टीवी का मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 14 वर्षों से चलता आ रहा है। 14 वर्ष होने के बाद भी इस शो की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। इस शो को दर्शक आज भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस शो में 'दयाबेन' का किरदार निभाकर दिशा वकानी को काफी अच्छी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। उनकी एक्टिंग के दर्शक दीवाने हो गए थे। भले ही अब दिशा वकानी ने इस शो को अलविदा कह दिया है लेकिन दर्शक आज भी दिशा वकानी को 'दयाबेन' के किरदार में देखना चाहते हैं।
दयाबेन के किरदार से मिली थी पॉपुलैरिटी
बता दें कि दिशा वकानी पिछले 6 साल से शो से दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने 2017 में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान शो को छोड़ा था। वहीं, मई में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। दिशा को दयाबेन के किरदार में फैंस काफी पसंद करते हैं और अब उन्हें नई दयाबेन का इंतजार हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिशा वकानी से जुड़े कुछ चीजों के बारे में बताने वाले है, चलिए जानें।
कभी बिना फीस के कर चुकी हैं काम
आज भले ही दिशा वकानी को किसी पहचान की जरुरत नहीं है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह बिना पैसों के ही काम किया करती थी। शायद बेहद कम ही लोग होंगे जो इस बात को जानते होंगे। जब दिशा अपने करियर की शुरुआत कर रही थी तो उस वक्त दिशा वकानी बिना किसी फीस के काम किया करती थीं।
इसे जरूर पढ़ें-'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़ी ये 12 दिलचस्प बातें आप भी जानें
बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है दिशा
एक्ट्रेस अपने करियर के शुरुआती दिनों में बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि इन दिनों दिशा वकानी अपने घर-गृहस्थी में व्यस्त हैं। यहां तक की दिशा ने गुजराती थियेटर में भी काम किया है। हालांकि, जब वह मुंबई आईं तो उन्हें फिल्मों में काम पाने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े। इस दौरान कई बार वह बिना फीस लिए ही काम किया करती थी।
इसे जरूर पढ़ें-2020 में याहू पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाला शो बना 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', कास्ट की Net Worth जानें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों