गुरुग्राम के राजीव चौक पर एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पब्लिक प्लेस में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं? बुधवार को जयपुर से आई एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने जब राजीव चौक बस स्टैंड से कैब बुक की, तो एक अनजान शख्स ने न केवल उन्हें घूरा, बल्कि अश्लील इशारे भी किए। यह घटना महज काल्पनिक नहीं बल्कि एक भयावह सच है, जिससे हर महिला कभी न कभी गुजरती है।
ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए महिलाओं को सेल्फ डिफेंस और कानूनी अधिकारों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर आप भी कभी इस तरह की स्थिति में फंस जाएं, तो घबराएं नहीं, जानिए एक्सपर्ट सुप्रीम कोर्ट की सीनियर महिला एडवोकेट कमलेश जैन से कि ऐसी सिचुएशन में क्या करें, किसे कॉल करें और कैसे खुद को सुरक्षित रखें।
सबसे पहले तो यही कोशिश करनी चाहिए कि ऑड टाइमिंग्स में आपको कहीं कैब, बस या फिर किसी का भी वेट न करना पड़े। खासतौर पर बहुत सुबह-सुबह या फिर बहुत देर रात ऐसी परिस्थित से सभी को बचना चाहिए फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष। दरअसल, यह समय ऐसा होता है, जब सन्नाटा होता है और गलत गतिविधियों को अंजाम देने के लिए परफेक्ट टाइम माना जाता है। हालांकि, बड़े से लेकर छोटे शहरों तक में कोई भी वक्त और कोई भी जगह को पूरे यकीन के साथ नहीं कहा जा सकता है कि वह सेफ है। ऐसे में महिलाओं को अपनी सेफ्टी और सेल्फ डिफेंस के लिए इन टिप्स पर जरूर ध्यान देना चाहिए-
इसे जरूर पढ़ें- 'आप कपड़े उतारो, 50 साल के आदमी को रिझाओ...' आउटसाइडर ही नहीं, सुपरस्टार की बेटी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में झेला कास्टिंग काउच!
पब्लिक प्लेस पर कहीं भी आपके साथ हैरेसमेंट की घटना हो सकती है। अगर आप सोचती है कि यह हैरेसमेंट केवल गुंडे मवाली टाइप के लोग ही कर सकते हैं, तो नहीं। अच्छे पढ़े-लिखे और अच्छे संस्थानों पर काम करने वाले भी ऐसी हरकते करने से बाज नहीं आते हैं। इसलिए राह में जो मिले उससे सतर्क रहना चाहिए। मगर इससे भी ज्यादा जरूरी है कि आपको यह पता हो कि किस तरह की सिचुएशन में आपको कैसी कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। इस बारे में हमारी बात सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट कमलेश जैन से हुई है। वह हमें इस बारे में विस्तार बताती हैं-
तो अगर कभी आप भी किसी खराब सिचुएशन में फंस गई हैं, तो ऊपर बताए गए टिप्स आपके भी बहुत काम आएंगे। यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस लेख को लाइक और शेयर कर दें। इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: AI Image
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।