही थीं। लेकिन अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। आइए उनकी वेडिंग सेरेमनी की कुछ बेहद खास तस्वीरें देखें।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
शादी की सारी रस्में खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने लगी हैं। पहली तस्वीर करिश्मा तन्ना की टीम ने साझा की है, यह तस्वीर कुछ ऐसी है कि आपका मन मोह लेगी। इस तस्वीर में करिश्मा वरुण के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आ रही हैं। करिश्मा इसमें लाइट पिंक का ब्राइडल लहंगा पहने हुए हैं। वहीं वरुण ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहन रखी है।
इसे ज़रूर पढ़ें-शुरू हुई करिश्मा तन्ना की प्री-वेडिंग सेरेमनी, हल्दी के बाद देखें मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें
दुल्हन बनी करिश्मा का ब्राइडल लुक
करिश्मा तन्ना की ब्राइडल लुक में सामने आई तस्वीर में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने बिल्कुल डिफरेंट कलर का ब्राइडल लहंगा पहना है। करिश्मा तन्ना का लहंगा नेट का है, जिसमें खूबसूरत वर्क हुआ है और इसका कलर भी लाइट पिंक है। इस तस्वीर में वह अपने पति के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आ रही हैं। वहीं, उन्होंने अपनी हल्दी की सेरेमनी में करिश्मा तन्ना व्हाइट और लाइट गोल्डन के वर्क वाले शरारा सेट में नजर आईं। उन्होंनेफ्लोरल ज्वेलरीको अपने आउटफिट के साथ पेयर किया था।
साउथ इंडियन और गुजराती रीति-रिवाजों से हुई शादी
सूत्रों के मुताबिक करिश्मा तन्ना ने अपनी शादी गुजराती स्टाइल में की है। क्योंकि वह गुजरात राज्य से ताल्लुक रखती हैं। उनकी हल्दी और मेहंदी फंक्शन में गुजराती रीति-रिवाजों को साफ तौर पर देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में करिश्मा तन्ना और वरुण के पीछे रखे गुजराती मटके साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। इससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि शादी के मंडप को गुजराती स्टाइल में सजाया गया था।
साल 2021 में हुई थी सगाई
करिश्मा और वरुण ने पिछले साल नवंबर में एक हश-हश समारोह में सगाई करने के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थीं। साथ ही, करिश्मा ने वरुण के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था और कैप्शन लिखा था, 'धन्यवाद 2021। #2022 के लिए उत्साहित हूं। आप सभी को नया साल मुबारक हो।'
इसे ज़रूर पढ़ें-करिश्मा तन्ना से जानिए कैसे आप घर की चीजों से ला सकती हैं अपने चेहरे पर निखार
इस तरह शुरू हुई करिश्मा और वरुण की लव स्टोरी
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और एक-दूसरे से प्यार करने लगे। यह जोड़ी शुरू से ही एक-दूसरे को लेकर सीरियस रही। कथित तौर पर, वरुण मुंबई के एक व्यवसायी हैं, जो एक रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक के रूप में काम करते हैं। दोनों की शादी में गुजराती और दक्षिण भारतीय रस्मों को देखा गया।
आखिरकार करिश्मा वरुण की दुल्हनिया बन ही गईं और हरजिंदगी उनकी नई जिंदगी के लिए कामना करता है। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। करिश्मा की शादी से जुड़े बाकी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Photo Provided by Team Karishma Tanna
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों