अभिनेत्री निया शर्मा का सैसी स्टाइल है, जो उनके इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद से बहुत इवॉल्व हुआ है। वह बोल्ड और स्ट्राइकिंग फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। हर आउटफिट को बिंदास तरीके से कैरी करने की काबिलियत है उनमें फिर वह चाहे सलवार सूट हो, साड़ी या शॉर्ट ड्रेसेस हो। निया शर्मा के आउटफिट्स और फैशन स्टेटमेंट्स हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं। आप भी उनसे कुछ टिप्स जरूर ले सकती हैं। अगर आप अपने दोस्तों के साथ लंच डेट पर जा रही हैं या फिर किसी खास के साथ डिनर डेट है, तो आप निया के वॉर्डरोब से कुछ स्टाइलिंग के टिप्स आइडियाज ले सकती हैं।
रेड एंड व्हाइट शरारा
अभी हाल ही में राखी के फंक्शन में निया शर्मा ने शानदार लाल और सफेद रंग का शरारा कुर्ता पहना था। इसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं थीं। इसके साथ निया ने रेड कलर की ही सैंडल और व्हाइट चांदबाली पहनी थीं। अगर आप भी किसी फैमिली लंच में जा रहे हैं, तो निया से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे ही सूट पर कर्ल हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप आपके लुक को और भी शानदार बनाएगा।
ब्लू शर्ट एंड शॉर्ट ड्रेस
दोस्तों के साथ लंच के लिए एक और आउटफिट यह भी है। एक लॉन्ग शर्ट ड्रेस के ऊपर से शॉर्ट नेवी ब्लू स्कर्ट एक अच्छी चॉइस है। आप इसके साथ चाहें तो डेनिम की शॉर्ट स्कर्ट भी चूज कर सकती हैं। निया ने हाफ हेयर ब्रेडेड बन के साथ कुछ बाल खुले छोड़े हैं। आप इस लुक को कैरी करते हुए साइड ब्रेडेड बन या सिंपल स्ट्रेट हेयरस्टाइल को रख सकती हैं। ब्लैक एंकल लेंथ के बूट्स इसके साथ और अच्छे लगेंगे।
ऑल व्हाइट लुक
यह एक ऐसा आउटफिट है, जो आप लंच और डिनर दोनों में पहनकर जा सकती हैं। आप एक फ्लेयर्ड टॉप को अपनी व्हाइट पैंट के साथ टीम-अप कर सकती हैं। शूज के लिए पीप टो हील्स या किटन हील्स एक अच्छा ऑप्शन होंगे। पैंट की जगह आप स्कर्ट भी चुन सकती हैं। स्कर्ट के साथ बूट्स पेयर करना अच्छा विकल्प होगा। निया की तरह वेवी कर्ल हेयर और आई मेकअप बहुत अच्छा लुक देगा। इसे कंपलीट करने के लिए सिल्वर या रोज गोल्ड कलर के हूप ईयररिंग पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :कृति सेनन से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक Tea Length ड्रेसेस में अपने लुक को कर चुकी हैं फ्लॉन्ट
रेड एंड व्हाइट चेकर्ड ड्रेस
निया शर्मा की यह सुंदर ड्रेस आपकी लंच डेट को और भी यादगार बना देगी। आप निया की तरह ही इस पूरे लुक को ट्राई कर सकती हैं। लाल और सफेद चेकर्ड ड्रेस के साथ अगर आप हील्स पहनने में कंफर्टेबल न हो, तो व्हाइट कैनवस शूज एक अच्छा विकल्प है। गले में पतली सी चेन और साथ में ईयरिंग्स के साथ इस लुक को कंपलीट करें। अगर आप इसे पहनने में कंफर्टेबल न हो तो इसके ऊपर लाइट ब्लू या व्हाइट डेनिम जैकेट भी अच्छा लुक देगी।
इसे भी पढ़ें :70 के दशक का यह फैशन आपको देगा स्टाइलिश लुक
ऑल ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस
बॉडीकॉन ड्रेसेस एक्ट्रेसेस के बीच काफी लोकप्रिय है। नोरा फतेही, प्रियंका चोपड़ा, अलाया एफ जैसी अभिनेत्रियों को ऐसी ड्रेसेस में अक्सर देखा गया है। अगर आप दोस्तों के साथ नाइट पार्टी का प्लान कर रही हैं, तो यह ब्लैक ड्रेस एकदम अच्छा ऑप्शन हो सकता है। स्लीक स्ट्रेट हेयरस्टाइल, लॉन्ग ईयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगाएंगे। आप निया की तरह व्हाइट बूट्स या अपनी फेवरिट हील्स कैरी कर सकती हैं।
हमें उम्मीद है आपको अपनी अगली मीट डेट या पार्टी के लिए इस आर्टिकल से मदद मिली होगी। यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसी फैशन टिप्स और स्टाइल के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों