70 के दशक का यह फैशन आपको देगा स्‍टाइलिश लुक

बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस बोहो लुक में आजकल काफी नजर आ रही हैं। अगर आप भी इस लुक को आजमाना चाहती हैं तो बॉलीवुड की एक्‍ट्रेसेस से आप कुछ टिप्‍स ले सकती हैं।

Bollywood boho fashion is in trend

1975 में आई फिल्‍म धर्मात्‍मा में में एक गाना था ‘क्‍या खूब दिखती हो बड़ी सुंदर लगती हो’ यह गाना उस दशक में काफी हिट हुआ था मगर साथ ही हिट हुआ था हेमा मालिनी का बोहो लुक। तब से अब तक अलग-अलग तरह से इस लुक बॉलीवुड फिल्‍मों और फैशन शो में यूज किया जा चुका है। बेस्‍ट बात तो यह है कि यह लुक अब आम महिलाएं भी पसंद कर रही हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस भी इस लुक में आजकल काफी नजर आ रही हैं। अगर आप भी इस लुक को आजमाना चाहती हैं तो बॉलीवुड की एक्‍ट्रेसेस से आप कुछ टिप्‍स ले सकती हैं।

Bollywood boho fashion is in trend

अदिति रॉव हैदरी

अगर आप कुछ ट्रैडिशनल लुक चाहती हैं तो आप अदिति रॉव हैदरी की तरह बोहो प्रिंट वाला व्‍हाइट रैप अनारकली कुर्ता पहन सकती हैं। फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन किए हुए इस कुर्ते के साथ आदिति ने एक्‍वामरीन ब्रांड की झुमकियां और श्रृंगार ब्रांड की सिलवर फिंगर रिंग क्‍लब की है। यह रिंग और झुमकियां आदिति के बोहो लुक को इनहैंस कर रही हैं।

Bollywood boho fashion is in trend

सोनम कपूर

अगर सोनम कपूर के फैशन सैंस की बात करें तो बॉलीवुड में सोनम का नाम सबसे पहले आता है। लुक कोई भी हो सोनम उसे बेहद अलग और अच्‍छी तरह से कैरी करती हैं। बीते वर्ष कान फिल्‍म फेस्टिवल में सोनम ने बोहो लुक को काफी अच्‍छे से कैरी किया था। सोनम ने इस लुक के लिए कई डिजाइनर्स की क्रिएशन को एसेम्‍बल किया था। सोनम ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्‍ना का डिजाइन किया हुआ बोहिमियन प्रिंट वाला ब्रा टॉप और सेम प्रिंट का प्‍लाजो पहना था और इस पर फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला का का डिजाइन किया हुआ कफतान पहना था। सोनम को यह बोहो लुक उनकी बहन रेहा कपूर ने दिया थ। आउटफिट के साथ ही बोहो लुक को इनहैंस करने के जिए रेहा ने सोनम को ब्रॉड फिंगर रिंग और एंटीक ईयर रिंग्‍स भी पहनाई थीं। इसके साथ ही सोनम ने बोहिमन स्‍टाइल में हैडबैंड भी बांधा था। अगर आपको सोनम का लुक पसंद है तो आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

Bollywood boho fashion is in trend

आलिया भट्ट

फिल्‍म कपूर एंड सन्‍स भले ही बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो मगर इस फिल्‍म में आलिया भट्ट पर फिल्‍माया गाना ‘लड़की ब्‍यूटीफुल’ काफी हिट हुआ था। इस गाने के हिट होने के साथ ही आलिया का बोहो लुक भी काफी हिट हो गया था। तब से यह लुक आज तक महिलाओं में लोकप्रीय है। इस लुक के लिए आलिया ने जारा ब्रांड की लॉन्‍ग लूज शर्ट पहनी थी और उस पर एक वेस्‍ट बेल्‍ट पहनी थी। इसके साथ ही आलिया ने बोहो लुक के लिए हेड बैंड भी लगाया था। आलिया के इस लुक को महिलाओं ने रियल लाइफ में भी काफी आजमाया। आपको भी अगर यह लुक पसंद है तो इसे जरूर ट्राय करें क्‍योंकि यह आपको बहुत ही कूल लुक देगा।

Bollywood boho fashion is in trend

श्रृद्धा कपूर

फैशन सैंस के मामलें में श्रृद्धा कपूर भी किसी से कम नहीं हैं। श्रृद्धा नए फैशन को खुद पर ट्राए करने से कभी नहीं घबरातीं। फैशन डिजाइनर रोहित बहल के फैशन शो में श्रृद्धा कपूर बोहो लुक में दिखाई दीं। इस लुक के लिए श्रृद्धा ने अनारकली लुक का कुर्ता पहना था और साथ मांगपट्टी पहनी थी जो उनको प्‍योर बोहिमियन लुक दे रही थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP