जेनिफर से पहले इन एक्ट्रेसेस ने लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप

तारक मेहता...की एक्ट्रेस जेनिफर से पहले भी कई एक्ट्रेसेस सेट पर यौन शोषण होने की बात कह चुकी हैं। इनमें से कुछ की मानें तो वह आज तक न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं।

sexual harassment in bollywoo

हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। जेनिफर ने यह भी बताया कि वह काफी दिन पहले ही शो के लिए शूट करना छोड़ चुकी हैं। हालांकि प्रोड्यूसर असित ने इन सभी इल्जामों को सिरे से नकारा है। वैसे यह पहली बार नहीं है कि टेलीविजन या बॉलीवुड से इस तरह की खबरें सामने आई हैं। इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस सेट पर या शूट के दौरान सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार होने की शिकायत कर चुकी हैं। मी टू कैंपेन के दौरान भी ऐसे कई नाम सामने आए थे।

यूं भी इस तरह की खबरें टीवी और फिल्मी गलियारों से आती रहती हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेसेस जो जेनिफर से पहले यौन शोषण की शिकायत कर चुकी हैं। हालांकि इनमें से कई इल्जाम ऐसे थे जिन्होंने चमकती हुई बॉलीवुड की दुनिया का स्याह चेहरा सबके सामने रखा तो कई इल्जाम गलत भी साबित हुए।

तनुश्री दत्ता

tanushree dutta

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। साल 2008 में जब नाना पाटेकर और तनुश्री एक आइटम नंबर की शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान तनुश्री ने नाना पाटेकर पर गलत तरीके से छूने का इल्जाम लगाया था। तनुश्री शूटिंग को बीच से छोड़कर चली गई थी और बाद में उन्होंने कहा था कि नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की। इसके कई सालों बाद दोबारा भी तनुश्री ने नाना पाटेकर पर कई आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें-तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को इन स्टार्स ने कहा अलविदा

स्वरा भास्कर

swara bhaskar harassment

स्वरा भास्कर ने भी अपने साथ यौन शोषण होने की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि उनके करियर के शुरुआती दौर में उनके साथ यौन शोषण हुआ है। एक फिल्म डायरेक्टर पर उन्होंने ये इल्जाम लगाए थे। स्वरा ने ये भी कहा था कि वह डायरेक्टर उन्हें गलत मैसेज किया करता था और नशे की हालत में उनके साथ बदतमीजी करने की भी कोशिश की थी। उन्होंने बताया था कि वह डायरेक्टर सीन डिस्कस करने के बहाने उन्हें कमरे में बुलाया करता था। (स्वरा भास्कर का घर)

शिल्पा शिंदे

shilpa shinde sexual harassment

'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल से घर-घर में फेमस हुई शिल्पा शिंदे भी यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था। शिल्पा ने रातो रात शो छोड़ दिया था। शिल्पा ने कहा था कि सीरियल के सेट पर उनके साथ यौन शोषण हुआ था और इसकी शिकायत करने के बाद ही उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। शिल्पा की मानें तो इस हादसे के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अभी तक न्याय भी नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन भाभी ने छोड़ा शो, प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP