तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन भाभी ने छोड़ा शो, प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो में रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने 15 सालों बाद शो छोड़ दिया है। शो में न दिखाई देने की वजह उन्होंने यौन शोषण बताई है। 

 
why taarak mehta ka ooltah chashmah roshan bhabhi fame jennifer mistry left show and accuses asit modi for sexual harassment

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक है और इस शो के सभी किरदारों को लोग बहुत पसंद करते हैं। पिछले कुछ समय से शो के पुराने स्टार्स लगातार शो छोड़ कर जा रहे हैं, रोशन भाभी यानी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने भी शो छोड़ दिया है और इसके पीछे का कारण भी बताया है। एक्ट्रेस जेनिफर ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

'मुझे बार-बार कॉल करके कमरे में बुलाते थे'

tarak mehta ka ooltah chasma show roshan bhabhi left show

भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार जेनिफर मिस्त्री ने असित पर आरोप लगाते हुए कहा है कि असित कई सालों से उनके साथ बुरा बर्ताव करते आए हैं। उन्होंने कहा, 'ये सिलसिला 2019 से चल रहा है। हम शूटिंग के लिए सिंगापुर गए थे। उस वक्त असित बार-बार मेरे साथ बदतमीजी कर रहे थे। वह मुझे बार-बार कॉल कर अपने कमरे में बुलाते थे, जब मैं मना करती थीं तो कहते थे कि मजाक कर रहे हैं, लेकिन वो ऐसा लगातार कर रहे थे। वो सबके सामने बैठकर मेरे होठों की तारीफ करते थे, जो मुझे पसंद नहीं था। वो मुझे पर्सनल मैसेज भेजते थे, जिन्हें मैं लगातार इग्नोर करती थी। वो मुझे इनडायरेक्ट अप्रोच कर रहे थे। मेरी सालगिरह के अगले दिन उन्होंने मुझे कॉल करके कहा कि अब तो सालगिरह भी खत्म हो गई अब तो कमरे में आ जाओ। मुझे ये सब सुनकर बहुत बुरा लगता था और मैं काफी रोती भी थी।' आपको बता दें कि जेनिफर ने अब असित मोदी, सुहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है।

यौन शोषण का लागाया आरोप

आपको बता दें कि ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अनुसार जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, जतिन बजाज (कार्यकारी निर्माता), शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी पर यौन शोषण का आरोप लगाए हैं।(तारक मेहता का उल्टा चश्मा', कास्‍ट की Net Worth)

डर के कारण थीं बहुत समय से चुप

tmkoc roshan bhabhi fame jennifer mistry left show and accuses asit modi for sexual harassment

एक्ट्रेस ने दावा किया कि शो के सेट पर कई घटनाएं हुई, लेकिन शो में काम खो देने के डर से चुप रहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें तब भी शो से बाहर किया गया था जब वे प्रेग्नेंट थीं और शो में उनके पति का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह शो छोड़ रहे थे। अभिनेत्री ने दावा किया है कि पहले असित मोदी ने उनके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने काम खो देने के डर से उनकी हरकतों को इग्नोर किया। उन्होंने कहा कि टीम ने उन्हें सेट पर 'जबरदस्ती' रोकने की कोशिश की और जाने नहीं दिया।

इसे जरूर पढ़ें:जानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा के बाद अब रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री भी अब 15 सालों बाद शो छोड़ रही है।

असित मोदी ने बताया बेबुनियाद आरोप

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार असित मोदी ने कहा, 'यह सिर्फ एक नकली और बेबुनियाद आरोप हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। वह सिर्फ मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। यह मेरी वास्तविक प्रतिक्रिया है और मैं बहाने बनाने या कवर करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। हर कोई जानता है कि मैं असल जीवन में कैसा हूं। हमने उसे शो से और मेरी टीम से निकाल दिया। मेरे निर्देशक और टीम ने उसे शो छोड़ने के लिए कहा, इसलिए वह ऐसा कर रही है। हमारे पास सभी सबूत हैं और मैं बिना सोचे समझे बात नहीं कर रहा हूं। मेरे प्रोडक्शन हाउस की तरफ से जल्द ही आप सभी को सबूत और दस्तावेज भेजे जाएंगे। साथ ही उन्होंने पूरी टीम के साथ शो में गलत तरीके से व्यवहार किया। शूटिंग से बाहर निकलते समय उन्होंने लोगों की परवाह न करते हुए अपनी कार को बहुत तेजी से बाहर निकाला। उन्होंने सेट की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया। हमने शूटिंग के दौरान उनके खराब व्यवहार और अनुशासनहीनता के कारण उन्हें निकाला। इस घटना के दौरान असित मोदी यूएस में थे।'

आपको इससे जुड़ी सारी अपडेट हम देते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP