herzindagi
remove car loan hypothecation after car loan repayment

घर बैठे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन लोन मुफ्त में कराने के लिए फॉलो करें ये टिप्स एंड ट्रिक्स

आप घर बैठे आसानी से हाइपोथेकेशन टर्मिनेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, जिससे भविष्य में गाड़ी की बिक्री, बीमा और बीमा क्लेम में कोई समस्या नहीं होगी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-02, 19:41 IST

जब आप लोन लेकर गाड़ी खरीदते हैं, तो वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड (RC) पर फाइनेंस कंपनी का नाम मेंशन होता है। जिसे हाइपोथिकेशन कहा जाता है।  लोन खत्म हो जाने के बाद RC से फाइनेंसर का नाम हटाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे गाड़ी बेचने या इंश्योरेंस रिन्यू कराने में आसानी होती है। यहां पर इस प्रक्रिया को आसान तरीके से समझाया गया है।

दस्तावेज जमा करें

  • वैध और सत्यापित PUC प्रमाणपत्र की प्रति
  • मूल वाहन आरसी
  • ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति
  • दो स्व-हस्ताक्षरित फॉर्म 35 की प्रतियां
  • बीमा पॉलिसी की प्रति
  • मूल बैंक अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड की सत्यापित प्रति

Can I cancel my hypothecation online How to get original RC after loan completion

1. ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले, सारथी परिवहन पोर्टल https://parivahan.gov.in/ पर जाएं।
  • 'ऑनलाइन सेवाएं' पर क्लिक करें।
  • 'वाहन सेवाएं' के तहत, 'हाइपोथिकेशन टर्मिनेशन' चुनें।
  • अपने राज्य का चयन करें और अपनी गाड़ी का पंजीकरण नंबर दर्ज करें।
  • 'हाइपोथेकेशन टर्मिनेशन' विकल्प चुनें और अपनी गाड़ी का चेसिस नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • हाइपोथिकेशन की तारीख चुनें और 'इंटर' पर क्लिक करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • 'रसीद प्रिंट करें और दस्तावेज जमा करें' विकल्प पर क्लिक करें।
  • फाइनेंस कंपनी से हाइपोथिकेशन प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • 'दस्तावेज जमा करें' पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन जमा हो जाएगा।
  • सफलतापूर्वक जमा होने पर, आपको एक पुष्टि संदेश प्राप्त होगा।
  • कुछ दिनों के बाद, आपको एक नया RC मिलेगा जिसमें हाइपोथिकेशन हटा दिया जाएगा।

2. ऑफलाइन प्रक्रिया

आवेदन पत्र भरें

आप आवेदन पत्र आरटीओ वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म में सभी जानकारी भरें और इस पर सिग्नेचर करें।

cancel my hypothecation online How to get original RC after loan completion

शुल्क का भुगतान करें

बंधक हटाने के लिए आपको शुल्क देना होगा। शुल्क राशि आपके आरटीओ के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: बैंक से लोन लेते समय इन चार बातों का रखें ध्यान

दस्तावेज जमा करें

सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ भरा हुआ आवेदन पत्र आरटीओ जमा करें।

वेरिफिकेशन और नया आरसी जारी करना

आरटीओ आपके दस्तावेजों का सत्यापन करेगा। अगर सब कुछ ठीक है, तो आरटीओ बिना बंधक वाली स्थिति के एक नया पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) जारी करेगा और उसमें आपका नाम मालिक के रूप में दर्ज करेगा।

iframe width= height= data-src=httpswww.youtube.comembedGmHFEPbIosi= IBRanhaLGaj title=YouTube video player frameborder= allow=accelerometer; autoplay; clipboard write; encrypted media; gyroscope; picture in

बीमा कंपनी को सूचित करें

आपको अपनी बीमा कंपनी से संपर्क करना चाहिए और उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की एक प्रति जमा करनी चाहिए। एनओसी में यह उल्लेख होता है कि लोन पर कोई बकाया राशि नहीं है और यह आमतौर पर तीन महीने के लिए वैध होता है।

इसे भी पढ़ें: अगर नहीं भर पा रहे हैं होम लोन की ईएमआई तो इन तरीकों को अपनाएं

लिखित पुष्टि प्राप्त करें

आपको सभी पक्षों से लिखित पुष्टि मिलनी चाहिए कि बंधक हटाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अगर आपको प्रक्रिया में कोई कठिनाई आती है, तो आप सहायता के लिए RTO या सारथी परिवहन पोर्टल हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं।

इस तरह, आप घर बैठे आसानी से हाइपोथेकेशन टर्मिनेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, जिससे भविष्य में गाड़ी की बिक्री, बीमा और बीमा क्लेम में कोई समस्या नहीं होगी।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।