हर तरह की गाड़ी में आपने साइलेंसर जरुर लगा देखा होगा। फिर चाहे वो दोपहिया वाहन हो या फिर चारपहिया। यह देखने में काफी हार्ड और हैवी लगते हैं। जब गाड़ी चलती है तो यह काफी गर्म भी होने लगते हैं। ऐसे में साइलेंसर से दूर रहने की सलाह भी दी जाती है, क्यूंकि गाड़ी बंद के काफी देर बाद तक यह हीट रहते हैं। ऐसे में इनसे आपके जलने का खतरा रहता है। अधिकतर लोगों को यही पता होता है कि साइलेंसर को गाड़ी में लगाने का मतलब शोर कम करना होता है, लेकिन इसके अलावा भी कई वजहें होती हैं।
आपने अक्सर लोगों को यह भी कहते सुना होगा कि साइलेंसर काफी महंगा आता है। ऐसे में चोरी करने के लिए चोर भी इन्हीं को ज्यादातर निशाना बनाते हैं। जिसकी वजह से इसको बनाने में लगा कीमती सामान होना होता है। साइलेंसर को कई प्रकार की महंगी धातुओं से तैयार किया जाता है। जिनकी कीमत सोने के दाम से भी ज्यादा होती है। ऐसे में साइलेंसर आवाज कम करने के साथ इंजन के परफॉर्मेंस को और ज्यादा अच्छा बनाने में भी मदद करता है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में साइलेंसर के महंगे होने की वजह विस्तार से बताने जा रहे हैं।
साइलेंसर बनाने के लिए प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम, स्टील और टाइटेनियम जैसी महंगी धातुओं का उपयोग किया जाता है। इससे उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलती है। वहीं साइलेंसर के अंदर एक कैटलिटिक कन्वर्टर लगा होता है। जिसके अंदर ये सभी सभी धातु मौजूद रहती हैं, जो कि जहरीली गैसों को हानिकारक गैसों को परिवर्तित करने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें: बाइक से आने वाली टिक-टिक की आवाज कोई खराबी का संकेत है या नॉर्मल है यह बात?
इसके साथ ही साइलेंसर की डिजाइनिंग और तकनीक भी इसकी कीमत को प्रभावित करती है। यानि साइलेंसर के कठिन डिजाइन और इसमें इस्तेमाल होने वाली खास तकनीकी में काफी ज्यादा खर्चा आ जाता है। ऐसे में इनकी कीमत बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें: क्या आपकी बाइक चलते-चलते या स्टार्ट करने के साथ हो जाती है बंद? जानें कैसे पाएं इससे छुटकारा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।