टीवी पर आने वाले पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली प्रिया आहूजा की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है। शो में वह अपने किरदार को लेकर सुर्खियां बटोर रही थीं, लेकिन अब रियल के लिए भी वह चर्चित हो रही हैं। जल्द ही प्रिया आहूजा के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है और अपने होने वाले बच्चे को लेकर प्रिया काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में प्रिया ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट कराया और इस दौरान वह अपने पति मालव राजदा के साथ खुशगवार पलों को सेलिब्रेट करती नजर आ रही थीं। गौरतलब है कि मालव राजदा तारक मेहता शो के चीफ डायरेक्टर हैं।
मां बनने के अहसास के साथ बेहद खुश हैं प्रिया
मां बनना महिलाओं की लाइफ की ऐसी स्टेज है, जो उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख देती है। बच्चे के जीवन में होने से महिलाओं के नजरिए में काफी बदलाव आ जाता है। वे पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट हो जाती हैं और बच्चों के साथ उन्हें जीवन को खुशनुमा तरीके से जीने का जरिया मिल जाता है। बच्चों की मुस्कान की खातिर महिलाएं बड़ी से बड़ी तकलीफ झेलने को तैयार रहती हैं। बच्चों की बेहतर परवरिश करते हुए महिलाएं अपनी जिंदगी को भी खूबसूरती से संवारती हैं। जाहिर है इस तरह के अहसास से प्रिया आहूजा भी गुजर रही हैं क्योंकि अब मां बनने में कुछ ही वक्त बचा है। प्रिया इस इस फोटोशूट को किस तरह से एंजॉय किया, इन खूबसूरत तस्वीरों में देखा जा सकता है।
जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं प्रिया
फिलहाल प्रिया प्रेग्नेंसी के फाइनल ट्राइमेस्टर में चल रही हैं और अपनी लाइफ की इस सबसे बड़ी खुशी को वह फोटोशूट के जरिए हमेशा के लिए तस्वीरें में कैद कर लेना चाहती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सौम्या टंडन के इन 5 ट्रडीशनल लुक्स से वेडिंग फंक्शन के लिए लीजिए इंस्पिरेशन
ब्लू कलर के गाउन में खूबसूरत लुक
इस तस्वीर में प्रिया ने ब्लू कलर का गाउन पहना हुआ है और वह गाड़ी के सामने पोज दे रही हैं। अगर आप भी जल्द ही मां बनने वाली हैं तो प्रिया की तरह वन शोल्डर गाउन पहनकर प्रेग्नेंसी में भी स्टाइलिश लुक बरकरार रख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:अपनी बर्थ डे में प्रिंसिस नजर आ रही थीं ऐश्वर्या राय बच्चन
इस तस्वीर में प्रिया और उनके पति दोनों ने येलो कलर की मैचिंग टी-शर्ट पहनी है। इस टीशर्ट पर आने वाले नन्हे मेहमान के मद्देनजर क्यूट मैसेज भी लिखा है। मालव राजदा की टी-शर्ट पर लिखा है, 'डैड टू बी। लोडिंग, प्लीज वेट। कुछ इसी से मिलता-जुलता मैसेज प्रिया की टी-शर्ट पर भी नजर आ रहा है।
इस तस्वीर में प्रिया ने मरून कलर का गाउन पहना है और पुल पर खड़ी नजर आ रही हैं। हाथों में बैंगनी रंग के फूल, मैचिंग टियारा और बैकग्राउंड में इन्हीं फूलों के पेड़ प्रिया की इस तस्वीर में मैजिक क्रिएट कर हैं।
अगर शो तारक मेहता की बात करें तो प्रिया इसमें एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। शो में वह न्यूज़ चैनल के लिए काम करती हैं। शो में वह पत्रकारों वाले बिंदास एटीट्यूड में नजर आती हैं। उनकी सिंपल सी पैंट-शर्ट और कुर्ती भी दर्शकों को खूब इंप्रेस करते हैं। पर्दे पर प्रिया सादगी से भरपूर नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह पूरी तरह से स्टाइलिश अंदाज में रहना पसंद करती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों