herzindagi
main rakulpreet fashion

कृति सेनन से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक Tea Length ड्रेसेस में अपने लुक को कर चुकी हैं फ्लॉन्ट

अगर आप समर्स में अपने लुक में एक एक्स फैक्टर एड करना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह Tea Length ड्रेसेस को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-05-02, 11:00 IST

जब समर्स का मौसम आता है तो ऐसे में लड़कियां स्टाइल के साथ कंफर्ट को भी कैरी करना चाहती हैं। वह ऐसे आउटफिट पहनने की इच्छा रखती हैं जो उन्हें गार्जियस भी दिखाए और उन्हें पहनने में किसी तरह की परेशानी ना हो। इस लिहाज से टी-लेंथ ड्रेसेस को बेस्ट माना जाता है। इनमें आप डिफरेंट प्रिंट्स से लेकर स्टाइल तक को कैरी कर सकती हैं। वैसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बल्कि कई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस भी टी-लेंथ ड्रेसेस में नजर आ चुकी हैं। ऐसे में आप उनके लुक्स से आईडियाज लेकर अपने वार्डरोब को अपडेट कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड डीवाज के कुछ टी-लेंथ आउटफिट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-

दीपिका पादुकोण

inside  deepika padukod

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका ने टी-लेंथ ड्रेस में मोनोक्रोमेटिक लुकको फ्लॉन्ट किया। उन्होंने स्लीवलेंथ टी-लेंथ ब्लू ड्रेस के साथ मैचिंग जैकेट और सैंडल्स को पहना। अगर आप दीपिका की तरह समर्स में बोल्ड कलर को बतौर टी-लेंथ ड्रेस पहन रही हैं तो ऐसे में मोनोक्रोमेटिक लुक के अलावा कलर ब्लॉकिंग भी की जा सकती हैं। वहीं मेकअप में भी आप आईज के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं।

सोनाक्षी सिन्हा

inside  sunashi sinha

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने टी-लेंथ ड्रेस को स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। उन्होनें ब्लू कलर के टी-लेंथ आउटफिट में स्लिट लुक को कैरी किया, जो उनके लुक को अधिक गार्जियस बना रहा है। अगर आप सोनाक्षी के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो जैकेट को स्किप कर सकती हैं। वहीं स्टेटमेंट लॉन्ग ईयररिंग्सआपके लुक को खास बनाएंगे। बोल्ड मेकअप के साथ पोनीटेल हेयरस्टाइल को भी आप अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-कर्ली हेयर में दिखेंगी बेहद स्टाइलिश, बस सान्या मल्होत्रा से लें हेयरस्टाइल इंस्पिरेशन

कृति सेनन

inside  kriti

अगर आप पार्टी में टी-लेंथ ड्रेस पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में कृति ने ब्लू कलर की सीक्वेंस टी-लेंथ ड्रेस को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। बोल्ड आईमेकअप और पिंक पम्पस उनके लुक को खास बना रहे हैं। कृति सेनन के इस लुक को रिक्रिएट करते हुए आप ऑफ शोल्डर सीक्वेंस टी-लेंथ ड्रेस पहन सकती हैं। वहीं हेयर्स में पोनीटेल की जगह ओपन हेयर या बन लुक भी कैरी किया जा सकता है।

रकुल प्रीत सिंह

inside  rakulpreet

अगर आप समर्स में केजुअल में टी-लेंथ ड्रेस को एक स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो रकुल प्रीत सिंह के इस लुक को रिक्रिएट किया जा सकता है। इस लुक में रकुल ने व्हाइट एंड ब्लू टी-लेंथ ड्रेस को पहना है, जिस पर मोटिफ आउटफिट को बेहद ब्यूटीफुल लुक दे रहे हैं। रकुल की तरह आप वन शोल्डर टी-लेंथ ड्रेस को पहन सकती हैं। डे टाइम को ध्यान में रखते हुए आप मेकअप को लाइट ही रखें। वहीं फुटवियर में पम्पस की जगह हील्स भी पहने जा सकते हैं। हेयर्स में आप वेव्स पोनीटेल लुक कैरी कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-समर में फ्लोरल पैंट को अलग-अलग तरीके से करना है स्टाइल तो बॉलीवुड दीवाज से लें आईडिया

प्रियंका चोपड़ा

inside  priyanka chaupra

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का टी-लेंथ आउटफिट स्टाइल और एलीगेंस का एक गजब का कॉम्बिनेशन है। प्रियंका ने लाइट कलर प्लंजिंग नेकलाइन टी-लेंथ ड्रेस को कैरी किया है। पिंक लिप्स और ओपन हेयर उनके लुक को खास बना रहा है। प्रियंका के इस लुक को डे टाइम में आउटिंग के दौरान रिक्रिएट किया जा सकता है। हालांकि इस लुक को रिक्रिएट करते समय एक खूबसूरत पेंडेंट की मदद से अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं।

तो आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस की टी-लेंथ ड्रेस लुक सबसे अच्छा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।