herzindagi
gurugram harassment case

'गुरुग्राम के राजीव चौक पर मैं कैब का वेट कर रही थी और वो मुझे घूर रहा था, फिर पैंट की जिप खोली और ...' पब्लिक प्‍लेस पर उसके साथ जो हुआ उस सिचुएशन से बचने के लिए जानें एक्‍सपर्ट के टिप्‍स

पब्लिक प्लेस पर हुई उत्पीड़न जैसी घटनाओं से कैसे बचें? जानें एक्सपर्ट के टिप्स जो आपको ऐसी खतरनाक स्थिति में सुरक्षित रहने में मदद करेंगे। कानूनी और व्यक्तिगत बचाव के उपाय।
Editorial
Updated:- 2025-08-08, 16:13 IST

गुरुग्राम के राजीव चौक पर एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पब्लिक प्लेस में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं? बुधवार को जयपुर से आई एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने जब राजीव चौक बस स्टैंड से कैब बुक की, तो एक अनजान शख्स ने न केवल उन्हें घूरा, बल्कि अश्लील इशारे भी किए। यह घटना महज काल्‍पनिक नहीं बल्कि एक भयावह सच है, जिससे हर महिला कभी न कभी गुजरती है।

ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए महिलाओं को सेल्फ डिफेंस और कानूनी अधिकारों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर आप भी कभी इस तरह की स्थिति में फंस जाएं, तो घबराएं नहीं, जानिए एक्सपर्ट सुप्रीम कोर्ट की सीनियर महिला एडवोकेट कमलेश जैन से कि ऐसी सिचुएशन में क्या करें, किसे कॉल करें और कैसे खुद को सुरक्षित रखें।

महिलाएं सेल्‍फ डिफेंस के लिए क्‍या करें?

सबसे पहले तो यही कोशिश करनी चाहिए कि ऑड टाइमिंग्‍स में आपको कहीं कैब, बस या फिर किसी का भी वेट न करना पड़े। खासतौर पर बहुत सुबह-सुबह या फिर बहुत देर रात ऐसी परिस्थित से सभी को बचना चाहिए फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष। दरअसल, यह समय ऐसा होता है, जब सन्‍नाटा होता है और गलत गतिविधियों को अंजाम देने के लिए परफेक्‍ट टाइम माना जाता है। हालांकि, बड़े से लेकर छोटे शहरों तक में कोई भी वक्‍त और कोई भी जगह को पूरे यकीन के साथ नहीं कहा जा सकता है कि वह सेफ है। ऐसे में महिलाओं को अपनी सेफ्टी और सेल्‍फ डिफेंस के लिए इन टिप्‍स पर जरूर ध्‍यान देना चाहिए-

  • आपका फोन हमेशा चार्ज होना चाहिए। किसी भी समय जब आप घर से बाहर है और अकेले हैं, तो मोबाइल सबसे ज्‍यादा जरूरी चीज बन जाता है। आपको मोबाइल पर इमरजेंसी कॉल पर उस व्‍यक्ति का नाम डालना चाहिए, जो आपकी सूचना पाने के लिए तुरंत ही आपका कॉल पिक कर लें।
  • अगर किसी सुनिश्चित स्‍थान पर पहुंच कर आपको कोई दूसरा साधन पकड़ना है, तो आपको पहले से ही वहां के लिए कैब या बाइक बुक कर लेनी चाहिए। ताकि जब आप उस स्‍थान पर पहुंचे तो आपको जरा भी वेट न करना पड़े।
  • यदि कोई संदिग्‍ध आदमी आपको दिख रहा है या फिर कोई गलत हरकत करना रहा है, जो आपकी संवेदनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं, तो आपको तुरंत ही उस स्‍थान से मूव कर जाना चाहिए।
  • कोई व्‍यक्ति आपको घूर रहा है और बहुत समय से आप उसको नोटिस कर रही हैं, तो आपको घबराने की जगह पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ उससे पूछना चाहिए कि आखिर वो ऐसा क्‍यों कर रहा है या फिर आपको तुरंत ही पुलिस को कॉल लगा देना चाहिए। वैसे आपको कोशिश यही करनी चाहिए कि अपनी तरफ से उस व्‍यक्ति को कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचें। जब मामला ज्‍यादा बिगड़े तो आस-पास खड़े किसी व्‍यक्ति से बात करें।

इसे जरूर पढ़ें- 'आप कपड़े उतारो, 50 साल के आदमी को रिझाओ...' आउटसाइडर ही नहीं, सुपरस्टार की बेटी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में झेला कास्टिंग काउच!

 

self-defense for women

जरूर करें ये कानूनी प्रक्रिया

पब्लिक प्‍लेस पर कहीं भी आपके साथ हैरेसमेंट की घटना हो सकती है। अगर आप सोचती है कि यह हैरेसमेंट केवल गुंडे मवाली टाइप के लोग ही कर सकते हैं, तो नहीं। अच्‍छे पढ़े-लिखे और अच्‍छे संस्‍थानों पर काम करने वाले भी ऐसी हरकते करने से बाज नहीं आते हैं। इसलिए राह में जो मिले उससे सतर्क रहना चाहिए। मगर इससे भी ज्‍यादा जरूरी है कि आपको यह पता हो कि किस तरह की सिचुएशन में आपको कैसी कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। इस बारे में हमारी बात सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट कमलेश जैन से हुई है। वह हमें इस बारे में विस्‍तार बताती हैं-

  • घूरना एक कानूनी जुर्म है। किसी महिला को यदि उसकी लज्‍जा भंग करने के इरादे से कोई आदमी घूरता है तो उस पर आईपीस की धारा 354 लग सकती है।
  • यदि कोई व्‍यक्ति किसी महिला का पीछा करता है और उसे घूरता है, तो आईपीसी की धारा 354डी के तहत उसे सजा हो सकती हैं।
  • अगर घूरने के साथ व्‍यकित यौन उत्‍पीड़न करने की भी कोशिश करता है, तो अधिनियम 2013 के तहत उसे सजा हो सकती है।
  • आप इस तरह के अपराध के लिए 100 नंबर पर कॉल करके तुरंत ही एफआई आर दर्ज करा सकती हैं।
  • कमलेश जी कहती हैं, "ऐसे मामलों में बिना किसी जांच पड़ताल के लड़की के कहने पर तुरंत ही आदमी को सजा हो सकती है।"

इसे जरूर पढ़ें- बालासोर यौन उत्पीड़न केस: जिंदगी की जंग हार गई छात्रा, लंबे समय तक सेक्शुअल हेरेसमेंट झेलने के बाद लगाई थी खुद को आग...आखिर क्यों अनसुनी की गई थी मदद की गुहार? जानें क्या है पूरा मामला

तो अगर कभी आप भी किसी खराब सिचुएशन में फंस गई हैं, तो ऊपर बताए गए टिप्‍स आपके भी बहुत काम आएंगे। यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो तो इस लेख को लाइक और शेयर कर दें। इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: AI Image

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या घूरना कानूनन अपराध है?
हां, IPC की धारा 354D के तहत किसी महिला को बार-बार घूरना, पीछा करना और उसका पीछा करना की श्रेणी में आता है और यह दंडनीय अपराध है।
महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर अपनी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करनी चाहिए?
1- इमरजेंसी नंबर शॉर्टकट में रखें2- अकेले यात्रा से बचें, विशेषकर रात में3- पहले से कैब/ऑटो बुक करें4- संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत स्थान बदलें या मदद लें
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।