बिजी लाइफ से थोड़ा वक्त निकालकर सुकून के पल बिताने का मन करता है। पूरे हफ्ते काम की वजह से वैसे ही बाहर जाने का मन नहीं करता, इसलिए घर के आसपास जाना बेस्ट रहेगा। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और गुड़गांव नोएडा जैसी जगहों पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो गुड़गांव बेस्ट रहेगा।
गुड़गांव में एक तरफ ये शहर अपने ग्लास टॉवर्स, कॉर्पोरेट हब्स और रफ्तार भरी लाइफ के लिए जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर यहां कुछ ऐसी शांत और खूबसूरत जगहें भी हैं, जो रोमांस और सुकून दोनों का एहसास कराती हैं। यहां पर हरियाली से भरे कई ऐस गार्डन हैं, जहां लोग अपने पार्टनर के साथ आना पसंद करते हैं।
अगर आप कहीं पार्टनर के साथ बाहर वक्त बिताना चाहते हैं या एक-दूसरे को समझना चाहते हैं तो गार्डन आपके लिए बेस्ट रहेंगे। यहां आपको अलग ही शांति मिलेगी और घूमने में मजा भी आएगा। अगर आप किसी वीकेंड पर, डेट के खास मौके पर, या यूं ही बिना किसी प्लान के पार्टनर के साथ कुछ खूबसूरत लम्हों को जीना चाहते हैं, तो ये गार्डन आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए।
अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क
यह पार्क बहुत ही खूबसूरत है जहां आप पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां आने के लिए आपको गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन वाली लाइन लेनी होगी, फिर ऑटो या कार से आप आगे का रास्ता तय कर सकते हैं। इस जगह आपको हरियानी से भरपूर माहौल मिलेगा, जहां पर वॉकिंग ट्रेल्स, बर्ड को देखने या फिर डेट पर आने के लिए बेस्ट है।
इसे जरूर पढ़ें-Gurugram की ये 5 जगह कपल्स के लिए हैं बेहद खास, एक बार जरूर जाएं
आप पूरी फैमिली के साथ यहां आने का प्लान कर सकते हैं। अगर आप नेचर लवर हैं या उगते-ढलते सूरज को देखने के शौकीन हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है। यहां से आपको बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा और रात ढलते ही मजा दोगुना बढ़ जाएगा।
लेजर वैली पार्क
आप गुड़गांव के सेक्टर 29 में मौजूद लेजर वैली पार्क जाने का प्लान बना सकते हैं। यह पार्क बहुत ही खूबसूरत है, जिसे मिनी भारत से नाम से भी जाना जाता है। यहां पर भारत में अलग-अलग राज्यों की झलक देखने को मिलती है, रंग-बिरंगे फव्वारे और ओपन थिएटर का नजारा बहुत ही खास लगता है।
यहां आप साथ में तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं और भारत की विविधता का आनंद ले सकते हैं। अपने पार्टनर से साथ कुछ अच्छा खा सकते हैं और सुकून के पल बिता सकते हैं। हालांकि, यहां जाने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।
साइबर हब के पास ओपन ग्रीन स्पेस
अगर आपने गुड़गांव का साइबर हब नहीं देखा तो क्या देखा। यह गुड़गांव की बहुत ही खूबसूरत जगह है, जहां आप घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। इस जगह पर आपको गार्डन से साथ-साथ सबकुछ मिलेगा, खाने-पीने की जगह, मॉडर्न माहौल के साथ ओपन ग्रीन स्पेस। यहां पर पार्टनर के साथ कुछ सुकून के पल बिताए जा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Gurugram की इन रोमांटिक जगहों पर पार्टनर के साथ बिताएं समय, शाम का नजारा होता है शानदार
अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं, तो ओपन ग्रीन स्पेस आपके लिए बेस्ट रहेगा। बेहतर होगा कि आप यहां पर वीक डे में जाएं, क्योंकि वीकेंड पर यहां बहुत ही भीड़भाड़ होती है। आप सही से घूम नहीं पाएंगे।
इसके अलावा, आप हुडा सिटी सेंटर पार्क या नेट्र पार्क को भी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। हालांकि, इन गार्डन पर जाने के लिए आपको अच्छी मौसम का इंतजार करना होगा, क्योंकि इस वक्त यहां की गर्मी आपको परेशान कर सकती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों