इस बार आईफ़ोन ने अपने दो न्यू वर्ज़न लॉन्च किए थे। इन फोन्स की सबसे बड़ी खासियत ये रही थी कि इनके कवर के कलर लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए थे। कई लड़कियों को तो ये कलर इतने क्यूट लगे थे कि उन्होंने अपने घरवालों से इन आईफ़ोन को खरीदने की डिमांड ही कर डाली। जिसके कारण इस पर काफी जोक भी बने थे।
अब जोक बने या कुछ भी... इस कलर ने इस बार फैशन की दुनिया में भी काफी तहलका मचा दिया है इस कारण इस कलर कॉम्बीनेशन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
पिछली बार के आर्टिकल में हमने आपको बताया था कि आने वाले क्रिसमस और न्यू ईयर ईव की पार्टी के लिए कैसे ड्रेसेस पहनने हैं। वैसे ही इस बार हम बात करने वाले हैं इन ईवनिंग पार्टीज़ पर अलग तरह के मेकअप करने के टिप्स। इस मेकअप से आप glamorous और दूसरों से ज्यादा अच्छी दिखेंगी।
इस बार गोल्ड और पिंक के कलर combination का मेकअप सबसे ज्यादा चर्चा में था और सबसे ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया गया था। आज हम प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के मेकअप पर एक नजर डालकर इस कलर कॉम्बीनेशन का मेकअप करना सीखते हैं।
तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं इस तरह से मेकअप करने का तरीका।
सबसे पहले चेहरे को बेदाग़ दिखाने के लिए चेहरे को क्लेंज़ टोन करें। फ्रेश और नम लुक पाने के लिए चेहरे पर मॉइश्चराइज़र के पहले चेहरे पर हाइड्रेटिंग सीरम यूज़ करें। पार्टी तो पूरी रात चलेगी। तो इतने लंबे समय तक मेकअप को बनाए रखने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। साथ में अपनी फेस टोन के अनुसार फ़ाउंडेशन चुनें।
सभी तरह के दाग़-धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर जरूर यूज़ करें और फिर इसको पूरे बेस के साथ सेट करने के लिए लूज़ पाउडर पूरे चेहरे पर छिड़कें।
आंखों का मेकअप ऐसा होता है जिसे आप हल्के में बिल्कुल नहीं ले सकते। आंखों का मेकअप आइलिड पर शिमरी रोज़ गोल्ड आईशैडो लगाकर शुरू करें। इसके बाद आईशैडो लगवाएं। आईशैडो लगाते समय सबसे पहले आंखों के भीतरी कोनों को अच्छी तरह से हाइलाइट करें। इसके बाद आंखों के बहारी कोनों पर आईशैडो लगाने के लिए ब्राउन शेड लगाएं और क्रीज़ लाइन तक इसे खींचें। फिर इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। फिर निचली लैश लाइन के आधे बाहरी हिस्से पर काजल लगाएं और स्मज करें। अगर आईशैडो हैवी करते हैं तो पलकों को भी हैवी लुक दें। इस तरह के आईशैडो के साथ पलकों को हैवी लुक देने के लिए वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा के तीन कोट्स लगाएं।
गालों को अलग से फोकस में लाने के लिए पीची पाउडर ब्लश लगाएं। लेकिन हल्का सा पाउडर ब्लश गालों के ऊपरी उभारों के साथ नाक के ब्रिज और होंठों के ऊपरी हिस्से (क्यूपिड बो) व ठोढ़ी पर भी हाइलाइटर स्टिक से लगाएं जिससे पूरे चेहरे पर गोल्ड लुक आएगा। ध्यान रखें कि आप इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें।
होंठों का मेकअप करने से पहले होंठो को एक्सफ़ॉलिएट कर के उन पर से डेड सेल्स हटाएं फिर टिंटेड लिप बाम लगाएं। फिर होंठो पर ग्लॉसी और रोज़ी गोल्ड लिप्सटिक शेड लगाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।