'भाभी जी घर पर है' की गोरी मेम यानी सौम्या टंडन टीवी की पॉपुलर सेलेब्स में शुमार की जाती है। उनका शहरी और मॉडर्न विचारों वाली महिला महिलाओं को काफी रास आया। सौम्या टंडन इस शो में पारंपरिक भारतीय महिलाओं से इतर मार्शल आर्ट्स मास्टर नजर आईं। घर में कोई चोर घुस आए तो वह उसे करारा सबक सिखाती हैं और अगर कोई उनके सामने हुड़दंग मचाए तो वह उसकी भी खूब क्लास लगाती हैं। खासतौर पर जब उनके पड़ोसी मनमोहन तिवारी उनकी खूबसूरती पर फिदा होते हैं तो वह उन्हें बिल्कुल भाव नहीं देतीं। सिर्फ शो में ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी वह पूरी तरह कॉन्फिडेंट और खुशमिजाज नजर आती हैं। फिलहाल वह अपने बर्थडे की तैयारियां कर रही हैं। इस मौके पर उनके ट्रडीशनल स्टाइल से आप वेडिंग फंक्शन्स के लिए ले सकती हैं इंस्पिरेशन-
इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद तेजी से वजन कम करना है तो 'भाभी जी घर पर है' की गोरी मेम सौम्या टंडन से सीखें
अगर आप वेडिंग फंक्शन में अलग लुक में नजर आना चाहती हैं तो सौम्या टंडन की तरह कंट्रास्ट लुक वाली ड्रेस पहन सकती हैं। सौम्या ने इस लुक में रेड कलर का एंब्रॉएड्री वाला ब्लाउड पहना है और उसके साथ उन्होंने नेट वाला पेस्टल कलर का लहंगा पहना है। इस लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए सौम्या ने गोल्डन कलर के डैंगलर्स और रेड कलर की लिपस्टि लगाई है। साथ ही उनके गोल्डन कड़े और लूज बन भी काफी खूबसूरत लग रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन नेचुरल चीजों से सौम्या टंडन रखती हैं अपनी स्किन और फिगर का ख्याल
अगर आप पार्टी में डिफरेंट लुक में नजर आना चाहती हैं तो सौम्या की तरह एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। यहां सौम्या ने येलो कलर के प्लीट वाले लहंगे के साथ शिमरी ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना है। इसके साथ उनका मांगटीका और पीला मैचिंग दुपट्टा भी खूब फब रहा है। सौम्या ने अपने इस लुक के साथ बड़े झुमके और नाक में नथ पहने हैं, जो उनके इस लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं।
अगर आप अपने लुक को क्लासी बनाना चाहती हैं और चटख रंगों से दूर रहना चाहती हैं तो सौम्या का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। यहां उन्होंने हल्की एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहना है और उसके साथ मैचिंग ब्लाउज सुंदर दिख रहा है। इस लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए उन्होंने लंबे डैंगलर्स पहने हैं और बालों को खुला छोड़ा हुआ है।
ट्रडीशनल स्टाइल की ड्रेसेस महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं, जैसा कि सौम्या के इस लुक में नजर आ रहा है। यहां सौम्या ने लाइट ऑरेंज कलर का खूबसूरत एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहना है। इसके साथ चोकर, मांगटीका और मैचिंग इयरिंग्स भी खूबसूरत लग रहे हैं।
साड़ी हर फिगर वाली महिलाओं पर फबती है। अगर आप शादी के फंक्शन के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं तो सौम्या का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस सिंपल और सोबर लुक में सौम्या ने साड़ी के साथ कंगन और बालों में जूड़े के साथ गजरा लगाया है। सादगी में सुंदरता की यह बेहतरीन मिसाल है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।