चाहे शादी आपकी हो या आपके किसी बेस्ट फ्रेंड की, आप यकीनन कुछ ऐसा पहनना चाहती होंगी जो सबसे अलग व खास हो। यूं तो शादी के सीजन में सबसे ज्यादा लहंगा ही पहना जाता है। अगर आप भी लहंगा पहनने का मन बना रही हैं, लेकिन चाहती हैं कि वह कुछ ऐसा हो जो थोड़ा डिफरेंट हो, तो आपको बेबो यानी करीना कपूर के इस क्रश्ड लहंगे को एक नजर जरूर देखना चाहिए। यह लहंगा काफी अलग व खास है और वेडिंग सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है। चाहे आपकी शादी हो या शादी के बाद ससुराल में आपका पहला करवाचैथ व दीवाली हो, आप इस क्रश्ड लहंगे को आसानी से चुन सकती हैं। सिंपल होने के बावजूद भी इस लहंगे का लुक एकदम डिफरेंट है। खासतौर से, करीना कपूर के इस सिल्वर लहंगे का क्रश्ड लुक इसे और भी अधिक ब्यूटीफुल बना रहा है। तो चलिए देखते हैं करीना कपूर के इस क्रश्ड लहंगे के लुक को-
इसे भी पढ़ें:फेस्टिव सीजन में नेहा कक्कड़ के इन 5 ट्रडीशनल लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
करीना कपूर ने इस क्रश्ड लहंगे को एक डांस रियलिटी टीवी शो के दौरान पहना था। इस सिल्वर क्रश्ड लहंगे को करीना ने कलमकारी शीयर दुपट्टे के साथ टीमअप किया। इस दुपट्टे के उपर हैंड-पेंटिड फ्लोरल मोटिफ का इस्तेमाल किया गया और सिल्वर टैसल्स को भी शामिल किया गया, जिसे दुपट्टा और भी अधिक खूबसूरत व ग्लैमरस नजर आ रहा था। करीना कपूर का यह क्रश्ड लहंगा itrhofficial ब्रांड का है, जिसे मोहित रॉय ने स्टाइल किया है।
वहीं इस लहंगे के साथ करीना ने लेयर्ड नेकपीस पहना, जो thegempalace का है। यह करीना को एक रायल लुक दे रहा है। वहीं मेकअप में करीना ने आंखों पर फोकस किया है, तथा बाकी मेकअप लाइट ही रखा है। बात अगर हेयर डू की हो तो करीना ने इस लुक के साथ मिडिल पार्टिंग के साथ सॉफ्ट वेव्स लुक बालों को दिया है, जो उनके पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।
इसे भी पढ़ें:हर फंक्शन पर जचते हैं ये 4 तरह के कुर्ते, जानें कैरी करने का सही तरीका
करीना कपूर ने भले ही एक टीवी शो के लिए इस लुक को ऑप्ट किया हो, लेकिन आप करीना के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर फेस्टिव सीजन में एक न्यू व डिफरेंट लुक बेहद आसानी से पा सकती हैं। यकीन मानिए, हर कोई आपकी तारीफ करता नहीं थकेगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों