herzindagi
tarak mehta ka ooltah chashman main

'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' से जुड़ी ये 12 दिलचस्‍प बातें आप भी जानें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के सभी कलाकारों को फैन्‍स बहुत पसंद करते हैं। लेकिन इनसे जुड़े कुछ अज्ञात तथ्यों के बारे में आइए जानें।  
Editorial
Updated:- 2020-07-09, 16:46 IST

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का फेमस और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है। इतना ही नहीं यह सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक रहा है। हर किरदार अच्छी तरह से गढ़ा गया है और दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है। हालांकि, जबदरस्‍त फेमस होने के बावजूद, कलाकारों के बारे में कुछ अज्ञात तथ्य हैं। हमें यकीन है कि आप इसके बारे में नहीं जानती होंगी। आइए टीएमकेओसी के कास्‍ट से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में इस आर्टिकल के माध्‍यम से जानें।

असल में बापूजी से उम्र में बड़े हैं जेठा लाल

tarak mehta ka ooltah chashman inside

इस सीरियल में जेठा लाल का सबसे जबरदस्‍त किरदार निभाने वाला दिलीप जोशी बापूजी की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट से असल जिंदगी में उम्र में बड़े हैं। उनकी केमिस्ट्री, जैसा कि शो में दिखाया गया है, सभी को बेहद पसंद आती है। अमित के बारे में बात करें तो वह खिचड़ी, चुपके चुपके, यस बॉस जैसे कई शो में काम कर चुके हैं। वास्तव में, वह सीरियल से बहुत अलग दिखते हैं। दिलीप के दो बच्चे हैं जिनका नाम ऋत्विक जोशी और नेयती जोशी है और उनकी शादी जयमाला जोशी से हुई है।

इसे जरूर पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कास्‍ट की Net Worth 

भाई बहन हैं सुंदरलाल और दयाबेन

tarak mehta ka ooltah chashman inside

क्या आप जानती हैं कि दयाबेन उर्फ दिशा वकानी और सुंदरलाल (मयूर वकानी) जो ऑन-स्क्रीन भाई-बहन का रोल निभा रहे हैं, वह वास्तविक जीवन में भी भाई-बहन हैं।

बबीता जी बड़ों में सबसे छोटी हैं

मुनमुन दत्ता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में तब शामिल हुईं जब वह केवल 20 वर्ष की थीं। आठ साल बाद, आज तक वह बड़ों का रोल निभाने वाले लोगों में सबसे कम उम्र की सदस्य हैं।

पोपटलाल असल जिंदगी में है शादीशुदा

tarak mehta ka ooltah chashman inside

श्याम पाठक इस सीरियल में पोपटलाल भगवतीप्रसाद पांडे की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें तूफान एक्सप्रेस के एक वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर के रूप में दिखाया गया है। वह सीरियल में कई वर्षों से कुंवारे होने के कारण शादी के खयालों में ही खोए रहते हैं। लेकिन असल जिंदगी में वह शादीशुदा हैं और तीन बच्‍चों के पिता हैं। उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं।

जेठालाल और बबीता ने पहले भी साथ में किया है काम 

 

 

 

View this post on Instagram

Best Jodi😍💗 .⠀ .⠀ .⠀ .⠀ #jethalal #babitaji #jethababitavibes #tmkoc #sabtv #babita #munmundutta #dilipjoshi #dishavakani #dayabhabhi #like4like #tmkocfanclub #sab #jethaji #sodhi #comment #taarakmehtakaooltahchashmah #tarakmehtakaultachashma #tarakmehta #bhide #palaksidhwani #anjalibhabhi #nehamehta #sonubhide #tmkocmemes #comedy #comedyshow #comedian

A post shared by Jetha Babita Vibes (@jethababitavibes) onJun 12, 2020 at 10:40pm PDT

जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी का तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा में मुनमुन दत्ता यानि बबीता जी के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि दोनों ने इससे पहले 'हम सब बाराती' नामक एक और शो में काम किया था।

इंजीनियर हैं भिडे

tarak mehta ka ooltah chashman inside

मंदर चंदवडकर, जिन्हें काल्पनिक गोकुलधाम सोसाइटी के सचिव के रूप में देखा जाता है। इस सीरियल में भिडे मास्टर उर्फ आत्माराम तुकाराम भिड़े एक होम ट्यूटर की भूमिका में हैं जो हमेशा अपनी नौकरी को लेकर तनाव में रहता है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि वह असल जिंदगी में एक इंजीनियर हैं।

अय्यर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा लिखा

 

 

 

View this post on Instagram

चैत्र मास की नयी सुबह नयी किरण नयी तरंग सपनो को साकार करने की नयी उमंग नया उत्साह नया विश्वास नया आरम्भ यही है नए साल की सही शुरुवात नुतनवर्ष अभिनंदन, हैप्पी गुड़ी पड़वा #गुडीपाडवा_2020#नुतनवर्ष😊😊🙏🙏🙏 #tmkuc#अय्यर हँसते रहो और हँसाते रहेंगे हम

A post shared by Tanuj Mahashabde (@tan_mahashabde) onMar 24, 2020 at 11:25am PDT

अय्यर के चरित्र को निभाने वाले तनुज महाशबदे ने शो में एक लेखक के रूप में शुरुआत की थी। हालांकि, दिलीप जोशी के एक सुझाव के बाद ही निर्माता ने उन्हें अय्यर की भूमिका देने का फैसला किया। वह वास्तविक जीवन में एक महाराष्ट्रीयन हैं, न कि कोई साउथ इंडियन, जैसा कि शो में दिखाया गया है।

गोगी और टप्पू वास्तविक जीवन में चचेरे भाई हैं

गोगी और टप्‍पू का किरदार निभाने वाले समय शाह और भाव्या गांधी वास्तविक जीवन में चचेरे भाई हैं। इन दोनों के रोल को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

फिल्‍मों में काम किया है दयाबेन ने

 

 

 

View this post on Instagram

#dishavakani #dishavakani_fc #dayabhabhi #dilipjoshi #jethalal #diship #jeya #tmkoc #💓

A post shared by 💠 DISHA VAKANI (DAYA) 😍 (@dishavakani_fc) onApr 9, 2020 at 4:43am PDT

दिशा वकानी, जिन्होंने सीरियल में दयाबेन की भूमिका निभाई है, वह ग्रेजुएट हैं और उन्होंने ड्रमैटिक्‍स में डिग्री हासिल की है। साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में कई छोटी भूमिकाएं और गुजराती नाटकों में काम किया है। उन्‍होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दिशा ने मैटरनिटी लीव लिया और अभी तक शो में वापस नहीं आई हैं।

घनश्याम नायक ने निभाया है नट्टू काका का किरदार

नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक 200 गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा 100 से अधिक गुजराती स्टेज शो और 350 हिंदी टीवी सीरियल्‍स में भी काम किया है।

इसे जरूर पढ़ें: दयाबेन के आने से पहले आई उनकी आवाज, भावुक हुए जेठालाल

 

 

शैलेश लोढ़ा हैं एक फेमस लेखक और कवि

 

 

 

View this post on Instagram

हँसना -हँसाना और घर का खाना तक तो ठीक रहा दिन काटने को हम कह रहे अब जीना यह बड़ा शहर भी क्या चीज़ है ना ! #shaileshlodha

A post shared by Shailesh Lodha (@shailesh_lodha) onApr 20, 2020 at 12:03am PDT

क्‍या आप जानती हैं कि शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता वास्तविक जीवन में एक लेखक और कवि हैं। संयोग से, वह शो में भी एक लेखक का किरदार ही निभा रहे हैं।

 

डायरेक्‍टर की पत्नी है रीटा रिपोर्टर

जेठालाल और दयाबेन के अलावा रीटा रिपोर्टर का किरदार भी लोगों ने काफी पसंद किया। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि रीटा रिपोर्टर का रोल निभाने वाली प्रिया आहूजा राजदा तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा के डायरेक्‍टर मालव राजदा की असली पत्नी हैं।

यह जानकारी आपको कैसी लगी? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।