वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। आप भी अपनी किसी सहेली की शादी में जाने की तैयारियों में लग गई होंगी। जब भी किसी वेडिंग में जाने की बात होती है तो सबसे पहले ख्याल आता है कि क्या पहना जाए। वैसे तो वेडिंग में एथनिक वियर को ही प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन इस बार अगर आप एथनिक वियर में ही कुछ अलग व स्टाइलिश पहनने का मन बना रही हैं तो रकुल प्रीत सिंह का यह व्हाइट लहंगा आपको जरूर पसंद आएगा।
रकुल प्रीत सिंह जितनी अच्छी अदाकारा हैं, उनका स्टाइलिंग सेंस भी उतना ही जबरदस्त है। वह अक्सर अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं और उनका हर लुक एक से बढ़कर एक होता है। अगर आप बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह बेहद स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उनके लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपना स्टाइल क्रिएट कर सकती है। इस लुक में भी रकुल ने व्हाइट लहंगे को बेहद स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है, जिसके कारण यह पार्टी रेडी हो गया है। तो चलिए देखते हैं रकुल प्रीत सिंह के इस व्हाइट लहंगा लुक को-
इसे जरूर पढ़े-शादी में red कलर से हो गए हैं बोर, तो ट्राय करें ये cool colours
रकुल प्रीत सिंह ने इस लुक में faabiianaofficial ब्रांड का लहंगा पहना है। इस लहंगे को कलरफुल बनाने के लिए व्हाइट लहंगा के साथ कंट्रास्टिंग रेड एंड पिंक कलर का गोटा पट्टी वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया है। वहीं अगर लहंगे की बात की जाए तो स्कर्ट में मिरर वर्क किया गया है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लग रहा है और अपने लहंगे को एक स्टाइलिश व मॉडर्न लुक देने के लिए रकुल प्रीत सिंह ने इसके साथ व्हाइट bustier स्टाइल चोली टीमअप की है, जो लहंगे को काफी ट्रेंडी बना रही है।
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए रकुल प्रीत सिंह ने beaumondeaccessories ब्रांड का व्हाइट पोटली बैग कैरी किया है। पोटली बैग इन दिनों ट्रेंड में हैं और साड़ी या लहंगे के साथ यह पोटली बैग देखने में काफी अच्छे लगते हैं। रकुल प्रीत सिंह के लुक को भी व्हाइट पोटली बैग काम्पलिमेंट कर रहा है। लहंगे के साथ रकुल ने tyaanijewellery ब्रांड का चोकर और ब्रेसलेट पहना है।
वहीं मेकअप को रकुल ने लाइट रखा है और हेयर्स में बन बनाया है। आप डे वेडिंग या नाइट वेडिंग में इस लुक को आसानी से कॉपी कर सकती हैं। वैसे नाइट वेडिंग या फंक्शन में मेकअप को थोड़ा सा बोल्ड भी किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़े-Lehenga Looks: दुल्हन की सहेलियां हिना खान के इन 3 लेहंगा लुक्स से ले सकती हैं टिप्स
अगर आप वेडिंग में एक बोल्ड लुक चाहती हैं तो इसे भी रकुल का यह साड़ी लुक भी आपको पसंद आएगा। इस लुक में रकुल प्रीत सिंह ने तरूण ताहिलयानी द्वारा डिजाइन की गई चारकोल ग्रे कलर की साड़ी पहनी है। यह साड़ी वेडिंग या इवनिंग पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस एब्रायडिड साड़ी में स्टोन वर्क भी किया गया है। अपनी इस साड़ी के साथ रकुल ने लाइट एसेसरीज पहनी है। रकुल ने jatinmorjewels ब्रांड के baguette and marquise-cut कॉकटेल ईयररिंग कैरी किए हैं, जो उनके लुक को और भी अधिक ब्यूटीफुल बना रही है। अगर आप साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो रकुल के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।