क्यों होता है गाड़ियों का साइलेंसर इतना महंगा? जानें इसकी वजह

Why Vehicles Silencer Costly: अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि गाड़ी का साइलेंसर काफी महंगा आता है, लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं। आखिर क्या है गाड़ियों के साइलेंसर महंगे होने का कारण। अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।  
bike silencer cost

हर तरह की गाड़ी में आपने साइलेंसर जरुर लगा देखा होगा। फिर चाहे वो दोपहिया वाहन हो या फिर चारपहिया। यह देखने में काफी हार्ड और हैवी लगते हैं। जब गाड़ी चलती है तो यह काफी गर्म भी होने लगते हैं। ऐसे में साइलेंसर से दूर रहने की सलाह भी दी जाती है, क्यूंकि गाड़ी बंद के काफी देर बाद तक यह हीट रहते हैं। ऐसे में इनसे आपके जलने का खतरा रहता है। अधिकतर लोगों को यही पता होता है कि साइलेंसर को गाड़ी में लगाने का मतलब शोर कम करना होता है, लेकिन इसके अलावा भी कई वजहें होती हैं।

आपने अक्सर लोगों को यह भी कहते सुना होगा कि साइलेंसर काफी महंगा आता है। ऐसे में चोरी करने के लिए चोर भी इन्हीं को ज्यादातर निशाना बनाते हैं। जिसकी वजह से इसको बनाने में लगा कीमती सामान होना होता है। साइलेंसर को कई प्रकार की महंगी धातुओं से तैयार किया जाता है। जिनकी कीमत सोने के दाम से भी ज्यादा होती है। ऐसे में साइलेंसर आवाज कम करने के साथ इंजन के परफॉर्मेंस को और ज्यादा अच्छा बनाने में भी मदद करता है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में साइलेंसर के महंगे होने की वजह विस्तार से बताने जा रहे हैं।

जानें साइलेंसर के महंगे होने की वजह

bike cylencer

साइलेंसर बनाने के लिए प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम, स्टील और टाइटेनियम जैसी महंगी धातुओं का उपयोग किया जाता है। इससे उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलती है। वहीं साइलेंसर के अंदर एक कैटलिटिक कन्वर्टर लगा होता है। जिसके अंदर ये सभी सभी धातु मौजूद रहती हैं, जो कि जहरीली गैसों को हानिकारक गैसों को परिवर्तित करने में मदद करते हैं।

vehnicles cylencer price

इसके साथ ही साइलेंसर की डिजाइनिंग और तकनीक भी इसकी कीमत को प्रभावित करती है। यानि साइलेंसर के कठिन डिजाइन और इसमें इस्तेमाल होने वाली खास तकनीकी में काफी ज्यादा खर्चा आ जाता है। ऐसे में इनकी कीमत बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें: क्या आपकी बाइक चलते-चलते या स्टार्ट करने के साथ हो जाती है बंद? जानें कैसे पाएं इससे छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP