बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अक्सर कपल्स के टूटते-बिखरते रिश्तों पर सवाल उठता है। लेकिन, यहां भी कई ऐसी जोड़ियां हैं, जो मोहब्बत के मायने दुनिया को समझा रही हैं, बता रही हैं कि प्यार कैसा होता है और ग्लैमर से भरी इस दुनिया में भी इश्क का वजूद है। ऐसी ही एक जोड़ी सरगुन मेहता और रवि दुबे की है। दोनों ने अपने करियर की शुरुआत छोटे परदे से की थी। आज जहां सरगुन पंजाबी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। वहीं, रवि दुबे छोटे परदे और ओटीटी पर काम कर रहे हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान, सरगुन ने रवि को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं। रवि दुबे की को-एक्टर निया शर्मा के उन्हें बेस्ट किसर कहा था। इस पर भी सरगुन ने भी रिएक्ट किया है। चलिए आपको बताते हैं कि क्या कुछ कहा है सरगुन ने?
View this post on Instagram
सरगुन मेहता से जब इंटरव्यू के दौरान रवि और निया शर्मा के किसिंग सीन पर सवाल किया गया और निया के उस स्टेटमेंट के बारे में बात की गई जिसमें निया ने रवि को बेस्ट किसर कहा था तो जवाब में सरगुन ने कहा कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है। सरगुन ने यह भी कहा कि हो सकता है लोगों को लगे कि मैं ये सब अच्छा दिखने के लिए बोल रही हूं लेकिन मैंने और रवि ने साथ में वो सीन देखा है और मुझे सच में कोई दिक्कत नहीं हुई। मैंने खुद उससे कहा था कि अगर ये स्क्रिप्ट की डिमांड है, तो तुम्हें यह करना चाहिए और मैं चाहती हूं कि जब तुम ये करो, तो अच्छे से...पूरे परफेक्शन से करो।
View this post on Instagram
सरगुन मेहता ने एक फनी किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब रवि ने उन्हें किसिंग सीन के बारे में बताया था, उसके बाद रवि ने कहा था कि मुझे मम्मी-पापा से परमिशन लेनी चाहिए। तब मैं उसकी बात नहीं समझी थी, मुझे लगा था कि वह अपने पेरेंट्स की बात कर रहा है। लेकिन रवि ने कहा कि उसे मेरे पेरेंट्स से परमिशन लेनी है। मैंने रवि को मना भी किया लेकिन. रवि ने बाकयदा मेरी मम्मी को फोन किया और उनसे इस बात की इजाजत मांगी। मेरी मम्मी खुद हैरान रह गई थीं।
यह भी पढ़ें- RJ Karishma से लेकर Kusha Kapila तक, सोशल मीडिया पर इन फीमेल इंफ्लुएंसर्स का है बोलबाला
यह भी पढ़ें- हिना खान से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, सीरियल के सेट पर शुरू हुई थी इन एक्ट्रेसेस की लव स्टोरीज
रवि दुबे-सरगुन मेहता की जोड़ी आपको कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram/Ravi Dubey, Sargun Mehta
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।