ट्रैफिक से जल्दी निकलना हो या फिर दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना हो बाइक इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन, कभी अपने ध्यान दिया हैं कि कई किलोमीटर का सफर करने के बाद जब बाइक को रोककर बंद करते हैं तो, टिक-टिक की आवाज आती है। ये आवाज काफी समय तक रहती है जिसके बाद आप देखने लग जाते हैं कि ये आवाज कहां से आ रही है और जब इस बात का पता नहीं चल पात तो आप इसे इगनोर करके आगे बढ़ जाते हैं। ये टिक-टिक की आवाज क्यों होती है ये आवाज खराबी का संकेत है या नॉर्मल है। इस आर्टिकल में हम आपको इस टिक-टिक की आवाज के पीछे का कारण क्या है इस बात की जानकारी देंगे।
अगर बाइक चलाने के दौरान ये आवाज आती हैं या बाइक स्टार्ट करने के दौरान ऐसी आवाज सुनाई देती है तो ये नार्मल बात नहीं है। ये इंजन या बाइक साइलेंसर में खराबी होने की वजह हो सकता है।
इसी के साथ चेन के लूज और चेन ड्राइव के सूखने पर ऐसी आवाज आना खतरे की घंटी हो सकती है।
ये आवाज आना इंजन ऑइल के कम होने साथ ही इग्निशन सिस्टम के कुछ गड़बड़ी का भी संकेत हो सकता है।
इन स्थिति में आप मैकेनिक से अपनी बाइक चेक करवाएं।
इसे भी पढ़ें- क्या आपकी बाइक चलते-चलते या स्टार्ट करने के साथ हो जाती है बंद? जानें कैसे पाएं इससे छुटकारा
बाइक को खड़ा करने के बाद जब इंजन गर्म होकर ठंडा होता है तब ऐसी आवाज का आना खास वजह है। ये आवाज मेटल के सिकुड़ने के कारण आती हैं जो नॉर्मल बात है। इसी के साथ साइलेंसर के ठंडा होने पर ऐसी आवाज आती है जो कि सामान्य बात है।
अगर यह सिर्फ इंजन ठंडा होने के बाद कुछ मिनटों तक आती है तो यह चिंता की बात नहीं है।
इसे भी पढ़ें- बारिश के बाद कार और मोटरसाइकिल की कैसे करें सफाई? इन टिप्स से निकल जाएगा सारा पानी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।