herzindagi
priya ahuja tv actress stylish Main

तारक मेहता शो की एक्ट्रेस प्रिया आहूजा के मैटरनिटी फोटोशूट की ये क्यूट 7 तस्वीरें देखिए

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पत्रकार के किरदार में नजर आने वाली प्रिया आहूजा जल्द ही मम्मी बनने  वाली हैं। उनके मैटरनिटी फोटोशूट की ये क्यूट तस्वीरें देखिए। 
Editorial
Updated:- 2019-11-03, 11:00 IST

टीवी पर आने वाले पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली प्रिया आहूजा की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है। शो में वह अपने किरदार को लेकर सुर्खियां बटोर रही थीं, लेकिन अब रियल के लिए भी वह चर्चित हो रही हैं। जल्द ही प्रिया आहूजा के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है और अपने होने वाले बच्चे को लेकर प्रिया काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में प्रिया ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट कराया और इस दौरान वह अपने पति मालव राजदा के साथ खुशगवार पलों को सेलिब्रेट करती नजर आ रही थीं। गौरतलब है कि मालव राजदा तारक मेहता शो के चीफ डायरेक्टर हैं। 

मां बनने के अहसास के साथ बेहद खुश हैं प्रिया

priya ahuja stylish look

मां बनना महिलाओं की लाइफ की ऐसी स्टेज है, जो उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख देती है। बच्चे के जीवन में होने से महिलाओं के नजरिए में काफी बदलाव आ जाता है। वे पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट हो जाती हैं और बच्चों के साथ उन्हें जीवन को खुशनुमा तरीके से जीने का जरिया मिल जाता है। बच्चों की मुस्कान की खातिर महिलाएं बड़ी से बड़ी तकलीफ झेलने को तैयार रहती हैं। बच्चों की बेहतर परवरिश करते हुए महिलाएं अपनी जिंदगी को भी खूबसूरती से संवारती हैं। जाहिर है इस तरह के अहसास से प्रिया आहूजा भी गुजर रही हैं क्योंकि अब मां बनने में कुछ ही वक्त बचा है। प्रिया इस इस फोटोशूट को किस तरह से एंजॉय किया, इन खूबसूरत तस्वीरों में देखा जा सकता है। 

जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं प्रिया 

priya ahuja celebrating motherhood

फिलहाल प्रिया प्रेग्नेंसी के फाइनल ट्राइमेस्टर में चल रही हैं और अपनी लाइफ की इस सबसे बड़ी खुशी को वह फोटोशूट के जरिए हमेशा के लिए तस्वीरें में कैद कर लेना चाहती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: सौम्या टंडन के इन 5 ट्रडीशनल लुक्स से वेडिंग फंक्शन के लिए लीजिए इंस्पिरेशन

ब्लू कलर के गाउन में खूबसूरत लुक

priya ahuja fashion

इस तस्वीर में प्रिया ने ब्लू कलर का गाउन पहना हुआ है और वह गाड़ी के सामने पोज दे रही हैं। अगर आप भी जल्द ही मां बनने वाली हैं तो प्रिया की तरह वन शोल्डर गाउन पहनकर प्रेग्नेंसी में भी स्टाइलिश लुक बरकरार रख सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: अपनी बर्थ डे में प्रिंसिस नजर आ रही थीं ऐश्वर्या राय बच्चन

priya ahuja in yellow

इस तस्वीर में प्रिया और उनके पति दोनों ने येलो कलर की मैचिंग टी-शर्ट पहनी है। इस टीशर्ट पर आने वाले नन्हे मेहमान के मद्देनजर क्यूट मैसेज भी लिखा है। मालव राजदा की टी-शर्ट पर लिखा है, 'डैड टू बी। लोडिंग, प्लीज वेट। कुछ इसी से मिलता-जुलता मैसेज प्रिया की टी-शर्ट पर भी नजर आ रहा है। 

 

priya ahuja maroon gown

इस तस्वीर में प्रिया ने मरून कलर का गाउन पहना है और पुल पर खड़ी नजर आ रही हैं। हाथों में बैंगनी रंग के फूल, मैचिंग टियारा और बैकग्राउंड में इन्हीं फूलों के पेड़ प्रिया की इस तस्वीर में मैजिक क्रिएट कर हैं।  

 

 

 

 

View this post on Instagram

No pregnancy blues.. only a pretty blue dress 💙 👗 @the_mom_store 💄Amit Sanchala 📸 :@saurabhpanjwanikidsphotography #maternityphotography #photoshoot #babybump

A post shared by Pri🐾 (@priyaahujarajda) onNov 1, 2019 at 9:21pm PDT

 

priya ahuja tv actress stylish Main

अगर शो तारक मेहता की बात करें तो प्रिया इसमें एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। शो में वह न्यूज़ चैनल के लिए काम करती हैं। शो में वह पत्रकारों वाले बिंदास एटीट्यूड में नजर आती हैं। उनकी सिंपल सी पैंट-शर्ट और कुर्ती भी दर्शकों को खूब इंप्रेस करते हैं। पर्दे पर प्रिया सादगी से भरपूर नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह पूरी तरह से स्टाइलिश अंदाज में रहना पसंद करती हैं।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।