लोन लेकर खरीद रही हैं कार, तो पहले जान लीजिए 20-4-10 Rule के बारे में

आज के समय पर लोग कार खरीदने के लिए बैंकों से कार लोन लेते हैं। अगर आप कार लोन लेने जा रहे हैं, तो 20-4-10 रूल को जान लीजिए। 
20/4/10 formula  for car loan

जिंदगी में एक बार अपने पैसों से कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। आजकल, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई तरह की कारें लॉन्च हो चुकी हैं, जिसमें आजकल लोग ईवी लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अक्सर किसी इंसान या फैमिली के लिए कार खरीदने का फैसला लेना फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट से जुड़ा होता है। इसलिए खर्च की प्लानिंग करना भी महत्वपूर्ण हो जाता है। आजकल कार खरीदने के लिए लोग बैंक से कार लोन लेना ज्यादा प्रिफर करते हैं, क्योंकि इसमें हर महीने एक निर्धारित तारीख पर EMI बैंक को जाती रहती है। वहीं, कई बार इमरजेंसी आने पर लोग कार की EMI समय पर नहीं चुका पाते हैं, जिसकी वजह से उनकी नई कार को बैंक हड़प लेता है।

अगर आप बैंक से कार लोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। हम आपको कार लोन लेने से पहले 20-4-10 रूल बताने जा रहे हैं। अगर आप इस फॉर्मूले को कार लोन लेने से पहले लगाते हैं, तो आपको भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज हम इस आर्टिकल में आपको 20-4-10 रूल बताने वाले हैं और यह कैसे काम करता है इसके बारे में भी-

20-4-10 कार खरीदने का नियम क्या है?

car loan formula

20-4-10 रूल कार खरीदने के लिए एक फाइनेंशियल गाइडलाइन है, जो आपको सुझाव देती है कि आपको अपनी इनकम के रिलेटिव कार पर कितना खर्च करना चाहिए। यह नियम आपको क्लियर स्ट्रक्चर और प्लान प्रदान करता है, जिससे आप अपने कार लोन को मैनेज कर सकते हैं। 20-4-10 नियम का मतलब होता है कि 20% डाउन पेमेंट, 4 साल का लोन टेन्योर और कार के खर्चों के लिए मंथली इनकम का 10% खर्च करना है।

इसे भी पढ़ें - घर बैठे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन लोन मुफ्त में कराने के लिए फॉलो करें ये टिप्स एंड ट्रिक्स

20 प्रतिशत डाउन पेमेंट-

20-4-10 नियम में 20 का मतलब होता है कि जब भी आप कार खरीद रहे हैं, तो कार की टोटल ऑन-रोड प्राइस का कम से कम 20 फीसदी डाउन पेमेंट करना सही रहता है।

4 साल की लोन अवधि-

आमतौर पर लोग जब कार के लिए लोन लेते हैं, तो मंथली EMI कम करने के लिए लोन अवधि बढ़ाना आरामदायक समझते हैं। लेकिन, यह नियम आपके कार लोन टेन्योर को ज्यादा से ज्याद 4 साल तक सीमित रखने का सुझाव देता है।

कार खर्च के लिए मंथली इनकम का 10%-

जब हम कार खरीदते हैं, तो हर महीने कुछ ना कुछ खर्च होता रहता है। यह रूल सुझाव देता है कि कार से संबंधित खर्च आपकी मंथली इनकम का 10 फीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए।

20-4-10 कार खरीदने का नियम कैसे काम करता है?

यह नियम तब काम करता है, जब कार की कुल कीमत आपकी एनुअल इनकम के अधिकतम 50% के बराबर हो। इससे न केवल आपको बजट के अनुसार कार खरीदने में मदद मिल सकती है, बल्कि इससे आपके बजट पर भी कैप लग जाएगी, ताकि आप ऐसी कार खरीदने का लालच न करें, जो आपके बजट से बाहर की हो।

हम आपको उदाहरण के जरिए सरल शब्दों में समझाने की कोशिश करते हैं। मान लीजिए आपकी एनुअल इनकम 30 लाख रुपये है, तो आप जिस कार को खरीदना चाहते हैं, उसका ऑन-रोड प्राइस 15 लाख रुपये से ज्यादा का नहीं होना चाहिए। इसके बाद, हम इस पर 20-4-10 रूल को एप्लाई करते हैं, जिसमें 20 प्रतिशत का मतलब है कि 15 लाख की गाड़ी है, तो आपको डाउन पेमेंट 3 लाख रुपये का करना चाहिए। जब आप कार लोन लेते हैं, तो आपको 12 लाख रुपये का कार लोन केवल 4 सालों के लोन टेन्योर पर लेना सही रहेगा। लोन अवधि कम होने से आपको ब्याज कम देना पड़ेगा।

फिर, 10 प्रतिशत का मतलब है कि मंथली कार खर्च जैसे- लोन पेमेंट, फ्यूल, गैस या रखरखाव के खर्च के लिए आपको केवल मंथली सैलरी का 10% ही खर्च करना चाहिए। अगर आपकी मंथली सैलरी 40,000 रुपये है, तो आपको कार का खर्च महीने में 4,000 रुपये ही करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें - अगर नहीं भर पा रहे हैं होम लोन की ईएमआई तो इन तरीकों को अपनाएं

अपनी पसंद की कार खरीदने के लिए क्या करें?

car loan tips

अगर आपको कोई कार पसंद आ गई है, तो आप उसका लोअर वैरिएंट खरीद सकते हैं। इसके अलावा, छोटी कार का टॉप वैरिएंट चुनना भी बेहतर ऑप्शन है। अगर आप कम से कम वित्तीय बोझ चाहते हैं, तो आपको कार खरीदते समय डाउन पेमेंट की रकम को बढ़ा देना सही रहेगा। ऐसा करने से आपको कार लोन कम अमाउंट का लेना पड़ेगा और आपके सिर पर EMI का बोझ कम हो जाएगा। आप चाहें तो, कार लोन बैंकों के अलावा फाइनेंशियल कंपनियों से भी ले सकते हैं। ये कंपनियां क्रेडिट स्कोर के आधार पर ऐसे ऑप्शन दे सकती हैं, जो अधिक अनुकूल ब्याज दर प्रदान करता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP