कार खरीदने का बना रही हैं मन,जान लीजिए बेस और टॉप मॉडल में अंतर

Base Model VS Top Model Car: अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रही हैं, तो यह जानना बहुत जरूरी है कि बेस और टॉप मॉडल में क्या अंतर होते हैं। इससे न केवल आप एक बेहतर गाड़ी अपने घर ला सकती हैं बल्कि टॉप और बेस मॉडल की गाड़ियां एक दूसरे से कीमत में महंगी और सस्ती क्यों होती है, ये भी समझ सकती हैं।
What is the difference between a base model and a top model car

Basic And Top Model Car Variant: भारत में ऑटोमोबाइल का बाजार साल दर साल बढ़ रहा है और बाजार में उपलब्ध कार मॉडलोकी संख्या बहुत बड़ी है और यह इकॉनमी से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक अलग-अलग है। भारत में कार खरीदते समय यह निर्णय लेना कि कौन सा वेरिएंट लेना है, यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है जो कार खरीदने वाले कस्टमर करते हैं। कार कंपनी के पास एक से बढ़कर एक मॉडल होते हैं, जो अपनी पावर, वर्किंग, कीमतों में एक-दूसरे से भिन्न होते हैं। अगर आप कार खरीदने का मन बना रही हैं, तो एक महत्वपूर्ण निर्णय बेस मॉडल और टॉप मॉडल के बीच चयन करना है। दोनों मॉडल्स में कुछ महत्वपूर्ण अंतर होते हैं, जो आपके फैसले पर असर डाल सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि बेस मॉडल और टॉप मॉडल में क्या अंतर है।

इंजन और डिसप्ले

आमतौर पर बेस मॉडल वाली गाड़ियों में कम पावर का इंजन और सरल परफॉर्मेंस होती है। वहीं टॉप मॉडल में अक्सर ज्यादा पावरफुल इंजन होता है, जिससे इसे चलाने और डिसप्ले बेहतर होता है।

एक्सटीरियर फीचर्स

car variants in India

अगली खास बात की बात करें तो बेस मॉडल वाली गाड़ियों में साधारण डिजाइन और कम आकर्षक बाहरी फीचर्स होते हैं, जैसे हल्के पहिये, साधारण ग्रिल, और मैन्युअल साइड मोल्डिंग, वहीं टॉप मॉडल में आकर्षक एक्सटीरियर्स होते हैं, जैसे एलॉय व्हील्स, क्रोम फिनिश, सेंसिटिव रियर वाइपर और ज्यादा स्टाइलिश ग्रिल शामिल होते हैं।

इसे भी पढ़ें-UPSKILL: कार में हमेशा फॉलो करने चाहिए ये एटिकेट्स

इंटीरियर और कंफर्टेबल

अगर बात करें इंटीरियर्स और कंफर्टेबल जोन की तो बेस मॉडल वाली कार में साधारण इंटीरियर्स होते हैं, जैसे कपड़े की सीट्स और मैन्युअल एयर कंडीशनिंग होते हैं। इसके अलावा टॉप मॉडल वाली गाड़ियों में बेहतर इंटीरियर जैसे लेदर सीट्स, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग और ज्यादा आरामदायक फीचर्स शामिल होते हैं।

इंफोटेनमेंट और टेक्नोलॉजी

इंफोटेनमेंट और टेक्नोलॉजी के मामले में बेस मॉडल वाली कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे म्यूजिक सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी बेहद ही सिंपल होते हैं। इसके अलावा टॉप मॉडल में कस्टमर को एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच स्क्रीन, नेविगेशन और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स होते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

safety features in top and basic cars

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो जैसा कि नाम से क्लियर होता है कि बेस मॉडल यानी इसमें कम सुरक्षा फीचर्स जैसे दो एयरबैग और मैन्युअल ब्रेकिंग सिस्टम होते हैं। वहीं अगर आप टॉप मॉडल की कार लेते हैं, तो इसमें ज्यादा सुरक्षा फीचर्स जैसे ज्यादा एयरबैग, एबीएस (ABS), ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और रिवर्स कैमरा दिए जाते हैं।

कीमत में अंतर

बेस मॉडल वाली कार सस्ती होती है क्योंकि इसमें फीचर्स और प्रीमियम तत्व कम होते हैं। वहीं टॉप मॉडल वाली गाड़ियां महंगी होती हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ज्यादा हाई फीचर्स, इंजन और लक्जरी एलिमेंट होते हैं।

इसे भी पढ़ें-क्यों होता है गाड़ियों का साइलेंसर इतना महंगा? जानें इसकी वजह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP