साड़ी के पल्ले को यूं करेंगी स्टाइल तो कमर दिखेगी पतली

करीना, कैटरीना और प्रियंका की तरह साड़ी में हॉट दिखना है तो बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस से लें फैशन टिप्स और जानें कि साड़ी के पल्ले को कैसे स्टाइल करें कि कमर पतली दिखे।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-12-21, 17:52 IST
bollywood actress saree style main

साड़ी आप किसी भी स्टाइल से कैरी कर सकती हैं। साड़ी बांधते समय साड़ी का पल्ला अगर आप बॉलीवुड हीरोइन्स की तरह स्टाइल करना सीख लेंगी तो आपकी कमर तो पतली लगेगी ही साथ ही आप उसमें ग्लैमरस भी दिखेंगीं।

करीना कपूर खान से लेकर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ सबका साड़ी पहनने का स्टाइल अलग है। क्योंकि बॉलीवुड की हीरोइन्स की तरह हर महिला का फिगर भी अलग होता है इसलिए आपको अपने फिगर के हिसाब से कैसे साड़ी के पल्ले को स्टाइल करना चाहिए ये फैशन टिप्स आप अपनी फेवरेट बॉलीवुड हीरोइन्स से ले सकती हैं।

साड़ी में लंबा दिखने के लिए...

deepika padukone saree style

दीपिका पादुकोण की तरह अगर आपकी हाइट लंबी है और आपकी कमर की शेप दिखाने लायक है तो आप साड़ी की पतली प्लेट्स बनाकर उसे कंधे पर पिन लगाकर सेट कर सकती हैं। अगर आप दीपिका के लुक पर ध्यान ने तो उन्होंने विदाउट स्लीव्ट का ब्लाउज़ पहना है जो दिखने में नॉर्मल लग रहा है लेकिन कमर से ये ब्लाउज़ काफी ऊंचा है जिस वजह से दीपिका इसमें ज्यादा लंबी और ज्यादा पतली लग रही हैं। तो आप भी साड़ी में अगर लंबी और पतली दिखना चाहती हैं तो दीपिका की तरह स्टाइल करना शुरु कर दें।

साड़ी में बाहर आते पेट को छुपाने के लिए...

priyanka hopra saree style

प्रियंका चोपड़ा का साड़ी पहनने के स्टाइल हर उस लड़की को पसंद आएगा जिसका पेट थोड़ा सा बाहर आना शुरु हो गया है। देसी गर्ल की तरह हर इंडियन लड़की अगर साड़ी का पल्ला इस स्टाइल में कैरी करेंगी तो इसमें उनकी कमर के शेप दिखेगी जिसमें वो बॉलीवुड हीरोइन प्रियंका चोपड़ा की तरह ग्लैमरस दिखेंगी। वैसे साड़ी पहनने का ये स्टाइल यंग लड़कियों को जरुर पसंद आएगा।

साड़ी में ग्लैमरस दिखने के लिए...

katrina kaif saree style

कैटरीना कैफ हॉट हैं, ग्लैमरस हैं और बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस है। कैट को इंडियन और वेस्टर्न हर तरह के लुक को कैरी करना आता है। वैसे तो कैटरीना कैफ को साड़ी पहनने के मौके बहुत ही कम मिलते हैं लेकिन जब भी वो साड़ी पहनती हैं उसमें बला की खूबसूरत दिखती हैं। अगर आपका फिगर भी कैट की तरह मेंटेन्ड है और आप बोल्ड दिखना पसंद करती हैं तो आप इस तरह से आगे से ब्लाउज़ को दिखाते हुए और साड़ी कमर के साथ फ्रंट साइट से पेट दिखाने वाले इस लुक को कैरी कर सकती हैं।

साड़ी में बोल्ड और एलीगेंट दिखने के लिए...

kareena kapoor saree style

बेबो से बोल्ड लुक साड़ी में शायद ही दूसरी कोई और हीरोइन कैरी कर पाएगी। करीना किसी भी तरह के साड़ी पहनें लेकिन वो उसमें बेहद बोल्ड, ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखती हैं। साड़ी का पल्ला जिस तरह से करीना कैरी करती हैं वो बहुत ही डिफ्रेंट है। करीना कपूर खान जब लाल साड़ी की तरह पल्ला खोलकर लेती हैं तो साड़ी के अंदर से आगे की तरफ उनकी नाभि नज़र आती है और पीछे से पीठ साफ दिखायी देती है। करीना का साड़ी पहनने का ये स्टाइल काफी एलीगेटं है। अगर आप करीना की तरह बेहद बोल्ड दिखना पसंद करती हैं तो आपको साड़ी के पल्ले की सारी प्लेट्स बनाकर उसे कंधे पर ऐसे पिन अप करना चाहिए जिसमें से आगे से आपका पेट साफ नज़र आए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP