गुरुग्राम की 3 ऐसी जगहें जो देती है विदेशी वाइब्स, यहां ग्लैमरस लाइफ का मजा लेने जाते हैं लोग

लाइव म्यूजिक, स्टाइलिश क्राउड और मजेदार फूड वाइब्स वाली ये जगहें आपको विदेशी स्ट्रीट की तरह लगेंगी। रात के समय यह और भी ज्यादा सुंदर लगती हैं।
foreign vibe places in gurugram must visit with friends and partner

गुरुग्राम में घूमने के लिए लोग अच्छी जगहों की तलाश कर रहे लोगों को शानदार आर्किटेक्चर, कैफे कल्चर, फैशन सेंस और मॉडर्न एंबियंस वाली ये जगहें बहुत ज्यादा पसंद आने वाली हैं। ज्यादातर लोग हर बार एक नई जगह जाने की सोचते हैं, लेकिन शहर में रहकर हर बार किसी नई जगह पर जाना आसान नहीं हो सकता। इसलिए ऐसे लोगों के लिए हम कुछ ऐसी जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां अगर आप बार-बार भी जाती हैं, तो भी आपको नए जैसा अहसास होगा। दरअसल, इन जगहों का नजारा आपको विदेशी वाइब्स देगा। यहां चहल-पहल अच्छी होती है। इन जगहों पर लोग खास तौर पर फोटोज, इंस्टाग्राम रील्स, फैशन शूट्स या बस एक हैप्पनिंग डे आउट के लिए जाते हैं।

32 एवेन्यू, गुरुग्राम

  • अगर आप गुरुग्राम में विदेशी वाइब्स का अनुभव लेना चाहती हैं, तो शाम के समय यहां जाना अच्छा रहेगा। यहां के आर्टिस्टिक कैफे, खूबसूरत लाइटिंग और स्टाइलिश सजावट इस जगह को खास बनाते हैं। रात के समय यहां का माहौल और भी आकर्षित हो जाता है, जहां कपल्स की चहल-पहल और रूमानी वाइब्स साफ महसूस होती हैं।
  • यहां आने वाले लोग अक्सर मॉडर्न और स्टाइलिश कपड़ों में नजर आते हैं, जो इस जगह की ग्लोबल फील को और बढ़ा देते हैं।
  • लोकेशन- एनएच 48, सेक्टर 15 पार्ट 2, गुरुग्राम
  • समय- सुबह 11 बजे से यहां लोगों की भीड़ देखने को मिल जाती है।
foreign vibe places in gurugram must visit with friends and partnerे

गैलेरिया मार्केट, गुरुग्राम

  • विदेशी वाइब्स के लिए गैलेरिया मार्केट भी अच्छी जगह में से एक है। यहां भी शाम के समय ज्यादा भीड़ होती हैं, क्योंकि बड़ी इमारतें खूबसूरत लगती हैं। बैठने के लिए भी यहां अच्छा स्पेस है, इसलिए कप्लस यहां समय बिताने आते हैं। अगर आप यहां वीकेंड पर आ रही हैं, तो डिनर प्लान कर सकती हैं। क्योंकि, खाने-पीने के भी अच्छे स्टॉल लगे हैं। यगुरुग्राम में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
  • लोकेशन- गैलेरिया मार्केट, डीएलएफ गैलेरिया रोड, गैलेरिया मार्केट, सेक्टर 28, डीएलएफ फेज IV, गुरुग्राम
  • समय- रात 12 बजे तक आपको अच्छी चहल-पहल देखने को मिलेगी।
foreign vibe places in gurugram must visit with friends and partnerे

साइबर हब

  • अगर गुरुग्राम में विदेशी वाइब्स वाली जगह ढूंढ रहे हैं, तो इसमें साइबर हब का नाम जरूर आएगा। यह जगह इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि आपको यहां से जल्दी घर लौटने का मन नहीं होगा। स्टाइलिश लोग, ग्लैमरस लोकेशन और इंटरनेशनल फूड के साथ-साथ आपको ऊंची इमारतें भी देखने को मिलेंगी। इस जगह की सबसे ज्यादा खासियत ही यह है कि इसे गुरुग्राम का विदेशी प्लेस माना जाता है।यहबच्चों के साथ घूमने के लिए भी अच्छी जगहमें से एक है।
  • लोकेशन- डीएलएफ साइबर सिटी, डीएलएफ फेज 2, सेक्टर 24, गुरुग्राम।
  • समय- रात 1.30 बजे तक आपको यहां चहल -पहल देखने को मिलेगी।
foreign vibe places in gurugram must visit with friends and partners

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- irctc official, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP