herzindagi
How To Reduce Heat in Car During Summer

गर्मियों में भट्टी की तरह उबलने लगी है आपकी कार? इन 5 ट्रिक्स से रख सकती हैं कूल

How To Reduce Heat in Car During Summer: क्या गर्मियों में आपकी कार भी धूप के संपर्क में आकर ओवरहीट हो जाती है? अगर आप अपनी गाड़ी को ओवरहीटिंग से खराब होने से बचाना चाहते हैं, तो आपको हमारे बताए 5 खास टिप्स को जरूर ट्राई करना चाहिए। आइए जानें, गाड़ी को ओवरहीटिंग से कैसे बचाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-05-08, 15:23 IST

How Do I Stop Overheating in The Summer: गर्मियों में हर चीज को हीट से बचाना पड़ता है। मशीनों से लेकर छोटे गैजेट्स तक हर चीज इस मौसम में ओवरहीट होने लगती है। गर्मियों में गाड़ियों का इंजन आग की तरह खौलने लगता है। कई बार तो गाड़ी इतनी गर्म हो जाती है कि काम ही करना बंद कर देती है। गर्मियों में ओवरहीट की वजह से कार चलते-चलते सड़क पर ही बंद हो जाती है। 

गाड़ी ओवरहीट होकर चलना ही बंद कर दे, तो इससे खर्चा भी बढ़ सकता है। अगर आप भी अपनी कार को गर्मियों में ओवरहीट होने से बचाना चाहती हैं, तो आपको 5 टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। आइए जानें, गर्मियों में गाड़ी को ओवरहीट से कैसे बचाएं? 

यह भी देखें- लोन लेकर खरीद रही हैं कार, तो पहले जान लीजिए 20-4-10 Rule के बारे में

कार का कूलेंट रेगुलर चेक करें

Check the car's coolant regularly

अगर गाड़ी लंबे वक्त तक सीधे धूप में ही खड़ी रहे, तो वो ओवरहीट हो सकती है। इससे गाड़ी के खराब होने का भी रिस्क बढ़ जाता है। अगर आप अपनी गाड़ी को खराब होने से बचाना चाहते हैं, तो डेली कार का कूलेंट चेक करें। यह इंजन को ओवरहीटिंग से बचाता है। कूलेंट का लेवल सही रखने से गाड़ी ओवरहीटिंग से बची रहेगी। 

रेडिएटर की सफाई करें

गाड़ी के रेडिएटर की सफाई रोजाना करें। इसमें कई बार धूल जम जाती है और जंग भी लग जाता है। इसकी वजह से रेडिएटर की कैपेसिटी कम हो जाती है। इसकी वजह से आपकी गाड़ी खराब हो सकती है। इसे डेली साफ करें। 

छांव में खड़ी करें कार

गर्मियों में अगर गाड़ी को सीधे धूप वाली जगह में खड़ा कर दिया जाए, तो वो ओवरहीट हो सकती है। ऐसे में हमेशा गाड़ी को धूप से दूर छांव वाली जगह पर पार्क करें। छांल में गाड़ी ओवरहीट से बची रहेगी। पार्क करने के बाद, इसे कवर से भी जरूर ढकें। 

सर्विसिंग करवाते रहें

keep servicing done

गर्मियों में कार के एसी पर प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इस कारण एसी के खराब होने का चांस भी बढ़ जाता है। ऐसे में गाड़ी को खराब होने से बचाने के लिए समय-समय पर उसकी सर्विसिंग करवाते रहें। एसी की हवा से भी आप गर्मियों में गाड़ी को ठंडा रख सकते हैं। 

सनशेड या सोलर ब्लाइंड्स लगाएं

कार को ठंडा करने के लिए आप सनशेड या सोलर ब्लाइंड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। विंडशील्ड और गाड़ी की खिड़कियों पर सनशेड से कवर करने से कार गरम नहीं होती। इससे कार अंदर से भी ठंडी रहती है।  

यह भी देखें- कार खरीदने का बना रही हैं मन,जान लीजिए बेस और टॉप मॉडल में अंतर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।