herzindagi
nora fatehi travel love main

तो इसलिए पसंद है नोरा फतेही को 'पेरिस'

नोरा ने कहा कि यह जगह सच में प्यार से भरी हुई है, आप भले ही यहां अपने लवर के साथ जाइए या फिर अपनी फैमिली के साथ, आप अपने इस ट्रिप को कभी नहीं भूल पाएंगे।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-11, 13:16 IST

पेरिस एक ऐसी जगह है जहां जो एक बार गया वो इस जगह का फैन बन जाता है और ऐसा ही कुछ हुआ है नोरा फतेही के साथ। नोरा का कहना है कि वो कई बार पेरिस गई हैं और उन्हें हर बार लगता है कि वो पहली इस जगह को देख रही हैं पर फिर भी कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो इतने सालों में थोड़ी सी भी नहीं बदलीं।

नोरा ने कहा कि यह जगह सच में प्यार से भरी हुई है, आप भले ही यहां अपने लवर के साथ जाइए या फिर अपनी फैमिली के साथ, आप अपने इस ट्रिप को कभी नहीं भूल पाएंगे। आइये जानते हैं नोरा 'पेरिस के बारे में और क्या क्या कह रही हैं-

Read more: ट्रैवल एजेंट से ले रही हैं पैकेज तो पहले पूछें ये सवाल

nora fatehi travel love inside

पेरिस में शॉपिंग मज़ेदार भी है थोड़ा अनसेफ भी

नोरा बताती हैं कि वो जब भी कहीं ट्रिप पर जाती हैं तो टिपिकल टूरिस्ट बन जाती हैं और जमकर शॉपिंग करती हैं और ऐसा ही वो पेरिस में भी करती हैं। नोरा ने कहा कि मैं यहां जब भी जाती हूं तो स्लिंग बैग्स और कई तरह के सनग्लासेज़ लेकर आती हूं। लेकिन, पेरिस की कुछ जगहें थोड़ी अनसेफ भी हैं। मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है मगर मेरे दोस्त बतातें हैं कि यहां बैग चोरी हो जाने का डर लगा रहता है। इसलिए मैं ख़ुद भी अपनी चीज़ों का पूरा ध्यान रखती हूं।

 

यहां के हर बिस्ट्रो कैफ़ेज़ से मुझे है प्यार

नोरा ने कहा कि पेरिस में कई बड़े शॉप्स और रेस्तरां हैं मगर यहां के छोटे बिस्ट्रो कैफ़ेज़ कमाल के हैं। हर गली में आपको छोटे छोटे कैफ़े मिलेंगे जहां कमाल की कॉफ़ी मिलती है। फ्रेंच भाषा की वजह से थोड़ी प्रॉब्लम ज़रूर हो सकती है मगर यहां के लोग आपकी बात समझने की पूरी कोशिश करते हैं और उनका यही एफर्ट मुझे बहुत अच्छा लगता है।

nora fatehi travel love inside रिस जाकर हर दिन होता है cheat day

नोरा ने आगे कहा कि मैं अपने डाइट का पूरा ध्यान रखती हूं मगर जब भी पेरिस जाती हूं तो मेरा हर दिन cheat day होता है। यहां एक कमाल की puffy पेस्ट्री मिलती है जिसके बीच में हॉट चॉकलेट या कॉफ़ी फ्लेवर मिलता है। pistachio रोल्ज़, लेमन टार्ट भी बहुत टेस्टी मिलते हैं।

Read more: ‘क्वीन’ की कंगना की तरह की है मोना सिंह ने ट्रैवलिंग, ये है उनकी अगली ट्रिप का प्लान

नोरा बताती हैं कि पेरिस के लोग बेहद अच्छे हैं और बाहर देश से आए लोगों की बहुत इज़्ज़त करते हैं। एफ़िल टावर और सेक्रेड हार्ट भी देखने लायक हैं और यही दो जगह हैं जहां मैं सबसे पहले जाती हूं।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।