Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कुछ टीवी शो दर्शकों के दिल में बहुत खास जगह रखते हैं। अब आप तारक मेहता का उल्टा शर्मा शो को ही देख लिजिए। संडे के दिन पूरा परिवार टीवी के सामने बैठकर शो का आनंद उठाता है। हालांकि, आज हम आपको इस शो के बारे में नहीं, बल्कि स्टार कास्ट के बारे में बताने वाले हैं। दया समेत कई सितारों ने शो को अलविदा कह दिया है। आइए देखते हैं इन स्टार्स की लिस्ट।
रोशन भाभी ने कहा शो को अलविदा
मिस्टर और मिसेज सोढ़ी की पुरानी जोड़ी अब आपको शो में देखने के लिए नहीं मिलेगी क्योंकि जेनिफर मिस्त्री ने शो को छोड़ दिया है। उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने दावा किया कि शो के सेट पर कई घटनाएं हुई, लेकिन शो में काम खो देने के डर से चुप रहीं। हालांकि, असित मोदी भी चुप नहीं है। उन्होंने भी सामने जेनिफर मिस्त्री पर केस करने की बात कही है।
Actress from Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah has filed a written complaint against a producer alleging sexual harassment. According to her complaint, producer Asit Modi and some crew members sexually harassed her. However, an FIR has yet to be registered. We have started an…
— ANI (@ANI) May 12, 2023
इसे भी पढ़ेंःजानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
आज भी दर्शक करते हैं दया भाभी को याद
दया भाभी यानि दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा शर्मा शो के मुख्य किरदारों ने से एक थी। दिशा वकानी ने अपने निजी कारणों की वजह से शो को छोड़ने का फैसला लिया था। हालांकि बीच-बीच में ऐसी भी खबरे सामने आती हैं कि दया भाभी एक बार फिर शो ज्वाइन कर सकती है।
पुराने 2 टप्पू छोड़ चुके हैं शो
शो सबसे शरारती किरदार टप्पू भी शो को अलविदा कह चुका है। 'राज अनादकट' और उससे पहले वाला टप्पू 'भव्या गांधी' दोनों ने शो को छोड़ दिया था। अब दर्शकों को नया किरदार देखेने के लिए मिलता है।
शैलेश लोढ़ा और नेहा मेहता
It's the end of 'Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah' as we know it! Main man Shailesh Lodha may quit after 14 yrs of show time pic.twitter.com/fx5DoAW0f4
— Sumit (@SumitHansd) May 17, 2022
शैलेश लोढ़ा ने भी रचनात्मक मतभेदों के कारण शो छोड़ दिया था।कहा जाता है कि शैलेश लोढ़ा अपने कॉटरेक्ट से खुश नहीं थे इसिलए उन्होंने छोड़ने का फैसला लिया था। शैलेश लोढ़ा के साथ अंजली भाभी का किरदार निभाने वाले नेहा मेहता भी शो को टाटा-टाटा बॉय-बॉय कर चुकी हैं।
निधि भानुशाली
भीड़े और माधुरी की बेची का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली उर्फ सोनू ने भी शो को कुछ समय पहले छोड़ दिया था। अब शो में नई सोनू देखने को मिलती है। निधि भानुशाली से पहले झेल मेहता इस किरदार को निभाती थीं।
इसे भी पढ़ेंःतारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन भाभी ने छोड़ा शो, प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगाया यौन शोषण का आरोप
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों