मानसून में कार चलाने के दौरान आप जहां सुहावने मौसम और बारिश दोनों के मजे ले सकती हैं। लेकिन, यह मौसम कई गाड़ियों के लिए कई सारी परेशानियां भी लेकर आता है। इन्ही में एक आम परेशानी मानसून में कार का AC ऑन करते ही आने वाली अजीब बदबू । इस बदबू के कारण न सिर्फ आपका सफर खराब हो जाता है, बल्कि आप इस बात को लेकर भी परेशान हो जाते हैं कि ऐसे में क्या करें। लेकिन, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये समस्या कुछ आसान टिप्स अपनाकर कम हो सकती है।
हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं। इन्हें अपनाकर आप अपनी कार के AC से आने वाली बदबू से छुटकारा पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- कार का ब्रेक फेल होने पर तुरंत करें ये काम, बच सकती है जान...खुद ही नहीं दोस्तों को भी दें ये टिप्स
आपकी कार के AC से आने वाली बदबू का एक बड़ा कारण केबिन एयर फिल्टर हो सकता है। मानसून में नमी के कारण इसमें गंदगी और फफूंद जमा हो जाती हैं, और यही बदबू की वजह से बनती है। इसलिए, यह जांच करें कि AC केबिन एयर फिल्टर साफ है की नहीं, और गंदा होने पर आप इसे अच्छी तरह से साफ कर लें या बदल लें।
AC से बदबू आने का एक और कारन AC वेंट का गंदा होना भी है। इसलिए, इसका साफ होना भी जरुरी है। आप एक मुलायम ब्रश या कपड़े क मदद से इसे अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके अलावा, आप AC वेंट क्लीनर या डिसइंफेक्टेंट स्प्रे की मदद से भी इसे साफ कर सकती हैं।
मानसून में कार अंदर से नमी बढ़ जाती है, ऐसे में, आप AC बंद कर दें और 2-3 मिनट तक ब्लोअर को चलने दें। ऐसा करने से AC यूनिट के अंदर जमी फंगस के जमने की समस्या कम हो जाती है और बदबू आने की संभावना कम हो सकती है।
इन आसान टिप्स को अपनाकर आप मानसून में अपनी कार के AC से आने वाली बदबू की समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में भट्टी की तरह उबलने लगी है आपकी कार? इन 5 ट्रिक्स से रख सकती हैं कूल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।