फैशन के नए ट्रेंड में अगर लुक की बात की जाए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का जवाब नही ये एक्ट्रेसेज ही ऐसे फैशन ट्रेंड को ले कर आते है जिससे आम लोग इम्प्रेस हुए बिना नही रह पाते ऐसे में डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का हॉट पिंक लुक काफी चर्चा में है।
नोरा का पिंक हॉट लुक
दिलबर दिलबर और साकी साकी सांग से धूम मचाने वाली डांसिग क्वीन नोरा फतेही अपने डांस मूव्स से सारे देश के लोगों का दिल जीत लेने के बाद अब अपने पिंक लुक को ले कर चर्चा में हैं अभी कुछ दिनों पहले नोरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेड समर लुक शेयर किया है। इसमें वह रेड टैंक टॉप पहने नजर आ रही हैं और पिंक विग के साथ रेड लाइफगार्ड कैप लगा रखी है। नोरा का यह लुक बिल्कुल बार्बी डॉल की तरह लग रहा है। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक सिर पर एक पिंक विग के साथ नोरा ने लंबे गोल्डन हूप इयररिंग्स पहने हैं इसके साथ ही लिप्स पर पिंक लिपस्टिक और ब्लैक शेड्स लगा रखे हैं। इस फोटो में नोरा कमाल की लग रही है। लोग उनके लुक को बार्बी डॉल से कंपेयर कर रहे है और हो भी क्यों नोरा का यह लुक हॉट जो है। इस नए लुक में नोरा लोगो का दिल चुराने का काम कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: क्रिसमस और न्यू ईयर ईव पर ट्राय करें गोल्ड और पिंक का glamorous combination
फेमस हुई
नोरा फतेही बिग बॉस के सीजन 9 से काफी फेमस हुई थीं। शो में उनके डांस की खूब तारीफ हुई थी, जिसके बाद बॉलीवुड की कई फिल्मों में नोरा फतेही ने स्पेशल सॉन्ग किए। नोरा ने 'सत्यमेव जयते में 'दिलबर सॉन्ग पर अपने जबरदस्त डांस से काफी तारीफें बटोरी थीं। जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई स्पेशल सॉन्ग किए। इन दिनों नोरा फतेही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसके पहले नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नोरा अंग्रेजी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे डिज़ाइनर हैंड बैग्स को इस होलसेल मार्केट से सस्ते दाम पर खरीदें
डेब्यू किया
इंडियन फिल्म में इंडस्ट्री में नोरा फतेही ने साल 2014 की फिल्म 'रोर' के साथ डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने साल 2015 में 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' में काम किया। नोरा ने सबसे पहले साउथ की फिल्म 'टेंपर' से डांस नंबर करने की शुरुआत की फिल्म 'बाहुबली' के एक सॉन्ग में नोरा की अपियरेंस ने सभी का ध्यान खींचा। कुछ समय पहले आई फिल्म 'सत्यमेव जयते 'बाटला हाउस', सलमान खान की फिल्म भारत में ही डांस नंबर किया है। इन सॉन्ग्स में नोरा के डांस ने काफी सुर्खियां बटोरी और वह एक जाना-माना चेहरा बन गईं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों