कैजुअल आउटफिट्स में दिखना है स्टाइलिश तो निया शर्मा से लें ड्रेसिंग टिप्स

स्टाइलिश लुक के लिए निया शर्मा के इन लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। 

  • Shilpa
  • Editorial
  • Updated - 2022-06-28, 19:02 IST
Nia Sharma Best Outfits b

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा फैशन वर्ल्ड का जाना माना नाम है। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लुक्स और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। जिसकी एक झलक आप उसके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं। निया टीवी की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है जो किसी भी आउटफिट को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। सोशल मीडिया पर उनके स्टनिंग और सिजलिंग लुक को तो अक्सर वायरल रहते हैं।

लेकिन इस लेख में हम आपको उनके क्यूट लुक्स के बारे में बताएंगे। आप भी एक्ट्रेस के इन लुक्स को रिक्रिएट कर क्यूट लुक कैरी कर सकती हैं। तो देर किस बात की चलिए आइए देखते हैं निया शर्मा का खूबसूरत लुक्स।

शॉर्ट ड्रेस

nia sharma casual outfits ()

लड़कियां अक्सर शॉर्ट ड्रेस को स्टाइलिश या फिर स्टनिंग लुक के लिए कैरी करती हैं। लेकिन आप शॉर्ट ड्रेस में क्यूट भी दिख सकती हैं। इसके लिए आप निया शर्मा के इस लुक से आइडिया लें सकती हैं। एक्ट्रेस ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही हैं। फुल स्लीव कॉटन की इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कर्ली हेयर स्टाइल और लाइट मेकअप कैरी किया हुआ है। अगर आप वेकेशन के लिए बीच किनारे जा रही हैं तो निया ये लुक आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है।

कॉटन स्लिट ड्रेस

nia sharma casual outfits

गर्मियों के मौसम में गर्मी से राहत पाने और स्टाइलिश लुक के लिए आप निया शर्मा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। रेड और व्हाइट चेक स्लिट ड्रेस गर्मियों के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है। इस आउटफिट को आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं। न्यूड मेकअप और स्ट्रेट बालों में आप भी निया से कम खूबसूरत नहीं नजर आएंगी।

नोट- निया शर्मा के आउटफिट का नेक काफी डीप है लेकिन आप नॉर्मल नेक डिजाइन की ड्रेस पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ेंःएथनिक लुक में दिखना है स्टनिंग, तो मानुषी छिल्लर से लें स्टाइलिंग टिप्स

जींस और टॉप

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा अक्सर अपने फैशन सेंस से लोगों को इंप्रेस करती आई हैं। उनके इस कैजुअल लुक की बात करें तो एक्ट्रेस जींस और रेड टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फुल स्लीव क्रॉप टॉप और जींस में निया शर्मा बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। लाइट मेकअप और खुले बालों से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

नोट- इन दिनों हाई वेस्ट जींस काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप भी रेड क्रॉप टॉप के साथ हाई वेस्ट जींस ही पहनें। (बेस्ट साड़ी डिजाइन)

इसे जरूर पढ़ेंःगर्मियों के लिए परफेक्ट होंगे हिना खान के ये वेस्टर्न आउटफिट्स, दिखेंगी ग्लैमरस

व्हाइट जींस और ट्यूब टॉप

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

स्टाइलिश और स्टनिंग लुक के लिए निया शर्मा के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस व्हाइट जींस और व्हाइट येलो ट्यूब टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक ट्रेवल के दौरान फोटोशूट के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके अलावा उनका ये लुक दोस्तों के साथ लंच डेट के लिए भी बेहतर साबित हो सकता है।

व्हाइट हॉल्टर नेक टॉप और ब्लैक जींस

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

कैजुअल लुक के लिए आप निया शर्मा के इस व्हाइट हॉल्टर नेक टॉप और ब्लैक जींस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ निया शर्मा ने कर्ली हेयर और न्यूड मेकअप कैरी किया हुआ है। आप भी एक्ट्रेस की तरह टॉप से मैचिंग कलर के बूट पहन सकती हैं।

नोट- निया शर्मा अक्सर लो वेस्ट जींस पहनती हैं लेकिन फैशन ट्रेंड की बात करें तो इन दिनों हाई वेस्ट जींस का ज्यादा चलन है ऐसे में आप व्हाइट टॉप के साथ हाई वेस्ट जींस पहनें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP