टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। बीते साल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'मिसेज रोशन सोढ़ी' के किरदार से मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। इस मामले में अब फैसला आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर यह केस जीत चुकी हैं और आरोपी दोषी साबित हो गया है। इसके साथ ही, अदालत ने असित पर लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
जेनिफर और असित मोदी से संबंधित क्या था पूरा मामला
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को पीछले साल होली के दौरान सेट पर कुछ अजीब हरकतों का सामना करना पड़ा था।उन्होंने कहा, ये सिलसिला 2019 से चल रहा था। पूरे मामले के बारे में मीडिया को भी उन्होंने बताया था। इसके अनुसार, अभिनेत्री के साथ पीछले साल होली के दिन शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी ने उन्हें जानबूझकर सेट पर देर तक रोक कर रखा था। सेट से सभी के जाने के बाद तीनों ने जेनिफर के साथ बदतमीजी की थी। इससे वह काफी परेशान हो गईं थी। बाद में एक्ट्रेस ने मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन में मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। साथ ही, उन्होंने असित मोदी के खिलाफ सेट पर मानसिक प्रताड़ना, मौखिक तौर पर यौन शोषण और बदसलूकी के आरोप भी लगाए थे। हालांकि, प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस के आरोपों को मानने से इनकार कर दिया था। वहीं, इसपर असित ने अपनी सफाई में जेनिफर पर बात टालते हुए कहा था कि वह अपने काम पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही थीं। (जेनिफर से पहले इन एक्ट्रेसेस ने लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप)
इसे भी पढ़ें-हिना खान से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, सीरियल के सेट पर शुरू हुई थी इन एक्ट्रेसेस की लव स्टोरीज
जेनिफर के पक्ष में आया फैसला
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फैसला आखिरकार जेनिफ के पक्ष में आ गया है। असित मोदी को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के तहत दोषी पाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि जेनिफर ही नहीं, बल्कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अन्य कास्ट भी सामने आए थे, जिन्होंने असित के खिलाफ बाते कही थीं। हालांकि, उस समय जेनिफर ज्यादा सुर्खियों में रही थीं। उनके अलावा, शैलेश लोढ़ा ने भी प्रोडक्शन हाउस से पैसा न मिलने का आरोप लगाया था। इसके लिए उन्होंने केस फाइल भी किया था, जिसमें फैसला एक्टर के हित में हुआ था।
इसे भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर क्यों चर्चा में हैं सरगुन मेहता, पति रवि दुबे के किसिंग सीन को लेकर दिया शॉकिंग स्टेटमेंट
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram, Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों