नोरा फतेही ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। बिग बॉस सीजन 10 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के द्वारा बिग बॉस हाउस के घर में आने वाली नोरा ने घर से बाहर होने के बाद बॉलीवुड का रूख किया। आज नोरा अपने दमदार डांस के कारण कई हिट सॉन्ग दे चुकी हैं। इंडस्ट्री में नोरा अपने डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड गानों को उन्होंने अपने डांस के जरिए एक नया आयाम दिया है। फिर चाहे बात दिलबर-दिलबर गाने की हो या फिर साकी-साकी या फिर फिल्म ’स्ट्रीट डांसर 3डी’ का गर्मी सॉन्ग, नोरा के खाते में कई हिट सॉन्ग है। वैसे नोरा का डांस जितना लाजवाब है, उतना ही खूबसूरत उनका स्टाइल भी है। नोरा इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर आउटफिट को बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी करती हैं, इसलिए आप उनके डांस स्टेप्स को सीखने के साथ-साथ उनके आउटफिट से भी इंस्पिरेशन लेकर अपना वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं। आज हम आपको नोरा फतेही के कुछ शार्ट ड्रेस लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो समर्स में आपके वार्डरोब का हिस्सा भी बन सकते हैं-
प्रिंटेड ड्रेस
नोरा का यह लुक सिंपल होने के बावजूद भी काफी स्टाइलिश है और आप इसे समर्स में अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। इस लुक में नोरा ने व्हाइट कलर की प्रिंटेड शार्ट ड्रेस पहनी है। नोरा ने क्रॉप टॉप को मैचिंग स्कर्ट के साथ टीमअप किया है। व्हाइट बेस की इस शार्ट ड्रेस के उपर रेड और ब्लू कलर से प्रिंटेड लुक दिया है। इसके साथ नोरा ने रेड कलर के हील्स कैरी किए है। वहीं एसेसरीज में नोरा ने बिग हूप्स पहने हैं। नेचुरल लुक के साथ ओपन हेयर स्टाइल उन पर काफी अच्छा लग रहा है।
इसे भी पढ़ें:सिर्फ 5000 रुपए लेकर भारत आई थीं नोरा, खुद बताई अपने स्ट्रगल की कहानी
टॉप विद डेनिम
अगर आप शार्ट ड्रेस लुक में एक केजुअल व कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो आप नोरा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में नोरा ने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर टॉप पहना है, जिसके साथ उन्होंने शार्ट डेनिम कैरी किया है। व्हाइट एंड ब्लू का यह कॉम्बिनेशन नोरा पर काफी अच्छा लग रहा है। बिना मेकअप के भी इस लुक में नोरा बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।
व्हाइट ड्रेस
समर्स में व्हाइट कलर काफी सूदिंग लगता है और आप भी व्हाइट कलर को नोरा की तरह पहन सकती हैं। इस लुक में नोरा ने sophieetvoila ब्रांड की व्हाइट शार्ट ड्रेस पहनी हैं। इसके साथ नोरा ने ब्लैक कलर की बेल्ट टीमअप की है और cultgaia ब्रांड का ब्लैक कलर का बैग भी कैरी किया है। वहीं फुटवियर में नोरा ने louboutinworld ब्रांड के ब्लैक हील्स पहने हैं। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स लुक में नोरा काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इसे भी पढ़ें:नोरा फतेही के पिंक हॉट लुक का जलवा है निराला
प्रिंट लुक
समर्स में हम सभी कई तरह के प्रिंट्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाती हैं, लेकिन अगर आप नोरा की फैन हैं तो उनकी तरह प्रिंट्स को डिफरेंट स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। इस लुक में नोरा ने toni_maticevski ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। इस लुक में नोरा ने गोल्डन कलर का ट्यूब स्टाइल टॉप कैरी किया है, जिसके साथ उन्होंने प्रिंटेड स्कर्ट पहनी है। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए नोरा ने blackballoonjewellery ब्रांड की एसेसरीज और ब्लैक हील्स कैरी किए है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों