Photos: निया शर्मा का घर है बेहद खूबसूरत, जानें कीमत

निया शर्मा का घर काफी खूबसूरत है। आज हम आपको उनके घर की कुछ शानदार फोटो दिखाने वाले हैं। 

 
nia sharma house

Nia Sharma House: टीवी शो से लेकर रियलिटी शो तक का सफर तय करने वाली निया शर्मा को आज हर कोई जानता है। फिर चाहे उनका कोई शो हो या पर्सनल अपडेट, फैंस उनके बारे में जानने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। बता दें कि निया शर्मा हमेशा एक्साइटेड लाइफ जीती हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं उनके घर की कुछ ऐसी फोटोज जिन्हें देख आप वाह कहने पर मजबूर हो जाएंगे।

कितने का है निया शर्मा का घर

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

मुंबई में खुद का घर लेना हर कलाकार का सपना होता है। निया शर्मा ने भी अपनी मेहनत और लगन के बल पर खुद का घर खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निया शर्मा के घर की कीमत लगभग 50 करोड़ के आसपास बताई जाती है।

इसे भी पढ़ेंःकाजोल का घर नहीं है किसी 5 स्टार होटल से कम, तस्वीरें देख आप भी बोलेंगे वाह

बालकनी व्यू

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

स्टार्स के बालकनी व्यू से अक्सर बहुत अच्छा व्यू दिखता है। निया शर्मा के घर की बालकनी व्यू की बात करें तो वहां से भी काफी शानदार नजारा दिखता है।

काफी खूबसूरत है घर

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा का घर काफी खूबसूरत लोकेशन पर है। खास बात यह है कि उनके घर के अधिकतर हिस्से में शिशा लगा है जहां से काफी अच्छा व्यू दिखता है। वहीं अगर एक्ट्रेस के घर की इटीरियर की बात करें तो उन्होंने सफेद रंग का चुनाव किया ह।

घर के उद्धघाटन की फोटोज

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

बता दें कि निया शर्मा ने 2021 में ही घर को खरीदा था। इस पोस्ट में आप उनके घर की अलग-अलग फोटोज देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःPhotos: Rashmika Mandanna का घर नहीं है किसी महल से कम

पूजा पाठ करती हैं निया

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा न सिर्फ हमेशा बेबाकी से अपनी बात रखती हैं बल्कि पूजा पाठ का भी ख्याल रखती हैं। इन तस्वीरों में उनके घर के बप्पा नजर आ रहे हैं।

तो ये थी निया शर्मा के घर की फोटोज। आपको उनके घर का कौन सा हिस्सा सबसे अच्छा लगा, यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP