'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का फेमस और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है। इतना ही नहीं यह सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक रहा है। हर किरदार अच्छी तरह से गढ़ा गया है और दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है। हालांकि, जबदरस्त फेमस होने के बावजूद, कलाकारों के बारे में कुछ अज्ञात तथ्य हैं। हमें यकीन है कि आप इसके बारे में नहीं जानती होंगी। आइए टीएमकेओसी के कास्ट से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से जानें।
असल में बापूजी से उम्र में बड़े हैं जेठा लाल
इस सीरियल में जेठा लाल का सबसे जबरदस्त किरदार निभाने वाला दिलीप जोशी बापूजी की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट से असल जिंदगी में उम्र में बड़े हैं। उनकी केमिस्ट्री, जैसा कि शो में दिखाया गया है, सभी को बेहद पसंद आती है। अमित के बारे में बात करें तो वह खिचड़ी, चुपके चुपके, यस बॉस जैसे कई शो में काम कर चुके हैं। वास्तव में, वह सीरियल से बहुत अलग दिखते हैं। दिलीप के दो बच्चे हैं जिनका नाम ऋत्विक जोशी और नेयती जोशी है और उनकी शादी जयमाला जोशी से हुई है।
इसे जरूर पढ़ें:'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कास्ट की Net Worth
भाई बहन हैं सुंदरलाल और दयाबेन
क्या आप जानती हैं कि दयाबेन उर्फ दिशा वकानी और सुंदरलाल (मयूर वकानी) जो ऑन-स्क्रीन भाई-बहन का रोल निभा रहे हैं, वह वास्तविक जीवन में भी भाई-बहन हैं।
बबीता जी बड़ों में सबसे छोटी हैं
मुनमुन दत्ता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में तब शामिल हुईं जब वह केवल 20 वर्ष की थीं। आठ साल बाद, आज तक वह बड़ों का रोल निभाने वाले लोगों में सबसे कम उम्र की सदस्य हैं।
पोपटलाल असल जिंदगी में है शादीशुदा
श्याम पाठक इस सीरियल में पोपटलाल भगवतीप्रसाद पांडे की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें तूफान एक्सप्रेस के एक वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर के रूप में दिखाया गया है। वह सीरियल में कई वर्षों से कुंवारे होने के कारण शादी के खयालों में ही खोए रहते हैं। लेकिन असल जिंदगी में वह शादीशुदा हैं और तीन बच्चों के पिता हैं। उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं।
जेठालाल और बबीता ने पहले भी साथ में किया है काम
जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी का तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता यानि बबीता जी के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि दोनों ने इससे पहले 'हम सब बाराती' नामक एक और शो में काम किया था।
इंजीनियर हैं भिडे
मंदर चंदवडकर, जिन्हें काल्पनिक गोकुलधाम सोसाइटी के सचिव के रूप में देखा जाता है। इस सीरियल में भिडे मास्टर उर्फ आत्माराम तुकाराम भिड़े एक होम ट्यूटर की भूमिका में हैं जो हमेशा अपनी नौकरी को लेकर तनाव में रहता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि वह असल जिंदगी में एक इंजीनियर हैं।
अय्यर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा लिखा
अय्यर के चरित्र को निभाने वाले तनुज महाशबदे ने शो में एक लेखक के रूप में शुरुआत की थी। हालांकि, दिलीप जोशी के एक सुझाव के बाद ही निर्माता ने उन्हें अय्यर की भूमिका देने का फैसला किया। वह वास्तविक जीवन में एकमहाराष्ट्रीयन हैं, न कि कोई साउथ इंडियन, जैसा कि शो में दिखाया गया है।
गोगी और टप्पू वास्तविक जीवन में चचेरे भाई हैं
गोगी और टप्पू का किरदार निभाने वाले समय शाह और भाव्या गांधी वास्तविक जीवन में चचेरे भाई हैं। इन दोनों के रोल को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
फिल्मों में काम किया है दयाबेन ने
View this post on Instagram#dishavakani #dishavakani_fc #dayabhabhi #dilipjoshi #jethalal #diship #jeya #tmkoc #💓
दिशा वकानी, जिन्होंने सीरियल में दयाबेन की भूमिका निभाई है, वह ग्रेजुएट हैं और उन्होंने ड्रमैटिक्स में डिग्री हासिल की है। साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में कई छोटी भूमिकाएं और गुजराती नाटकों में काम किया है। उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दिशा ने मैटरनिटी लीव लिया और अभी तक शो में वापस नहीं आई हैं।
घनश्याम नायक ने निभाया है नट्टू काका का किरदार
नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक 200 गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा 100 से अधिक गुजराती स्टेज शो और 350 हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।
इसे जरूर पढ़ें: दयाबेन के आने से पहले आई उनकी आवाज, भावुक हुए जेठालाल
शैलेश लोढ़ा हैं एक फेमस लेखक और कवि
क्या आप जानती हैं कि शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता वास्तविक जीवन में एक लेखक और कवि हैं। संयोग से, वह शो में भी एक लेखक का किरदार ही निभा रहे हैं।
डायरेक्टर की पत्नी है रीटा रिपोर्टर
जेठालाल और दयाबेन के अलावा रीटा रिपोर्टर का किरदार भी लोगों ने काफी पसंद किया। लेकिन क्या आप जानती हैं कि रीटा रिपोर्टर का रोल निभाने वाली प्रिया आहूजा राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजदा की असली पत्नी हैं।
यह जानकारी आपको कैसी लगी? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों